return to news
  1. Q2 Results 13 Nov: 100 से ज्यादा कंपनियां आज खोलेंगी अपने पत्ते, टाटा मोटर्स, मुथूट फाइनेंस और पेज इंडस्ट्रीज जैसे शेयर लिस्ट में शामिल

मार्केट न्यूज़

Q2 Results 13 Nov: 100 से ज्यादा कंपनियां आज खोलेंगी अपने पत्ते, टाटा मोटर्स, मुथूट फाइनेंस और पेज इंडस्ट्रीज जैसे शेयर लिस्ट में शामिल

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 13, 2025, 08:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q2 Results 13 Nov: गुरुवार को बाजार की नजर पूरी तरह तिमाही नतीजों पर है। टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकोर्प जैसे ओटो दिग्गज, साथ ही वोल्टास, पेज इंडस्ट्रीज और जुबिलेंट फूडवर्क्स जैसी कंपनियां अपना Q2 रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।

q2-results-today-13-nov-2025-tvs-

इन कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी बाजार की नजर।

Q2 Results 13 Nov: आज यानी 13 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजों का सीजन पूरे जोर पर है। आज बाजार में 100 से भी ज्यादा कंपनियां अपनी सितंबर तिमाही की कमाई के आंकड़े पेश करने वाली हैं। इन नतीजों का सीधा असर न सिर्फ इन कंपनियों के शेयरों पर, बल्कि पूरे बाजार की चाल पर भी देखने को मिलेगा। यह हफ्ता नतीजों के लिहाज से काफी अहम रहा है। बुधवार को ही टाटा स्टील ने अपने शानदार नतीजे पेश किए थे, जिसने बाजार का सेंटिमेंट मजबूत किया था।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

टाटा स्टील ने दी थी शानदार शुरुआत

बुधवार को टाटा स्टील ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजों की घोषणा की थी। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में कई गुना का उछाल देखने को मिला। कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा 3,183.09 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 758.84 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय भी एक साल पहले के 54,503.30 करोड़ रुपये के मुकाबले 8% से अधिक बढ़कर 59,052.84 करोड़ रुपये हो गई। इन मजबूत नतीजों ने बाजार के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार किया है।

आज ऑटो सेक्टर पर रहेगी खास नजर

आज आने वाले नतीजों में निवेशकों की सबसे बड़ी नजर ओटोमोबाइल सेक्टर पर टिकी होगी। कमर्शियल वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड आज अपने नतीजे पेश करेगी। इसके साथ ही, रॉयल एनफील्ड की पेरेंट कंपनी आयशर मोटर्स और टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकोर्प भी अपनी कमाई के आंकड़े जारी करेंगे।

ऑटो सेक्टर से ही जुड़ी कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल और टायर निर्माता अपोलो टायर्स के नतीजे भी आज ही आने हैं। इन कंपनियों के प्रदर्शन से ऑटो सेक्टर की डिमांड और मुनाफे की स्थिति साफ होगी।

कंज्यूमर और फार्मा सेक्टर भी फोकस में

ऑटो के अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां भी आज अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी। इनमें कंज्यूमर अप्लायंस मेकर एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया, एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनी वोल्टास और होम अप्लायंस कंपनी यूरेका फोर्ब्स शामिल हैं। साथ ही, डोमिनोज पिज्जा ऑपरेटर जुबिलेंट फूडवर्क्स और इनरवियर बनाने वाली प्रमुख कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के नतीजों पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। फार्मा सेक्टर से अल्केम लेबोरेटरीज, इप्का लेबोरेटरीज, बायोकॉन जैसी कंपनी कोनकोर्ड बायोटेक और ग्रेन्यूल्स इंडिया के नतीजे भी आज ही घोषित होंगे।

इन अहम कंपनियों पर भी रहेगी नजर

आज के नतीजों की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें गोल्ड लोन एनबीएफसी मुथूट फाइनेंस, एयरपोर्ट ऑपरेटर जीएमआर एयरपोर्ट्स, हाइपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट और रक्षा उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक्स भी शामिल हैं।

इनके अलावा, जनरल इंश्योरेंस फर्म न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, लक्जरी होटल डेवलपर वेंटिव हॉस्पिटैलिटी, रेल बनाने वाली कंपनी टिटागढ़ रेल सिस्टम्स, आईटी कंपनी सोनाटा सोफ्टवेयर, जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी रिलैक्सो फुटवियर्स और डिफेंस से जुड़ी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलोजीस जैसी कई अन्य कंपनियां भी 13 नवंबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। इन सभी नतीजों से बाजार में दिन भर भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख