मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड October 29, 2025, 09:08 IST
सारांश
बुधवार को दलाल स्ट्रीट पर भारी हलचल रहेगी। इंफ्रा, एनर्जी, FMCG और PSU सेक्टर के दिग्गज जैसे L&T, कोल इंडिया, वरुण बेवरेजेज और HPCL आज अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगे। निवेशक इन नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शेयर सूची

आज इन बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर टिकी है निवेशकों की निगाहें।
आज भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अहम दिन है। आज दलाल स्ट्रीट पर दूसरी तिमाही (Q2 FY25) के नतीजों का मेला लगने वाला है। एक-दो नहीं, बल्कि कई दिग्गज कंपनियां आज अपने जुलाई से सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेंगी। इन कंपनियों में इंफ्रास्ट्रक्चर के बादशाह लार्सन एंड टुब्रो (L&T) से लेकर सरकारी महारत्न कंपनी कोल इंडिया और BHEL तक शामिल हैं। इन नतीजों पर निवेशकों, एनालिस्ट और पूरे बाजार की निगाहें टिकी रहेंगी, क्योंकि इससे न केवल इन शेयरों की दिशा तय होगी, बल्कि देश की आर्थिक रिकवरी का भी संकेत मिलेगा।
आज के नतीजों में सबसे बड़ा नाम लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का है। इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी से बाजार को मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। निवेशक यह देखेंगे कि कंपनी की ऑर्डर बुक कैसी रही है और मैनेजमेंट भविष्य को लेकर क्या कमेंट्री देता है। इसके अलावा, कैपिटल गुड्स सेक्टर से दो और बड़ी सरकारी कंपनियां- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) और सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power) भी आज अपने नतीजे पेश करेंगी। BHEL के प्रदर्शन पर खास नजर होगी, क्योंकि कंपनी पिछले कुछ समय से अपने ऑपरेशन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।
आज का दिन एनर्जी और PSU सेक्टर के लिए भी बहुत बड़ा है। दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया (Coal India) आज अपने नतीजे घोषित करेगी। कोयले की कीमतों और उत्पादन के आंकड़ों का असर इसके मुनाफे पर साफ दिखेगा। इसके साथ ही, ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के नतीजों पर भी सबकी नजर होगी। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर HPCL के मार्जिन पर कैसा रहा, यह देखना दिलचस्प होगा। पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (GSPL) भी आज अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी, जिससे गैस सेक्टर का हाल पता चलेगा।
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की बढ़ती दिलचस्पी के बीच, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) के नतीजे भी आज ही आ रहे हैं। यह NTPC की सब्सिडियरी कंपनी है और निवेशक इसके फ्यूचर प्लान और मुनाफे को लेकर उत्सुक रहेंगे। वहीं, FMCG सेक्टर से वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) अपने नतीजे पेश करेगी। वरुण बेवरेजेज, पेप्सिको की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलर है। बाजार यह देखेगा कि त्योहारी सीजन से ठीक पहले कंपनी की बिक्री कैसी रही है और महंगाई का मार्जिन पर कितना असर पड़ा है।
इन बड़े नामों के अलावा भी कई अन्य कंपनियां हैं जो आज अपने नतीजे पेश करेंगी। इनमें जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (GMR Airports Infrastructure), जो देश के बड़े एयरपोर्ट्स का संचालन करती है, भी शामिल है। साथ ही आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC), सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings), रिलैक्सो फुटवियर्स (Relaxo Footwears) और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) जैसी कंपनियां भी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी। इन मिले-जुले सेक्टरों के नतीजे बाजार को एक नई दिशा दे सकते हैं। एनालिस्ट्स का मानना है कि आज इन सभी शेयरों में नतीजों के आधार पर भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।