return to news
  1. आज आएंगे 11 कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में HUL, Colgate और Laurus Labs जैसे बड़े नाम, नोट कर लें पूरी डीटेल

मार्केट न्यूज़

आज आएंगे 11 कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में HUL, Colgate और Laurus Labs जैसे बड़े नाम, नोट कर लें पूरी डीटेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 23, 2025, 08:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज यानी 23 अक्टूबर को HUL, कोलगेट और लॉरस लैब्स समेत 11 कंपनियां अपने Q2 नतीजे जारी करेंगी। निवेशकों की नजर HUL की वॉल्यूम ग्रोथ और ग्रामीण मांग पर टिकी है। कोलगेट के नतीजों में भी सुस्ती के आसार हैं, जबकि फार्मा कंपनी लॉरस लैब्स पर दबाव दिख सकता है।

शेयर सूची

q2-results-diwali-next-week-2025-earnings

आज HUL और कोलगेट समेत कई बड़ी कंपनियों के Q2 नतीजों का ऐलान होगा।

आज भारतीय शेयर बाजार के लिए नतीजों के लिहाज से एक बड़ा दिन है। दलाल स्ट्रीट की निगाहें आज जारी होने वाले दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजों पर टिकी रहेंगी। आज हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), कोलगेट-पामोलिव, और लॉरस लैब्स समेत करीब 11 कंपनियां सितंबर तिमाही के अपने वित्तीय परिणाम घोषित करेंगी। इन नतीजों में निवेशकों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी FMCG सेक्टर की दिग्गज HUL में है, क्योंकि इससे देश में ग्रामीण मांग (Rural Demand) की असली तस्वीर साफ होगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

HUL पर टिकी सबकी निगाहें

FMCG सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी HUL के नतीजों का बाजार को बेसब्री से इंतजार है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन मिला-जुला रह सकता है। ग्रामीण बाजारों में मांग अभी भी सुस्त बनी हुई है, जिसका असर कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ (Volume Growth) पर दिख सकता है।

बाजार का अनुमान है कि HUL की वॉल्यूम ग्रोथ 2-3% के निचले स्तर पर रह सकती है। हालांकि, कच्चे माल (जैसे पाम ऑयल) की कीमतों में नरमी आने से कंपनी के मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकता है। कंपनी ने हाल ही में GST दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को देते हुए अपने कई प्रोडक्ट्स के दाम घटाए थे, जिससे रेवेन्यू ग्रोथ सपाट रह सकती है, लेकिन मुनाफे में कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद है। निवेशकों की नजर मैनेजमेंट की कमेंट्री पर होगी कि त्योहारी सीजन कैसा रहा और ग्रामीण मांग में कब तक रिकवरी की उम्मीद है।

टूथपेस्ट बाजार का क्या है हाल?

FMCG सेक्टर की एक और बड़ी कंपनी कोलगेट-पामोलिव (Colgate-Palmolive) भी आज अपने नतीजे पेश करेगी। HUL की तरह ही, कोलगेट को भी ग्रामीण सुस्ती का सामना करना पड़ रहा है। बाजार का अनुमान है कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ मामूली रह सकती है। टूथपेस्ट सेगमेंट में डाबर जैसी कंपनियों से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कोलगेट का प्रदर्शन देखना अहम होगा। HUL की तरह ही, कोलगेट को भी कच्चे माल की घटी कीमतों का फायदा मार्जिन में मिल सकता है।

फार्मा सेक्टर से लॉरस लैब्स पर नजर

फार्मा सेक्टर की कंपनी लॉरस लैब्स (Laurus Labs) के नतीजे आज दबाव में रह सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के API (Active Pharmaceutical Ingredients) सेगमेंट में प्राइसिंग प्रेशर (कीमतों का दबाव) देखने को मिल सकता है, जिससे कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ सकता है। हालांकि, कंपनी के सिंथेसिस (CDMO) बिजनेस से ग्रोथ की उम्मीद है। निवेशकों की नजर इस बात पर होगी कि क्या कंपनी अपने सालाना गाइडेंस में कोई बदलाव करती है या नहीं।

ये कंपनियां भी पेश करेंगी नतीजे

HUL और कोलगेट के अलावा, कई और कंपनियां भी आज अपने Q2 नतीजे जारी करेंगी। इनमें केन फिन होम्स (Can Fin Homes), शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop), जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies), चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (CPCL), और टाटा कॉफी (Tata Coffee) शामिल हैं। रिटेल कंपनी शॉपर्स स्टॉप के नतीजे भी अहम होंगे, क्योंकि इससे त्योहारी सीजन की शुरुआत में ग्राहकों के खर्च करने के मिजाज का पता चलेगा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख