return to news
  1. Q2 Results: 54% उछला Swiggy का रेवेन्यू, Adani Power की घटी कमाई, आज इन कंपनियों ने जारी किए नतीजे

मार्केट न्यूज़

Q2 Results: 54% उछला Swiggy का रेवेन्यू, Adani Power की घटी कमाई, आज इन कंपनियों ने जारी किए नतीजे

विकास तिवारी

8 min read | अपडेटेड October 30, 2025, 16:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q2 Results LIVE: आज 30 अक्टूबर को बाजार की नजर बड़े Q2 नतीजों पर है। आईटीसी, एनटीपीसी, अडानी पावर, स्विगी और सिप्ला जैसी कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही मुनाफे का ऐलान करेंगी। निवेशकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं, क्योंकि ये नतीजे बाजार की चाल तय करेंगे।

q2 update live 30 oct

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

Q2 Results Live Updates: आज भारतीय शेयर बाजार के लिए बहुत बड़ा दिन है। बाजार की नजरें देश की कई दिग्गज कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजों पर टिकी हुई हैं। यह तिमाही जुलाई से सितंबर तक की अवधि के लिए है। आज आईटीसी, एनटीपीसी, अडानी पावर, सिप्ला और स्विगी जैसी बड़ी कंपनियों ने कमाई के अपने आंकड़े पेश किए हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इन कंपनियों ने भी आज जारी किए नतीजे

04:20 PM- स्विगी का घाटा बढ़ा, रेवेन्यू 54% उछला

स्विगी (Swiggy) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का घाटा बढ़ा है, लेकिन रेवेन्यू में जोरदार उछाल आया है। कंपनी का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर (YoY) बढ़कर 1,092 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 626 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू54.4% बढ़कर 5,561 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 3,601 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA घाटा भी 553 करोड़ रुपये से बढ़कर 798 करोड़ रुपये हो गया है। अगर सेगमेंट के हिसाब से देखें तो, क्विक कॉमर्स रेवेन्यू दोगुना होकर 490 करोड़ रुपये से 980 करोड़ रुपये हो गया, जबकि फूड डिलीवरी रेवेन्यू 22% बढ़कर 1,577 करोड़ रुपये से 1,923 करोड़ रुपये हो गया है।

03:50 PM- वेल्सपन कॉर्प का मुनाफा 53% बढ़ा

वेल्सपन कॉर्प (Welspun Corp) ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 53.2% बढ़कर 439 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 287 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी 32.5% की जोरदार बढ़त के साथ 4,373 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 3,301.8 करोड़ रुपये था। कामकाजी मुनाफे (EBITDA) में भी 47.7% का उछाल आया है और यह 400 करोड़ रुपये से बढ़कर 590.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके साथ ही, कंपनी का मार्जिन पिछले साल के 12.1% से सुधरकर 13.5% हो गया है।

03:28 PM- निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC का मुनाफा 4% गिरा

निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी (Nippon Life India AMC) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 4.2% गिरकर 345 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 360 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 15.2% बढ़कर 658 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 571 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने 9 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है।

03:18 PM- जैन इरिगेशन घाटे से मुनाफे में आई, 15.3 करोड़ का नेट प्रॉफिट

जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं और कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट आई है। इस तिमाही में कंपनी को 15.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर (YoY) 20.2% बढ़कर 1,432 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 1,192 करोड़ रुपये था। कंपनी के कामकाजी मुनाफे (EBITDA) में भी शानदार 43.30% की बढ़ोतरी हुई है और यह 134 करोड़ रुपये से बढ़कर 199 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके साथ ही, कंपनी का मार्जिन भी पिछले साल के 11.65% से सुधरकर 13.90% हो गया है।

02:48 PM- हुंडई मोटर इंडिया का मुनाफा बढ़ा

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सालाना आधार पर (YoY) देखें तो, मुनाफा 14.3% बढ़कर 1,572.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1,376 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 1.2% बढ़कर 17,461 करोड़ रुपये और EBITDA 10% बढ़कर 2,429 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मार्जिन में भी अच्छा सुधार दिखा है, जो पिछले साल के 12.80% से बढ़कर 13.91% हो गया है।

02:30 PM- AB Capital की लोन बुक 29% बढ़ी

आदित्य बिड़ला कैपिटल (AB Capital) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी की लोन बुक (Loan Book) सालाना आधार पर (YoY) 29% बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के एएमसी और इंश्योरेंस बिजनेस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी सालाना आधार पर 10% बढ़कर 5.50 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू (Cons Rev) 4% बढ़कर 12,481 करोड़ रुपये रहा, और कंसोलिडेटेड मुनाफा (Cons Profit) 3% बढ़कर 855 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। कंपनी ने बताया है कि पिछले साल की इसी तिमाही (Q2FY25) के मुनाफे में 167 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ (One-time Gain) शामिल था, जिसका असर इस बार के नतीजों पर दिखा है।

02:08 PM- अडानी पावर का Q2 मुनाफा 11% गिरा

अडानी पावर (Adani Power) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 11% गिरकर 2,953 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,332 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 1% बढ़कर 13,457 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 13,339 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA 2% घटकर 5,150 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 5,276 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही, कंपनी का मार्जिन भी पिछले साल के 39.6% से घटकर इस तिमाही में 38.3% रह गया है।

01:37 PM- केनरा बैंक के शेयरों में 3% की तेजी

केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों में वर्तमान में 3.23% की तेजी है। रिजल्ट घोषित होने के बाद इसमें ये तेजी आई है। बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19% बढ़कर ₹4,774 करोड़ हो गया है, हालांकि, लेंडर की शुद्ध ब्याज आय (NII) या कोर इनकम पिछले साल की तुलना में 2% घटकर ₹9,141 करोड़ रह गई है। बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है, क्योंकि ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) पिछली तिमाही के ₹29,518 करोड़ से घटकर ₹27,040 करोड़ हो गया, जबकि नेट एनपीए (Net NPA) ₹6,765.2 करोड़ से घटकर ₹6,113.2 करोड़ रह गया।

01:30 PM- राजरतन वायर का Q2 मुनाफा 8.4% बढ़ा

राजरतन वायर (Rajratan Wire) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 8.4% बढ़कर ₹19 करोड़ से ₹20.6 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 20% बढ़कर ₹245.3 करोड़ से ₹294.2 करोड़ रहा। EBITDA 5.5% बढ़कर ₹38 करोड़ से ₹40 करोड़ हो गया, हालांकि, मार्जिन 15.5% से घटकर 13.6% रह गया।

01:06 PM- सिप्ला का मुनाफा 3.8% बढ़ा

सिप्ला (Cipla) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 3.8% बढ़कर ₹1,303 करोड़ से ₹1,351 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 7.6% बढ़कर ₹7,051 करोड़ से ₹7,589 करोड़ रहा। EBITDA 0.5% की मामूली बढ़त के साथ ₹1,886.1 करोड़ से ₹1,894 करोड़ हो गया, हालांकि, मार्जिन 26.70% से घटकर 25% रह गया।

12:54 PM- केनरा बैंक का मुनाफा 19% बढ़ा

केनरा बैंक (Canara Bank) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 19% बढ़कर ₹4,014 करोड़ से ₹4,774 करोड़ हो गया है। हालांकि, शुद्ध ब्याज आय (NII) 2% गिरकर ₹9,315 करोड़ से ₹9,141 करोड़ रह गई। बैंक की एसेट क्वालिटी में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) सुधार हुआ है, जिसमें ग्रॉस एनपीए 2.69% से घटकर 2.35% और नेट एनपीए 0.63% से घटकर 0.54% रह गया है। तिमाही के लिए प्रोविजन (Provisions) ₹2,354 करोड़ रहे, जो पिछली तिमाही के ₹2,351 करोड़ और पिछले साल की समान तिमाही के ₹2,251.3 करोड़ से थोड़ा अधिक है।

12:31 PM- यूनियन बैंक ने जारी किए नतीजे

यूनियन बैंक (Union Bank) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) ₹4,249 करोड़ रहा। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) ₹8,812 करोड़ रही। हालांकि, सालाना आधार पर (YoY) एनआईआई 2.6% गिरकर ₹9,047 करोड़ से ₹8,812 करोड़ हो गई है।

12:06 PM- नतीजों से पहले हुंडई मोटर के शेयरों में गिरावट

ऑटोमेकर हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के शेयर सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले एनएसई (NSE) पर 0.8% गिरकर ₹2,339 प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहे हैं।

11:38 AM- Q2 नतीजों के बाद Ixigo 20% टूटा

ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जो ट्रैवल सर्विसेज एग्रीगेटर इक्सिगो (Ixigo) की पेरेंट कंपनी है, के शेयरों में गुरुवार, 30 अक्टूबर को 20% की भारी गिरावट आई। यह गिरावट कंपनी द्वारा सितंबर तिमाही के लिए सालाना आधार पर (YoY) EBITDA और नेट लेवल दोनों पर घाटा दर्ज करने के बाद हुई है। हालांकि, इक्सिगो का रेवेन्यू (Revenue) पिछले साल की समान तिमाही के ₹206.4 करोड़ के मुकाबले 37% बढ़कर ₹282.7 करोड़ हो गया। अभी उसमें निचले लेवल से हल्की सी रिकवरी देखी गई है।

11:31 AM- नतीजों से पहले स्विगी के शेयरों में गिरावट

क्यू2 रिजल्ट्स लाइव अपडेट्स के तहत, स्विगी (Swiggy) के शेयर अपनी कमाई की घोषणा से पहले निगेटिव टेरिटरी में कारोबार कर रहे हैं। स्टॉक 0.85% गिरकर ₹415.40 पर आ गया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख