मार्केट न्यूज़

9 min read | अपडेटेड October 27, 2025, 16:39 IST
सारांश
आज बाजार में नतीजों का बड़ा दिन है। इंडियन ऑयल, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, मझगांव डॉक और इंडस टावर्स समेत 40 से ज्यादा कंपनियां Q2 नतीजे पेश करेंगी। निवेशकों की नजर इन कंपनियों के मुनाफे और गाइडेंस पर है।

आज इंडियन ऑयल, अडानी एनर्जी और इंडस टावर्स समेत 40 से ज्यादा कंपनियां अपने Q2 नतीजे जारी करेंगी।
आज जिन बड़े नामों पर फोकस रहेगा, उनमें एनर्जी सेक्टर से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) शामिल हैं। वहीं, डिफेंस सेक्टर से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) और टेलीकॉम इंफ्रा से इंडस टावर्स (Indus Towers) अपने सितंबर तिमाही के आंकड़े पेश करेंगे। कंज्यूमर सेक्टर का हाल बताने के लिए बाटा इंडिया (Bata India) और रेमंड (Raymond) के नतीजे आएंगे, तो वहीं ऑटो सेक्टर से जेके टायर (JK Tyre) और सोना बीएलडब्ल्यू (Sona BLW) पर भी नजरें रहेंगी।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corp) ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में ₹7,610 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (Q2 FY25) में रिपोर्ट किए गए ₹180 करोड़ के मुनाफे की तुलना में एक तेज वृद्धि दर्शाता है। इस बीच, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान फर्म का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर (YoY) 4% बढ़कर ₹2.03 लाख करोड़ हो गया।
जुबिलेंट इनग्रेविया (Jubilant Ingrevia) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 17.8% बढ़कर ₹59 करोड़ से ₹70 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 7.2% बढ़कर ₹1,045.2 करोड़ से ₹1,120.7 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही, EBITDA 8.7% बढ़कर ₹120.5 करोड़ से ₹135.3 करोड़ पर पहुंच गया, और मार्जिन 11.9% (YoY) से सुधरकर 12% हो गया है।
एसआरएफ (SRF) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹388 करोड़ रहा। इसी तरह, रेवेन्यू (Revenue) ₹3,640 करोड़ रहा। EBITDA भी ₹774 करोड़ रहा, और मार्जिन (Margin) 21.3% दर्ज किया गया।
कोफोर्ज ने वित्त वर्ष 2026 (FY26) के लिए अपना गाइडेंस जारी किया है, जिसमें 14% EBIT मार्जिन के साथ मजबूत ग्रोथ का अनुमान जताया गया है। कंपनी ने कहा कि वह $2 बिलियन के रेवेन्यू रन रेट को हासिल करने के बेहद करीब है। इसके साथ ही, कंपनी भविष्य में AI (एआई) या डेटा सेंटर से संबंधित किसी नए विशिष्ट निवेश पर विचार नहीं कर रही है।
टाटा इन्वेस्टमेंट (Tata Investment) ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 16.5% बढ़कर ₹148 करोड़ हो गया है। वहीं कंपनी का PAT 21.6% उछलकर 121.88 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी 8.5% बढ़कर ₹142 करोड़ से ₹154 करोड़ पर पहुंच गया है। EBITDA 8.2% की बढ़त के साथ ₹133 करोड़ से ₹144 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन लगभग सपाट 93.5% (YoY) के मुकाबले 93.3% पर रहा।
सुमितोमो केमिकल (Sumitomo Chem) ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसमें सालाना आधार पर (YoY) मुनाफे में 7.5% की गिरावट आई है। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹192 करोड़ (YoY) से घटकर ₹178 करोड़ रह गया है। रेवेन्यू (Revenue) भी 5.9% गिरकर ₹988.2 करोड़ से ₹930 करोड़ पर आ गया है। इसके अलावा, EBITDA 11% घटकर ₹245 करोड़ से ₹218 करोड़ रह गया, और मार्जिन (Margin) 25% (YoY) से घटकर 23.4% हो गया है।
सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर (YoY) 20% की गिरावट आई है और यह ₹207 करोड़ से घटकर ₹165 करोड़ रह गया है। हालांकि, इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 5% बढ़कर ₹2,273 करोड़ से ₹2,394 करोड़ हो गया है। कंपनी का EBITDA 7% गिरकर ₹320 करोड़ से ₹297 करोड़ पर आ गया, और मार्जिन भी 14.1% से घटकर 12.4% रह गया है। नतीजों के साथ ही, कंपनी ने ₹11 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है।
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Chennai Petroleum Corporation Ltd.) ने सोमवार, 27 अक्टूबर को अपनी सितंबर तिमाही (Q2FY26) की कमाई की घोषणा की है। कंपनी ने पिछली तिमाही में ₹40 करोड़ के घाटे के मुकाबले इस तिमाही में ₹719 करोड़ का शुद्ध मुनाफा (net profit) दर्ज किया है। नतीजों की घोषणा के बाद, कंपनी के शेयर 3% की बढ़त के साथ ₹793.85 पर कारोबार कर रहे हैं। स्टॉक ने दिन के निचले स्तर से 7% की छलांग लगाकर ₹794.85 का इंट्राडे हाई (intraday high) भी छुआ। 2025 में अब तक यह स्टॉक 26% चढ़ चुका है।
एनआरबी बियरिंग्स लिमिटेड (NRB BEARINGS LIMITED) ने ₹2 फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर ₹2.50 के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है, जो कि 125% है। यह अंतरिम डिविडेंड उन सभी सदस्यों को भुगतान किया जाएगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट 31 अक्टूबर, 2025 को रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में दिखाई देंगे। डिविडेंड की घोषणा के 30 दिनों की अवधि के भीतर किया जाएगा।
मोसचिप (Moschip) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर (YoY) 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹10 करोड़ (YoY) से बढ़कर ₹12 करोड़ हो गया है। वहीं, रेवेन्यू 16.7% बढ़कर ₹147 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹126 करोड़ था। EBITDA 4.4% बढ़कर ₹16 करोड़ (YoY) से ₹16.70 करोड़ हो गया है, हालांकि, मार्जिन 12.7% (YoY) से घटकर 11.4% पर आ गया है।
चेन्नई पेट्रो (Chennai Petro) ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने Q2 में ₹719 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछली तिमाही में उसे ₹40 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू भी 10.2% बढ़कर ₹16,326.7 करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही में ₹14,812.2 करोड़ था। इसके अतिरिक्त, EBITDA ₹98.50 करोड़ (QoQ) से बढ़कर ₹1,144 करोड़ हो गया और मार्जिन 0.66% से सुधरकर 7% पर पहुंच गया है।
हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स ने सितंबर 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी की कुल आय ₹2,431.85 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹2,078.72 करोड़ से करीब 17% अधिक है। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹109.54 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल लगभग 70% की बढ़त को दर्शाता है। बेहतर ऑपरेटिंग मार्जिन और कच्चे माल की लागत में स्थिरता ने लाभ को मजबूती दी। इस दौरान कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर (600%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। बोर्ड ने यह भी बताया कि इसकी सहायक कंपनी Milk Mantra Dairy Pvt. Ltd. का विलय प्रस्ताव NCLT अनुमोदन के अधीन है। कुल खर्च ₹2,284.32 करोड़ रहा, जबकि टैक्स के बाद मुनाफा मार्जिन लगभग 4.5% दर्ज किया गया।
विनाइल केमिकल्स (इंडिया) लिमिटेड ने 30 सितंबर, 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए अपने अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर ₹513 लाख से घटकर ₹288 लाख रह गया है। हालांकि, परिचालन से आय (Revenue from operations) पिछले साल की इसी तिमाही के ₹15,034 लाख से मामूली बढ़कर ₹15,189 लाख हो गई है। कंपनी का बेसिक ईपीएस (Basic EPS) भी ₹2.80 (YoY) से घटकर ₹1.58 प्रति शेयर हो गया है।
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी कोफोर्ज ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के लिए शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन विस्तार और पॉजिटिव कैश फ्लो दर्ज किया है। कंपनी ने $462 मिलियन का रेवेन्यू पोस्ट किया, जो कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म्स में तिमाही-दर-तिमाही (Q-o-Q) 5.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और यह मोटे तौर पर अनुमानों के अनुरूप है। इन नतीजों के बाद स्टॉक में 6% की बढ़त देखी गई है। हालांकि अभी वह 4 फीसदी मजबूत होकर कारोबार कर रहा है।
यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग (Unimech Aerospace and Manufacturing) को एक विदेशी ग्राहक से ₹35 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद, एनएसई (NSE) पर कंपनी के शेयरों में 1% की तेजी आई और यह ₹1,047.40 पर पहुंच गया।
दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। एनएसई पर कंपनी का शेयर 2.11% की बढ़त के साथ ₹153.54 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड का बोर्ड 7 नवंबर को सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगा
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।