return to news
  1. Q2 Results Live Updates: Nykaa के मुनाफे में 244% का भारी उछाल, Bajaj Auto समेत कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे जल्द

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Live Updates: Nykaa के मुनाफे में 244% का भारी उछाल, Bajaj Auto समेत कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे जल्द

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 07, 2025, 16:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q2 Results: आज नतीजों का ऐलान करने वाली अन्य कंपनियों में Force Motors, Shyam Metalics & Energy, Neuland Laboratories, Aadhar Housing Finance, JSW Cement, Great Eastern Shipping Company और Finolex Industries भी शामिल हैं।

Q2 Results

आज Power Finance Corporation, Torrent Pharma, UNO Minda जैसी कंपनियां भी तिमाही नतीजे घोषित कर रही हैं।

Q2 Results Live Updates: FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का सिलसिला आज 7 नवंबर को भी जारी है। आज कई छोटी-बड़ी कंपनियों के नतीजे आ रहे हैं। इनमें Bajaj Auto, Divis Lab, Hindalco, Trent, Nykaa, Kalyan Jewellers और NALCO जैसी कई कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा आज Power Finance Corporation, Torrent Pharma, UNO Minda, Petronet LNG, Cholamandalam Financial Holdings, AIA Engineering, Krishna Institute of Medical Sciences और Aegis Logistics जैसी कंपनियां भी नतीजे घोषित कर रही हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज नतीजों का ऐलान करने वाली अन्य कंपनियों में Force Motors, Shyam Metalics & Energy, Neuland Laboratories, Aadhar Housing Finance, JSW Cement, Great Eastern Shipping Company और Finolex Industries भी शामिल हैं।

04:22 PM: Nykaa के मुनाफे में 244% का भारी उछाल

Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 244% बढ़कर ₹34 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी ने 10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना 25.1 फीसदी बढ़कर ₹2346 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में यह ₹1875 करोड़ था।

04:00 PM: Bira Corporation को ₹90 करोड़ का मुनाफा

Bira Corporation को सितंबर तिमाही में ₹90.48 करोड़ का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹25.19 करोड़ का घाटा हुआ था। इसका रेवेन्यू ₹1952.56 करोड़ से बढ़कर ₹2206.53 करोड़ हो गया।

03:55 PM: Cholamandalam Financial का PAT 4.6% बढ़ा

चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 4.63% बढ़कर ₹549.92 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹525.54 करोड़ था।

12:20 PM: UNO Minda का नेट प्रॉफिट 24% उछला

UNO Minda ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़कर 303.99 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवेन्यू भी 13.41 फीसदी बढ़कर 4,814.03 करोड़ रुपये हो गया है।

12:44 PM: Pine Labs का बिजनेस

Pine Labs की स्थापना 1998 में हुई थी। यह एक भारतीय कंपनी है जो दुकानदारों और बिज़नेस को डिजिटल पेमेंट की सुविधा देती है। Pine Labs पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) मशीनें, पेमेंट प्रोसेसिंग और दुकानदारों को लोन जैसी सेवाएँ प्रदान करती है। इसकी मदद से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यवसाय तक सभी आसानी से डिजिटल भुगतान ले सकते हैं और अपने व्यापार को बेहतर तरीके से चला सकते हैं।

12:30 PM: KPI Green Energy का मुनाफा 67% बढ़ा

KPI Green Energy ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट एक साल पहले की तुलना में 67% बढ़कर ₹116.64 करोड़ हो गया। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹69.83 करोड़ था।

12:27 PM: Muthoot Finance 13 नवंबर को अपनी आय घोषित करेगा

मुथूट फाइनेंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 13 नवंबर को होगी जिसमें सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अर्निंग्स की घोषणा की जाएगी।

12:23 PM: Trent के शेयरों में मामूली बढ़त

सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले Zudio ऑपरेटर Trent के शेयर NSE पर 0.15% की बढ़त के साथ ₹4686.10 पर कारोबार कर रहे हैं।

12:21 PM: आय से पहले Bajaj Auto के शेयरों में गिरावट

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो के शेयर सितंबर तिमाही की आय की घोषणा से पहले 0.88% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस समय यह स्टॉक 8,650 रुपये के भाव पर है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख