return to news
  1. Q2 Results Highlights (October 23): Colgate-Palmolive का PAT 17% लुढ़का, HUL समेत इन कंपनियों के नतीजे भी घोषित

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Highlights (October 23): Colgate-Palmolive का PAT 17% लुढ़का, HUL समेत इन कंपनियों के नतीजे भी घोषित

Upstox

4 min read | अपडेटेड October 23, 2025, 18:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज सितंबर तिमाही के कमाई के आंकड़े जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Tata Teleservices (Maharashtra), Sagar Cements, PTC India Financial Services, Fabtech Technologies, Andhra Cement, South India Paper Mills और Jumbo Bags भी शामिल हैं।

Q2 Results Live

Q2 Results Live Updates: आज Laurus Labs और Vardhman Textiles भी नतीजे जारी कर रही हैं।

Q2 results Live Updates: वित्त वर्ष 2026 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का सिलसिला जारी है। आज 23 अक्टूबर को 11 से अधिक कंपनियों का दूसरी तिमाही का रिपोर्ट कार्ड आ रहा है। इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) से लेकर टूथपेस्ट कंपनी Colgate Palmolive (India) तक दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा, Laurus Labs और Vardhman Textiles भी नतीजों के ऐलान कर रही हैं। यहां हमने इन कंपनियों के नतीजों की पूरी जानकारी दी है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज सितंबर तिमाही के कमाई के आंकड़े जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Tata Teleservices (Maharashtra), Sagar Cements, PTC India Financial Services, Fabtech Technologies, Andhra Cement, South India Paper Mills और Jumbo Bags भी शामिल हैं। यहां हमने आज के तिमाही नतीजों की पूरी जानकारी दी है।

03:55 PM: Colgate-Palmolive का PAT 17% लुढ़का

Colgate-Palmolive का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 17% घटकर ₹327.51 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹395.05 करोड़ था। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹24 प्रति इक्विटी शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 अक्टूबर है।

03:48 PM: Laurus Labs का मुनाफा कई गुना बढ़ा

दवा कंपनी Laurus Labs ने सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 882.71% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की। यह एक साल पहले की सितंबर तिमाही में ₹19.84 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹194.97 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का रेवेन्यू 35.12% बढ़कर ₹1653.47 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹1223.7 करोड़ था।

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹2 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹0.80 के अंतरिम डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 31 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है। डिविडेंड का भुगतान 12 नवंबर 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।

12:50 PM: Vardhman Textiles का मुनाफा 5% लुढ़का

Vardhman Textiles का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5 फीसदी घटकर 187 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 197 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 1% घटकर 2,480 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 2,502 करोड़ रुपये था। एबिटा 6% बढ़कर 334 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 315 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, मार्जिन 12.59% से घटकर 13.47% रहा।

11:20 PM: Hindustan Unilever का मुनाफा 4% उछला

Hindustan Unilever ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की सितंबर तिमाही में ₹2,685 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना 3.62% की वृद्धि है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में उसे ₹2,591 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का रेवेन्यू सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 2.1% बढ़कर ₹16,034 करोड़ हो गया। एक साल पहले यह ₹15,703 करोड़ था। कंपनी ने ₹19 का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है।

11:11 PM: EPack Prefab में 18% की जबरदस्त रैली

EPack Prefab Technologies के शेयर 23 अक्टूबर को NSE पर 18% बढ़कर ₹238.86 पर पहुंच गए। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद यह तेजी दिख रही है। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 104.3% बढ़कर ₹29.46 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹14.42 करोड़ था।

11:09 PM: Vardhman Textiles के शेयर 10% उछले

आय से पहले कपड़ा कंपनी Vardhman Textiles के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 10% बढ़कर ₹449.45 प्रति शेयर पर पहुंच गए।

11:06 PM: सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले HUL के शेयरों में तेजी

आज गुरुवार, 23 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर NSE पर 1.64% बढ़कर ₹2,635 प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख