मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड July 16, 2025, 08:46 IST
सारांश
आज ICICI Prudential Life Insurance Company, Network 18 Media & Investments, Just Dial, Swaraj Engines, Hathway Cable and Datacom, Geojit Financial Services, GM Breweries, Plastiblends India और Nureca भी नतीजों के ऐलान के लिए तैयार हैं।
Q1 Results: आज 15 जुलाई को कई छोटी-बड़ी कंपनियां अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेंगी।
आज नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में HDFC Life Insurance, ICICI Lombard General Insurance Company, HDB Financial Services, Bank of Maharashtra, AWL Agri Business और Himadri Speciality Chemical जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।
इसके अलावा, ICICI Prudential Life Insurance Company, Network 18 Media & Investments, Just Dial, Swaraj Engines, Hathway Cable and Datacom, Geojit Financial Services, GM Breweries, Plastiblends India और Nureca भी नतीजों के ऐलान के लिए तैयार हैं।
ICICI Lombard General Insurance Company ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का PAT पहली तिमाही में 28.7 फीसदी बढ़कर 747 करोड़ रुपयो हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 580 करोड़ रुपये था।
कंपनी की टोटल इनकम 13.7 फीसदी बढ़कर 6,083 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह 5352 करोड़ रुपये थी। 30 जून, 2025 को सॉल्वेंसी रेशियो 2.70x था, जबकि 31 मार्च, 2025 को यह 2.69x था, जो मिनिमम रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट 1.50x से अधिक है।
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने आज 15 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट दो फीसदी से ज्यादा घटकर 568 करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 582 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार नतीजे घोषित किए हैं। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का रेवेन्यू जून तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 4,465 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में इसने 3,884 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। कंपनी ने तिमाही में 12.72 फीसदी का नेट प्रॉफिट मार्जिन दर्ज किया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में दर्ज 14.98 फीसदी से कम है।
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 18 फीसदी बढ़कर ₹2092 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,768 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 7.6% की तुलना में 7.7% रहा। कंपनी का AUM भी सालाना आधार पर 14.7 फीसदी बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 95,642 करोड़ रुपये था।
HDFC Life Insurance Company का मुनाफा जून तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 546 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 478 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम भी 15.64 फीसदी बढ़कर 14466 करोड़ रुपये हो गया। FY25 की पहली तिमाही में यह 12509 करोड़ रुपये था।
वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस 12.7 फीसदी बढ़कर 809 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 718 करोड़ रुपये था। VNB मार्जिन 26.53 फीसदी से बढ़कर 25.08 फीसदी हो गया।
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का लाभ 302.08 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 225.40 करोड़ रुपये से 34.02 प्रतिशत अधिक है। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB), जो भविष्य के मुनाफे का वर्तमान मूल्य बताता है, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 24.5 प्रतिशत के वीएनबी मार्जिन के साथ 457 करोड़ रुपये रहा।
G M Breweries ने भी तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 26 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 25 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 6.8 फीसदी बढ़कर 162.80 करोड़ रुपये हो गया। Q1FY25 में यह 152.40 करोड़ रुपये था।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग सब्सिडियरी स्वराज इंजन्स लिमिटेड ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में स्वराज इंजन्स का नेट प्रॉफिट 15.7% बढ़कर ₹50 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने ₹43.2 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
तिमाही के दौरान रेवेन्यू भी सालाना आधार पर बढ़कर ₹484 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष ₹418 करोड़ था। इसका EBITDA ₹67 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹58.3 करोड़ के आंकड़े से 15% अधिक है। इस अवधि के लिए EBITDA मार्जिन एक साल पहले की तिमाही के 13.94% से बढ़कर 13.84% पर स्थिर रहा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।