return to news
  1. Q1FY26 Corporate Actions: HDFC Bank समेत कई कंपनियों ने किया डिविडेंड, बोनस का ऐलान, जून तिमाही का पूरा लेखा-जोखा

मार्केट न्यूज़

Q1FY26 Corporate Actions: HDFC Bank समेत कई कंपनियों ने किया डिविडेंड, बोनस का ऐलान, जून तिमाही का पूरा लेखा-जोखा

Upstox

4 min read | अपडेटेड August 12, 2025, 11:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDFC Bank ने Q1 नतीजों के साथ निवेशकों को दो तोहफे दिए – ₹5 प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड और पहली बार 1:1 बोनस शेयर। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 थी और पेमेंट 11 अगस्त को किया गया। बैंक को उम्मीद है कि FY27 में लोन ग्रोथ सिस्टम एवरेज या उससे ज्यादा रहेगी।

Dividend Stocks

Dividend Stocks: एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनियों ने एक और तिमाही में कमजोर आय दर्ज की।

Corporate Actions: FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का सीजन कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा। इस बार अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनियों ने एक और तिमाही में कमजोर आय दर्ज की। इस दौरान निफ्टी50 कंपनियों में से 38 की एवरेज प्रॉफिट ग्रोथ सिंगल डिजिट में रही।

RBI की ओर से रेपो रेट में भारी कटौती का असर बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों पर दिखा और उनके मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका और ग्लोबल मार्केट्स में आईटी सर्विसेज की सुस्त मांग के चलते आईटी सेक्टर की अर्निंग पर असर पड़ रहा है। हालांकि, सुस्त आय के बावजूद कुछ पॉजिटिव पहलू भी रहे, खासकर डोमेस्टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑटो और सीमेंट सेगमेंट में।

Q1FY26 में इन कंपनियों ने किया डिविडेंड, बोनस का ऐलान

तिमाही नतीजों के साथ कई कंपनियों ने कॉर्पोरेट एक्शन की भी घोषणा की है, जिनमें बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड शामिल हैं। यहां कॉर्पोरेट एक्शन की पूरी जानकारी दी गई है।

कंपनीकॉर्पोरेट एक्शनडिटेल
एचडीएफसी बैंकस्पेशल अंतरिम डिविडेंड और बोनस इश्यू₹5 प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड और 1:1 बोनस शेयर
पिडिलाइट इंडस्ट्रीजस्पेशल अंतरिम डिविडेंड और बोनस इश्यू₹10 प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड और 1:1 बोनस इश्यू
पेज इंडस्ट्रीजअंतरिम डिविडेंड₹150 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश
ऑरोबिंदो फार्माअंतरिम डिविडेंड₹4 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश
पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी)अंतरिम डिविडेंड₹3.70 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश
मैनकाइंड फार्माअंतरिम डिविडेंड₹1 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर)अंतरिम डिविडेंड₹1.60 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीटअंतरिम डिविडेंड₹5.80 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
टिप्स म्यूजिक लिमिटेडअंतरिम डिविडेंड₹4 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
डॉ. लाल पैथलैब्सअंतरिम डिविडेंड₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड

HDFC Bank

HDFC Bank ने Q1 नतीजों के साथ निवेशकों को दो तोहफे दिए – ₹5 प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड और पहली बार 1:1 बोनस शेयर। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 थी और पेमेंट 11 अगस्त को किया गया। बैंक को उम्मीद है कि FY27 में लोन ग्रोथ सिस्टम एवरेज या उससे ज्यादा रहेगी।

Pidilite Industries

Pidilite ने अपने फाउंडर की 101वीं जयंती पर ₹10 प्रति शेयर स्पेशल अंतरिम डिविडेंड और 1:1 बोनस शेयर का ऐलान किया। कंपनी 15 साल बाद बोनस शेयर दे रही है। Q1 में कंपनी की आय और मुनाफे के मार्जिन, दोनों में अच्छी बढ़त हुई है।

Page Industries

जॉकी ब्रांड के लिए मशहूर Page Industries ने FY26 का पहला अंतरिम डिविडेंड ₹150 प्रति शेयर घोषित किया। रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त 2025 और पेमेंट 5 सितंबर तक होगा। Q1FY26 में कंपनी की आय 3.1% बढ़कर ₹1,316.6 करोड़ हुई।

Power Finance Corporation (PFC)

PFC ने ₹3.70 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। कंपनी का Q1FY26 में शुद्ध मुनाफा 21% बढ़कर ₹4,502 करोड़ हो गया, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम 26% बढ़कर ₹5,469 करोड़ पहुंची।

Aurobindo Pharma

कंपनी ने ₹4 प्रति शेयर (400% फेस वैल्यू) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। यूरोप और अन्य बाजारों में आय बढ़ी, जबकि अमेरिका में थोड़ी गिरावट रही।

Mankind Pharma

30वीं सालगिरह पर कंपनी ने ₹1 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया। Q1 में रेवेन्यू 25% बढ़ा, जो वॉल्यूम रिकवरी और कुछ खास दवा सेगमेंट में अच्छे प्रदर्शन से संभव हुआ।

  • Container Corporation of India (CONCOR) – ₹1.60 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त 2025।
  • Embassy Office Parks REIT – ₹5.80 प्रति यूनिट डिविडेंड, 6.01% डिविडेंड यील्ड के साथ।
  • Tips Music Limited – ₹4 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड, डिजिटल और नॉन-डिजिटल दोनों सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ।
  • Dr. Lal PathLabs – ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड, मजबूत आय और मुनाफे के साथ।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।