return to news
  1. Q1 Results Highlights (July 31): Maruti Suzuki का रेवेन्यू 8% उछला, Adani Enterprises समेत इन कंपनियों के नतीजे भी जारी

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (July 31): Maruti Suzuki का रेवेन्यू 8% उछला, Adani Enterprises समेत इन कंपनियों के नतीजे भी जारी

Shubham Singh Thakur

6 min read | अपडेटेड August 01, 2025, 10:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q1 Results Live Updates: जून तिमाही का रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Gillette India, Inventurus Knowledge Solutions, Dr Lal PathLabs, RR Kabel और Niva Bupa Health Insurance भी शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के नतीजों की पूरी जानकारी दी गई है।

Q1 Results

Q1 Results Live Updates: आज Ambuja Cements और Eicher Motors जैसी कंपनियां भी तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

Q1 Results Live: कई कंपनियां 31 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। इनमें Sun Pharmaceutical, Maruti Suzuki India, Adani Enterprises, Coal India, Vedanta, Ambuja Cements और Eicher Motors जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, TVS Motor Company, Cholamandalam Investment, Swiggy, Dabur India, Mankind Pharma, JSW Energy, PB Fintech, Thermax और Radico Khaitan ने भी तिमाही नतीजों का ऐलान कर कर दिया है।
04:50PM Sun Pharma का मुनाफा 20% घटा

Sun Pharmaceutical का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 20 फीसदी घटकर 2,279 करोड़ रुपये रहा है। मुंबई स्थित इस प्रमुख दवा कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,836 करोड़ रुपये रहा था।

सनफार्मा ने बताया कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 14,316 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,185 करोड़ रुपये थी।

04:40 PM: Swiggy का घाटा बढ़कर ₹1197 करोड़ पर

फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी ने जून तिमाही में ₹1197 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में दर्ज ₹611 करोड़ के घाटे से लगभग दोगुना है। तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹3222 करोड़ से बढ़कर ₹4961 करोड़ हो गया, जो 54% की वृद्धि है।

04: 36: Dabur India के मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी

डाबर इंडिया ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में मामूली वृद्धि दर्ज की और यह ₹407.41 करोड़ हो गया। यह एक साल पहले के ₹405.38 करोड़ से 0.49% अधिक है।

04:15 PM: Vedanta का प्रॉफिट 12% घटा

वेदांता ने गुरुवार को बताया कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) लगभग 11.67% घटकर ₹3185 करोड़ रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने ₹3,606 करोड़ का लाभ कमाया था।

04:10 PM: Adani Enterprises का मुनाफा 49.5% घटा

अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 49.5% की गिरावट दर्ज की, जो ₹734.41 करोड़ रहा। कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अप्रैल-जून तिमाही में ₹1,454.5 करोड़ का लाभ दर्ज किया था।

04:07 PM: Maruti Suzuki India का नेट प्रॉफिट 2% बढ़ा

मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.69% बढ़कर ₹3711.7 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में ₹3649.9 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

मारुति सुजुकी का ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू जून तिमाही में 8% की सालाना वृद्धि के साथ 38414 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 35531 करोड़ रुपये था।

01:41 PM: TVS Motors Q1 Results

टीवीएस मोटर का नेट प्रॉफिट 35% बढ़कर 779 करोड़ रुपये हुआ, टीवीएस मोटर का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 778.59 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 577.32 करोड़ रुपये से 34.86% अधिक है।

01:36 PM: Emami Q1 Results

इमामी का प्रॉफिट 9% बढ़कर 164 करोड़ रुपये हुआ, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली इमामी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 9% की वृद्धि दर्ज की और यह 164.26 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 150.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

12:59 PM: Gillette India Q1 Results

जिलेट इंडिया का कर-पश्चात लाभ (PAT, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 26% बढ़कर 146 करोड़ रुपये हुआ, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद बनाने वाली कंपनी जिलेट इंडिया ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 25.62% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले 115.97 करोड़ रुपये था। जिलेट इंडिया का रेवेन्यू 9.5% बढ़कर 707 करोड़ रुपये हुआ, जिलेट इंडिया का ऑपरेशन्स रेवेन्यू 706.72 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 645.33 करोड़ रुपये से 9.51% ज्यादाा है।

12:51 PM: DCB Bank Q1 Results

डीसीबी बैंक का नेट प्रॉफिट 20% बढ़कर 157 करोड़ रुपये हुआ, डीसीबी बैंक ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने कर-पश्चात लाभ (पीएटी) में 19.71% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले 131 करोड़ रुपये थी।

Hindustan Unilever ने जून तिमाही के नतीजो घोषित कर दिए हैं। इसके अलावा, आज जून तिमाही का रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Gillette India, Inventurus Knowledge Solutions, Dr Lal PathLabs, RR Kabel और Niva Bupa Health Insurance भी शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के नतीजों की पूरी जानकारी दी गई है।

12:40: Sun Pharmaceutical के शेयरों में मामूली गिरावट

Sun Pharmaceutical के शेयरों में मामूली गिरावट नजर आ रही है। यह स्टॉक तिमाही नतीजों से पहले BSE पर 0.11 फीसदी लुढ़ककर 1,733 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

12:35 PM: Maruti Suzuki India के शेयरों पर भी दबाव

Maruti Suzuki India के शेयरों में आज तिमाही नतीजों से पहले कमजोरी नजर आ रही है। यह स्टॉक BSE पर 0.31 फीसदी टूटकर 12,583 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

12:31 PM: Adani Enterprises के शेयरों में 1% की गिरावट

अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1.30 फीसदी की गिरावट आई और यह 2,499.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी आज वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।

12:22 PM: HUL के नेट प्रॉफिट-रेवेन्यू में उछाल, शेयरों में खरीदारी

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने आज 31 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6 फीसदी बढ़कर 2756 करोड़ करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2610 करोड़ रुपये था। नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। यह स्टॉक NSE पर 3.68 फीसदी बढ़कर 2527.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹16296 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹15497 करोड़ था, यानी इसमें 5% की बढ़ोतरी हुई है। HUL का EBITDA जून तिमाही में 1% की मामूली गिरावट के साथ ₹3500 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह ₹3534 करोड़ था। हालांकि, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मार्जिन घटकर 21.5% रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 22.8% था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख