मार्केट न्यूज़
6 min read | अपडेटेड August 01, 2025, 10:31 IST
सारांश
Q1 Results Live Updates: जून तिमाही का रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Gillette India, Inventurus Knowledge Solutions, Dr Lal PathLabs, RR Kabel और Niva Bupa Health Insurance भी शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के नतीजों की पूरी जानकारी दी गई है।
Q1 Results Live Updates: आज Ambuja Cements और Eicher Motors जैसी कंपनियां भी तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
Sun Pharmaceutical का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 20 फीसदी घटकर 2,279 करोड़ रुपये रहा है। मुंबई स्थित इस प्रमुख दवा कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,836 करोड़ रुपये रहा था।
सनफार्मा ने बताया कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 14,316 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,185 करोड़ रुपये थी।
फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी ने जून तिमाही में ₹1197 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में दर्ज ₹611 करोड़ के घाटे से लगभग दोगुना है। तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹3222 करोड़ से बढ़कर ₹4961 करोड़ हो गया, जो 54% की वृद्धि है।
डाबर इंडिया ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में मामूली वृद्धि दर्ज की और यह ₹407.41 करोड़ हो गया। यह एक साल पहले के ₹405.38 करोड़ से 0.49% अधिक है।
वेदांता ने गुरुवार को बताया कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) लगभग 11.67% घटकर ₹3185 करोड़ रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने ₹3,606 करोड़ का लाभ कमाया था।
अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 49.5% की गिरावट दर्ज की, जो ₹734.41 करोड़ रहा। कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अप्रैल-जून तिमाही में ₹1,454.5 करोड़ का लाभ दर्ज किया था।
मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.69% बढ़कर ₹3711.7 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में ₹3649.9 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
मारुति सुजुकी का ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू जून तिमाही में 8% की सालाना वृद्धि के साथ 38414 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 35531 करोड़ रुपये था।
टीवीएस मोटर का नेट प्रॉफिट 35% बढ़कर 779 करोड़ रुपये हुआ, टीवीएस मोटर का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 778.59 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 577.32 करोड़ रुपये से 34.86% अधिक है।
इमामी का प्रॉफिट 9% बढ़कर 164 करोड़ रुपये हुआ, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली इमामी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 9% की वृद्धि दर्ज की और यह 164.26 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 150.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
जिलेट इंडिया का कर-पश्चात लाभ (PAT, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 26% बढ़कर 146 करोड़ रुपये हुआ, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद बनाने वाली कंपनी जिलेट इंडिया ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 25.62% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले 115.97 करोड़ रुपये था। जिलेट इंडिया का रेवेन्यू 9.5% बढ़कर 707 करोड़ रुपये हुआ, जिलेट इंडिया का ऑपरेशन्स रेवेन्यू 706.72 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 645.33 करोड़ रुपये से 9.51% ज्यादाा है।
डीसीबी बैंक का नेट प्रॉफिट 20% बढ़कर 157 करोड़ रुपये हुआ, डीसीबी बैंक ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने कर-पश्चात लाभ (पीएटी) में 19.71% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले 131 करोड़ रुपये थी।
Hindustan Unilever ने जून तिमाही के नतीजो घोषित कर दिए हैं। इसके अलावा, आज जून तिमाही का रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Gillette India, Inventurus Knowledge Solutions, Dr Lal PathLabs, RR Kabel और Niva Bupa Health Insurance भी शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के नतीजों की पूरी जानकारी दी गई है।
Sun Pharmaceutical के शेयरों में मामूली गिरावट नजर आ रही है। यह स्टॉक तिमाही नतीजों से पहले BSE पर 0.11 फीसदी लुढ़ककर 1,733 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
Maruti Suzuki India के शेयरों में आज तिमाही नतीजों से पहले कमजोरी नजर आ रही है। यह स्टॉक BSE पर 0.31 फीसदी टूटकर 12,583 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1.30 फीसदी की गिरावट आई और यह 2,499.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी आज वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने आज 31 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6 फीसदी बढ़कर 2756 करोड़ करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2610 करोड़ रुपये था। नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। यह स्टॉक NSE पर 3.68 फीसदी बढ़कर 2527.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹16296 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹15497 करोड़ था, यानी इसमें 5% की बढ़ोतरी हुई है। HUL का EBITDA जून तिमाही में 1% की मामूली गिरावट के साथ ₹3500 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह ₹3534 करोड़ था। हालांकि, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मार्जिन घटकर 21.5% रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 22.8% था।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।