मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड July 30, 2025, 18:34 IST
सारांश
आज अप्रैल-जून तिमाही के कमाई का ब्योरा देने वाली अन्य कंपनियों में KPIT Technologies, Aster DM Healthcare, Indraprastha Gas, JB Chemicals and Pharmaceuticals, Navin Fluorine International, Firstsource Solutions, Sagility India और Tips Music शामिल है।
Indus Towers, Hitachi Energy India, Procter & Gamble Hygiene & Health Care भी तिमाही नतीजे घोषित करेंगी।
आज अप्रैल-जून तिमाही के कमाई का ब्योरा देने वाली अन्य कंपनियों में KPIT Technologies, Aster DM Healthcare, Indraprastha Gas, JB Chemicals and Pharmaceuticals, Navin Fluorine International, Firstsource Solutions, Sagility India और Tips Music शामिल है।
पावरग्रिड कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 2.5 फीसदी घटकर 3,630.58 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि मुनाफे में यह गिरावट खर्च बढ़ने के कारण हुई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,723.92 करोड़ रुपये रहा था।
पावरग्रिड ने बताया कि उसकी कुल आमदनी तिमाही में बढ़कर 11,444.42 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,279.59 करोड़ रुपये थी। उसका खर्च बढ़कर तिमाही में 7,114.23 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,643.07 करोड़ रुपये रहा था।
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। जून तिमाही में कंपनी ने ₹2176 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹2,729 करोड़ से 20% कम है। हालांकि, इंडिगो का रेवेन्यू 5% बढ़कर ₹20496 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹19,571 करोड़ था।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने घोषणा की है कि वह कल के बजाय आज ही अपनी तिमाही आय जारी करेगी। कंपनी ने कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कुछ वजहों के कारण शेड्यूल में बदलाव किया गया है और बोर्ड बैठक की बदली हुई तारीख आज बुधवार, 30 जुलाई, 2025 होगी, जिसमें 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए कंपनी के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय परिणामों पर विचार और मंजूर किया जाएगा।"
KPIT Tech ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 172 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 204 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 16% कम है। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 1,539 करोड़ रुपये हो गया।
हुंडई मोटर इंडिया ने आज जून तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8.08% फीसदी घटकर 1369.23 करोड़ रुपये पर आ गया। घरेलू बाजार में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण कंपनी का मुनाफा घटा है। पिछले साल की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 1489.65 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना 5.37% घटकर 16412.87 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 17344.23 करोड़ रुपये था।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 48.5 फीसदी घट गया है। लाभ में यह भारी गिरावट ₹5,083 करोड़ के एकमुश्त टैक्स खर्च के कारण आई।
डिटेल | Q1 FY26 | Q1 FY25 | YoY बदलाव |
---|---|---|---|
नेट प्रॉफिट | ₹1675 करोड़ | ₹3251 करोड़ | ↓ 48.5% |
नेट NPA | ₹4,132 करोड़ | - | सुधार |
नेट इंटरेस्ट इनकम | ₹10,578.09 करोड़ | 10,476 करोड़ | 1% की बढ़ोतरी |
दवा कंपनी Zydus Wellness ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹127.9 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले के ₹147.7 करोड़ से 13.4% कम है। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 2.36% बढ़कर ₹860.9 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹841 करोड़ था।
ग्रीव्स कॉटन ने जून तिमाही में ₹20.85 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले उसे ₹0.16 करोड़ का घाटा हुआ था।
पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों से पहले खरीदारी हो रही है। यह स्टॉक एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 110.60 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
Hyundai Motor India के शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है। यह स्टॉक तिमाही नतीजों से पहले BSE पर एक फीसदी टूटकर 2079.50 रुपये के भाव पर है। इसका मार्केट कैप 1.68 लाख करोड़ रुपये है।
टाटा स्टील के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों से पहले मामूली बढ़त है। यह स्टॉक BSE पर 0.03 फीसदी बढ़कर 161.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
IndiGo ऑपरेटर Interglobe Aviation के शेयरों में आज दबाव है। तिमाही नतीजों से पहले कंपनी के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। यह स्टॉक NSE पर 0.26 फीसदी की गिरकर 5,741 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।