return to news
  1. Q1 Results Highlights (July 28): IndusInd Bank का नेट प्रॉफिट 68% लुढ़का, Adani Green समेत इन कंपनियों ने भी जारी किए नतीजे

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (July 28): IndusInd Bank का नेट प्रॉफिट 68% लुढ़का, Adani Green समेत इन कंपनियों ने भी जारी किए नतीजे

Upstox

5 min read | अपडेटेड July 28, 2025, 18:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q1 Results: जून तिमाही के नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Torrent Pharmaceuticals, GAIL India, NTPC Green Energy, Nippon Life India Asset Management, Go Digit General Insurance, Motherson Sumi Wiring India और KEC International शामिल हैं।

Q1 Results Live Updates

Q1 Results Live Updates: आज 28 जुलाई को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), Adani Green, Mazagon Dock जैसी कंपनियां नतीजों का ऐलान करेंगी।

Q1 Results Live Updates: कई दिग्गज कंपनियों ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। वहीं, कई ऐसी कंपनियां भी हैं जिनका रिजल्ट आना बाकी है। आज 28 जुलाई को भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), Adani Green, Mazagon Dock, Waaree Energies और IndusInd Bank जैसी दिग्गज कंपनियों के आंकड़े जारी होंगे। ऐसे में इन कंपनियों के शेयर भी आज फोकस में रहेंगे।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

जून तिमाही के नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Torrent Pharmaceuticals, GAIL India, NTPC Green Energy, Nippon Life India Asset Management, Go Digit General Insurance, Motherson Sumi Wiring India, KEC International, Piramal Pharma, Paradeep Phosphates, Gravita India, Railtel Corporation of India, Vijaya Diagnostic Centre और CarTrade Tech भी शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के तिमाही नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी गई है।

05:55 PM: IndusInd Bank का नेट प्रॉफिट 68% लुढ़का

इंडसइंड बैंक ने पहली तिमाही में ₹684 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹2,171 करोड़ से 68% कम है।

विवरणQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलावQoQ बदलाव
नेट प्रॉफिट₹684 करोड़₹2,171 करोड़↓ 68%-
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII)₹4,640 करोड़₹5,408 करोड़↓ 14.2%-
फ्रेश स्लिपेज₹2,567 करोड़--सुधार (vs ₹5,014 करोड़ QoQ)
ग्रॉस NPA3.64%--वृद्धि (vs 3.1% QoQ)
नेट NPA1.12%--वृद्धि (vs 0.95% QoQ)
प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR)70%---
05:50 PM: Torrent Pharma का नेट प्रॉफिट 20% बढ़ा
विवरणQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलाव
रेवेन्यू₹3,178 करोड़₹2,859 करोड़↑ 11.16%
नेट प्रॉफिट₹548 करोड़₹457 करोड़↑ 19.91%
EBITDA₹1,032 करोड़₹904 करोड़↑ 14.16%
EBITDA मार्जिन32.47%31.62%वृद्धि
05:45 PM: Mazagon Dock का मुनाफा 35% लुढ़का
डिटेलQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलाव
रेवेन्यू₹2,626 करोड़₹2,357 करोड़↑ 11.40%
नेट प्रॉफिट₹452 करोड़₹696 करोड़↓ 35.04%
EBITDA₹302 करोड़₹642 करोड़↓ 15.75%
EBITDA मार्जिन11.49%27.24%कमी
03:20 PM: Bharat Electronics का मुनाफा 23% उछला

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 969.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 791 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 22.6% अधिक है। कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना 4.6% बढ़कर 4439.74 करोड़ रुपये हो गया।

03:05 PM: Transport Corporation के मुनाफा में 17% का इजाफा

ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 17% बढ़कर ₹106.5 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹91 करोड़ था।

03:00 PM: Nippon Life AMC का नेट प्रॉफिट 19% बढ़ा

म्यूचुअल फंड हाउस निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹396.12 करोड़ रहा, जो एक साल पहले के ₹332.33 करोड़ से 19.19% अधिक है।

02:54 PM: Adani Green का मुनाफा 60% बढ़ा

अदानी ग्रीन ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 713 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 446 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 60% अधिक है। इस बीच, कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 36% बढ़कर 3,800 करोड़ रुपये हो गया।

अडानी ग्रीन एनर्जी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बिजली आपूर्ति से EBITDA में 31% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो 3,108 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 92.8% रहा। नतीजे जारी होने के बाद अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 1,007 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

02:10 PM: Vijaya Diagnostic का मुनाफा 22% उछला

डायग्नोस्टिक चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का कंसोलिडेटेड प्रॉपिट आफ्टर टैक्स वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 22.3% बढ़कर ₹38.33 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹31.34 करोड़ था।

01:03 PM: CarTrade Tech का मुनाफा 106% उछला

कारट्रेड टेक ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 106% की वृद्धि दर्ज की, जो एक वर्ष पहले ₹22.90 करोड़ की तुलना में ₹47.06 करोड़ हो गया।

01:01 PM: Waaree Energies के शेयर 2.36% टूटे

Waaree Energies के शेयरों में आज 2.36 फीसदी की गिरावट है और यह 3,121 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी आज तिमाही नतीजों के ऐलान के लिए तैयार है।

12:55 PM: IndusInd Bank के शेयरों में 1.43% की गिरावट

तिमाही नतीजों से पहले प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक के शेयर NSE पर 1.43% की गिरावट के साथ ₹811.90 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं।

12:51 PM: Bharat Electronics के शेयर 3% लुढ़के

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले BSE पर करीब 3% की गिरावट के साथ 383.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख