return to news
  1. Q1 Results Highlights (August 1): ITC का प्रॉफिट फ्लैट, लेकिन रेवेन्यू 20% उछला, इन कंपनियों के भी नतीजे घोषित

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (August 1): ITC का प्रॉफिट फ्लैट, लेकिन रेवेन्यू 20% उछला, इन कंपनियों के भी नतीजे घोषित

Shubham Singh Thakur

5 min read | अपडेटेड August 01, 2025, 18:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q1 Results: आज रिजल्ट जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Multi Commodity Exchange of India, Narayana Hrudayalaya, Honeywell Automation, LIC Housing Finance, Delhivery, Ratnamani Metals and Tubes, Kirloskar Brothers, Graphite India शामिल हैं।

Q1 Results

Q1 Results Live: आज नतीजों का ऐलान करने वाली कंपनियों में Godrej Properties, UPL और GlaxoSmithKline Pharmaceuticals भी शामिल हैं।

Q1 Results Live Updates: FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का सीजन चल रहा है। 1 अगस्त को कई बड़ी कंपनियों ने अप्रैल-जून तिमाही का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इनमें ITC, Adani Power, LIC Housing Finance, Tata Power, MCX, Godrej Properties, UPL और GlaxoSmithKline Pharmaceuticals जैसी कंपनियां शामिल हैं।

इसके अलावा, आज Multi Commodity Exchange of India, Narayana Hrudayalaya, Honeywell Automation, LIC Housing Finance, Delhivery, Ratnamani Metals and Tubes, Kirloskar Brothers, Graphite India, PC Jeweller, Safari Industries India ने भी कमाई का ब्योरा दिया। यहां इन कंपनियों के तिमाही नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी गई है।

05:55 PM: ITC का प्रॉफिट फ्लैट, लेकिन रेवेन्यू में 20% का उछाल

दिग्गज FMCG कंपनी ITC ने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। इस दारौन कंपनी का नेट प्रॉफिट फ्लैट रहा। कंपनी ने 4912 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 4,917 करोड़ रुपये था।

दूसरी ओर, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 21059 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 17,593 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में इसका EBITDA 3% बढ़कर ₹6,261 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹6,086 करोड़ था। EBITDA मार्जिन घटकर 30% रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 34.5% था।

  • सिगरेट बिजनेस का रेवेन्यू सालाना 7.6% बढ़कर ₹8,520 करोड़ हो गया।
  • FMCG (अन्य) का रेवेन्यू सालाना 5.2% बढ़कर ₹5,777 करोड़ हो गया।
  • एग्री बिजनेस का रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 39% बढ़कर ₹9,685 करोड़ हो गया।
  • पेपर बिजनेस का रेवेन्यू सालाना 7% बढ़कर ₹2,115 करोड़ हो गया।
04:10PM: GSK Pharma का मुनाफा 12% बढ़कर ₹205 करोड़ हुआ

GlaxoSmithKline Pharmaceuticals ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ में 12.43% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले ₹182.33 करोड़ से बढ़कर ₹205.01 करोड़ हो गया।

04:05 PM: Graphite India का नेट प्रॉफिट 43.45% घटा

ग्रेफाइट इंडिया का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹134 करोड़ रहा, जो एक साल पहले के ₹237 करोड़ से 43.45% कम है।

04:00PM: Safari Industries का मुनाफा 14% बढ़ा

सफारी इंडस्ट्रीज ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड PAT में 13.69% की वृद्धि दर्ज की और यह ₹50.49 करोड़ हो गया। एक साल पहले कंपनी ने ₹44.41 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

02:20 PM: P&G Health का मुनाफा-रेवेन्यू बढ़ा

P&G Health का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में पिछले वर्ष के ₹16.8 करोड़ से बढ़कर ₹66.2 करोड़ हो गया। इसका रेवेन्यू भी पिछले वर्ष के ₹283.8 करोड़ से 19.5% बढ़कर ₹339 करोड़ हो गया। कंपनी का EBITDA पिछले वर्ष के ₹48.2 करोड़ से 89% बढ़कर ₹90.5 करोड़ हो गया। वहीं, EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष के 17% से बढ़कर 26.7% हो गया।

02:17 PM: Godrej Properties का मुनाफा 15% बढ़ा

Godrej Properties ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 600 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 520 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 15% अधिक है। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 41% घटकर 435 करोड़ रुपये रह गया।

02:12 PM: Century Enka के प्रॉफिट-रेवेन्यू में गिरावट

Century Enka Limited ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 15.35 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 24.29 लाख करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी का ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू 401.53 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 528.02 करोड़ रुपये था।

12:57 PM: Adani Power का नेट प्रॉफिट 13.5% घटा, स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

Adani Power ने FY26 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,385 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 3913 करोड़ रुपये था। यानी कंपनी का मुनाफा करीब 13.5 फीसदी घट गया है।

इसके अलावा, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू जून तिमाही में 5.65 फीसदी घटकर 14109 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 14955 करोड़ रुपये था।

Adani Power ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान भी किया है। इसके तहत कंपनी के 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा।

12:50PM: Symphony का नेट प्रॉफिट 52% घटा

Symphony ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 88 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 52% कम है। इस बीच, कंपनी का रेवेन्यू भी 36% घटकर 251 करोड़ रुपये रह गया।

12:44 PM: Kirloskar Brothers का नेट प्रॉफिट 2.5% बढ़ा

किर्लोस्कर ब्रदर्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 65 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 2.5% की वार्षिक वृद्धि है। कंपनी का रेवेन्यू घटकर 979 करोड़ रुपये रह गया।

12:35 PM: Adani Power के शेयरों में दबाव

तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले अदाणी पावर के शेयरों में दबाव है। यह स्टॉक BSE पर 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 585.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ रुपये है।

12:30 PM: नतीजों से पहले ITC में खरीदारी

जून तिमाही के नतीजों से पहले आईटीसी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज यह शेयर 1.02 फीसदी चढ़कर 416 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 5.20 लाख करोड़ रुपये है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख