return to news
  1. Q1 Results Highlights (August 6): Trent का मुनाफा 24% उछला, Hero MotoCorp समेत इन कंपनियों के नतीजे भी जारी

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (August 6): Trent का मुनाफा 24% उछला, Hero MotoCorp समेत इन कंपनियों के नतीजे भी जारी

Upstox

6 min read | अपडेटेड August 07, 2025, 09:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Bharat Forge, BHEL, PVR Inox, Divi's Laboratories, Pidilite Industries, HUDCO, RITES, Fortis Healthcare, UNO Minda, Jindal Stainless, KPR Mill, Blue Star और SKF India शामिल हैं।

Q1 Results

Q1 Results Live: आज Trent, Bajaj Auto, Raymond और Hero MotoCorp जैसी कई बड़ी कंपनियां अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही हैं।

Q1 Results Live Updates: FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का सीजन चल रहा है। इसी कड़ी में आज Trent, Bajaj Auto, Raymond और Hero MotoCorp जैसी कई बड़ी कंपनियां अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही हैं। आज अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Bharat Forge, BHEL, PVR Inox, Divi's Laboratories, Pidilite Industries, HUDCO, RITES, Fortis Healthcare, UNO Minda, Jindal Stainless, KPR Mill, Blue Star और SKF India शामिल हैं।

इसके अलावा, यहां EID Parry (India), Ircon International, Kirloskar Oil Engines, Sundaram Finance Holdings, TD Power Systems, Raymond Lifestyle, VIP Industries, Rain Industries, VRL Logistics और Raymond भी अपनी कमाई का ब्योरा दे रही हैं। यहां हमने तिमाही नतीजों का इसका लेटेस्ट अपडेट दिया है।

06:13 PM: Hero MotoCorp का नेट प्रॉफिट फ्लैट, रेवेन्यू घटा

देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज 6 अगस्त को FY26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट फ्लैट रहा। कंपनी ने 1,126 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं, इसके रेवेन्यू में 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

05:55 PM: Trent का मुनाफा 24% उछला, रेवेन्यू में 20% की बढ़ोतरी

टाटा ग्रुप की कंपनी Trent ने आज 6 अगस्त को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 422.59 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 342.15 करोड़ रुपये था।

Trent के शेयरों में आज 0.79 फीसदी की तेजी रही और यह स्टॉक BSE पर 5,359.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने मार्केट बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

जून तिमाही में Trent के रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल देखने को मिला। यह करीब 20 फीसदी बढ़कर 4781.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। FY25 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 3991.74 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान Trent का EBITDA 37 फीसदी बढ़कर 837.73 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 611.20 करोड़ रुपये था। इसका EBITDA मार्जिन 15.3 फीसदी से बढ़कर 17.5 फीसदी हो गया।

04:40 PM: Blue Star का नेट प्रॉफिट घटा, लेकिन रेवेन्यू बढ़ा

Blue Star का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 28.36 फीसदी घटकर 121 करोड़ रुपये रह गया। इसका रवेन्यू 4.08 फीसदी बढ़कर 2,982 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA सालाना 15.91% घटकर ₹200 करोड़ और EBITDA मार्जिन 6.71% पर रहा।

04:35 PM: Godrej Agrovet का मुनाफा 19% उछला

Godrej Agrovet का नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़कर ₹161 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रेवेन्यू भी 11 फीसदी बढ़कर 2,614 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA ₹227 करोड़ से बढ़कर ₹269 करोड़ और EBITDA मार्जिन 9.6% से बढ़कर 10.2% हो गया।

04:32 PM: RITES के नेट प्रॉफिट में मामूली बढ़ोतरी

RITES का मुनाफा सालाना ₹90 करोड़ से 1.1 फीसदी बढ़कर ₹91 करोड़ हो गया। इसका रेवेन्यू भी 0.82 परसेंट बढ़कर 490 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA ₹106 करोड़ से 7 फीसदी बढ़कर ₹114 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन 21.8% से बढ़कर 23% हो गया।

राइट्स के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी की ₹1.30 प्रति शेयर (चुकता शेयर पूंजी का 13%) की दर से पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

04:30 PM: Welspun Enterprises का मुनाफा घटा

Welspun Enterprises का मुनाफा सालाना 6.3 फीसदी घटकर 103 करोड़ रुपये रह गया। इसका रेवेन्यू 9.14 फीसदी घटकर 845 करोड़ रुपये पर रहा।

04:25 Pidilite Industries का मुनाफा 18.5% बढ़ा

Pidilite Industries का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 18.5 फीसदी बढ़कर 672 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 567 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 10.5 फीसदी बढ़कर 3,753 करोड़ रुपये हो गया। इसका EBITDA 16 फीसदी बढ़कर 941 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 24% से बढ़कर 25% हो गया।

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के लिए ₹1 मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹10 का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त 2025 है। पात्र शेयरधारकों को स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 29 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

03:02 PM: Bayer Corp का शुद्ध लाभ 9.6% बढ़ा

Bayer Corp का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में सालाना 9.6 फीसदी बढ़कर ₹278.7 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 254 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू ₹1631.4 करोड़ से बढ़कर ₹1914.6 करोड़ हुआ, जो सालाना 17.4% की वृद्धि है।

02:20 PM: Power Finance Corp ने किया डिविडेंड का ऐलान

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का जून तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹6866.26 करोड़ रहा, जो एक साल पहले के ₹5543.14 करोड़ से 23.86% अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर ₹3.70 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त तय की गई है, जबकि भुगतान 5 सितंबर या उससे पहले किया जाएगा।

02:17 PM: PVR INOX को 54 करोड़ रुपये का नेट लॉस

मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स ने बताया कि उसका शुद्ध घाटा एक साल पहले के ₹178.7 करोड़ की तुलना में घटकर ₹54 करोड़ रह गया।

02:16 PM: Bharat Forge का PAT 63% बढ़ा

फोर्जिंग कंपनी भारत फोर्ज ने वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ में 62.61% की वृद्धि दर्ज की और यह ₹283.87 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹174.57 करोड़ था।

01:03 PM: Uno Minda का मुनाफा 46% बढ़ा

ऑटो पार्ट्स निर्माता ऊनो मिंडा ने जून तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ में 46.47% की वृद्धि दर्ज की है, जो एक साल पहले ₹198.47 करोड़ की तुलना में ₹290.7 करोड़ हो गया।

12:45 PM: Bajaj Auto का मुनाफा 5% उछला

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹2096 करोड़ का स्टैंडअलोन PAT दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹1988 करोड़ से 5% अधिक है। बजाज ऑटो का रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 5.5% बढ़कर ₹12,584 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹11,928 करोड़ था।

12:41 PM: Divi's Lab का मुनाफा 27% बढ़ा

Divi's Laboratories ने आज 6 अगस्त को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.7% बढ़कर ₹545 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 430 करोड़ रुपये था।

जून तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 13.7% बढ़कर ₹2410 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के ₹2,118 करोड़ रुपये से अधिक है। पहली तिमाही के आय की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर NSE पर 2.71% की गिरावट के साथ ₹6235 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।