return to news
  1. Q1 Results Highlights (August 5): Adani Ports का मुनाफा 6.5% उछला, Bharti Airtel समेत इन कंपनियों के नतीजे भी जारी

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (August 5): Adani Ports का मुनाफा 6.5% उछला, Bharti Airtel समेत इन कंपनियों के नतीजे भी जारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 05, 2025, 17:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q1 Results Live: आज 5 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली कंपनियों में Bharti Hexacom, Prestige Estates Projects, Berger Paints India, Torrent Power, Gujarat Fluorochemicals और Gland Pharma भी शामिल हैं।

Q1 Results

आज अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Gujarat Gas, EIH Ltd, Castrol India भी शामिल हैं।

Q1 Results Live: FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का सिलसिला जारी है। आज 5 अगस्त को Bharti Airtel, Adani Ports, Britannia, Lupin और Exide Industries जैसी दिग्गज कंपनियां नतीजों का ऐलान कर रही हैं। इसके अलावा, Bharti Hexacom, Prestige Estates Projects, Berger Paints India, Torrent Power, Gujarat Fluorochemicals और Gland Pharma भी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Gujarat Gas, EIH Ltd, Castrol India, BLS International Services, Jindal Saw और KPI Green Energy भी शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के तिमाही नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी गई है।

05:38 PM: Bharti Airtel का नेट प्रॉफिट 43% उछला

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज 5 अगस्त को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43 फीसदी बढ़कर 5948 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4160 करोड़ रुपये था।

04:30 PM: Gokaldas Exports का मुनाफा 52.6% बढ़ा

Gokaldas Exports का शुद्ध लाभ 52.6% बढ़कर ₹41.5 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹27.2 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना 2.6% बढ़कर 996.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 932 करोड़ रुपये था।

इसका EBITDA ₹75 करोड़ से बढ़कर ₹97.3 करोड़ हो गया, यानी सालाना आधार पर 30% की वृद्धि हुई है। वहीं, EBITDA मार्जिन 8.1% से बढ़कर 10.2% हो गया।

03:10 PM: Yatharth Hospital का मुनाफा 38% बढ़ा

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज का नेट प्रॉफिट जून 2025 को समाप्त तिमाही में 38.35% बढ़कर ₹420.37 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹303.84 करोड़ था।

03:06 PM: Berger Paints का नेट प्रॉफिट 11% घटा

Berger Paints का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 11% घटकर ₹314.63 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹353.56 करोड़ था।

01:51PM: Adani Ports का मुनाफा 6.5% उछला

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने सालाना आधार पर 6.5% की बढ़त के साथ ₹3,314.6 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3,113 करोड़ था।

कंपनी का रेवेन्यू भी 21% बढ़कर ₹9126 करोड़ हो गया जो पहले ₹7,559 करोड़ ाी। वहीं, कंपनी का EBITDA 13% बढ़कर ₹5,495 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹4,847 करोड़ था। हालांकि, मार्जिन थोड़ा घटकर 60.2% रह गया, जो पिछले साल 64.1% था।

01:50 PM: Exide Industries का नेट प्रॉफिट 24% बढ़ा

बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 24% की वृद्धि दर्ज की, जो ₹272.99 करोड़ रहा। पिछले वर्ष इसी अवधि में शुद्ध लाभ ₹220.06 करोड़ था।

01:44 PM: Alembic Pharma का मुनाफा 12% उछला

Alembic Pharma ने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर ₹154 करोड़ हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 134.71 करोड़ रुपये था।

12:15 PM: Adani Ports में बिकवाली

नतीजों से पहले Adani Ports के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1,384.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

12:10 PM: Bharti Airtel के शेयर चढ़े

तिमाही नतीजों से पहले Bharti Airtel के शेयरों में खरीदारी हो रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 1930.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख