return to news
  1. Q1 Results Highlights (August 8): SBI का मुनाफा 12% उछला, Tata Motors समेत कई कंपनियों के नतीजे जारी

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (August 8): SBI का मुनाफा 12% उछला, Tata Motors समेत कई कंपनियों के नतीजे जारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 08, 2025, 18:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q1 Results Live: आज तिमाही नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Cholamandalam Financial Holdings, Jubilant Agri and Consumer Products, Garden Reach Shipbuilders & Engineers, Wockhardt और KIOCL शामिल हैं।

Q1 Results

Q1 Results Live: आज 8 अगस्त को Tata Motors, Siemens और Grasim जैसी बड़ी कंपनियों के रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं।

Q1 Results Live Updates: FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का सीजन आज 8 अगस्त को भी जारी है। आज कई कंपनियां अप्रैल-जून तिमाही का रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही हैं। इनमें State Bank of India, Tata Motors, Siemens, Grasim, Info Edge, Voltas जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों की बोर्ड की बैठक आज हो रही है, जिसमें जून 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी जा रही है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज तिमाही नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Cholamandalam Financial Holdings, Jubilant Agri and Consumer Products, Garden Reach Shipbuilders & Engineers, Wockhardt, KIOCL, PTC Industries, Manappuram Finance, PG Electroplast, Poly Medicure, Concord Biotech, Afcons Infrastructure और Doms Industries शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के तिमाही नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी जा रही है।

04:50 PM: Tata Motors का मुनाफा 30% घटा

टाटा मोटर्स ने आज 8 अगस्त को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 30 फीसदी घटकर 3924 करोड़ रुपये रह गया। FY25 की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,643 करोड़ रुपये था।

01:35 PM: SBI का PAT 12% उछला

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 12.5 फीसदी बढ़कर 19,160 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 17,035 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मामूली रूप से घटकर 41,072 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की जून तिमाही में यह 41,125 करोड़ रुपये थी। इसका ग्रॉस NPA 1.83 फीसदी पर रहा, जबकि Q1FY25 में यह 1.82 फीसदी था।

01:10 PM: Sequent Scientific के नतीजे जारी
डिटेलQ1FY26Q1FY25बदलाव
नेट प्रॉफिट₹17.5 करोड़₹9 करोड़94.4%
रेवेन्यू₹441.4 करोड़₹390.2 करोड़13.1%
EBITDA₹52 करोड़₹42 करोड़24.3%
मार्जिन11.8%10.7%-
01:06 PM: JK Tyre का नेट प्रॉफिट 21.8% लुढ़का

JK Tyre ने जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 21.8 फीसदी घटकर 165.4 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 211.4 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 6.3 फीसदी बढ़कर 3,869 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष में यह 3,639 करोड़ रुपये था।

01:00 PM: Voltas के शेयर लुढ़के

टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas भी आज तिमाही नतीजों के ऐलान के लिए तैयार है। हालांकि, नतीजों से पहले इसके शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इस समय यह स्टॉक BSE पर 0.12 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1,305.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

12:58 PM: Tata Motors में भी नतीजों से पहले बिकवाली

Tata Motors के शेयरों में भी जून तिमाही के नतीजों से पहले गिरावट है। यह स्टॉक BSE पर एक फीसदी टूटकर 640.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 2.35 लाख करोड़ रुपये है।

12:55 PM: SBI के शेयरों में गिरावट

State Bank of India के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों से पहले दबाव है। यह शेयर इस समय 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ BSE पर 800.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख