return to news
  1. Q1 Results Highlights (August 4): DLF का मुनाफा 18.3% बढ़ा, Marico समेत कई कंपनियों ने जारी किए नतीजे

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (August 4): DLF का मुनाफा 18.3% बढ़ा, Marico समेत कई कंपनियों ने जारी किए नतीजे

Upstox

4 min read | अपडेटेड August 04, 2025, 18:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली अन्य कंपनियों में Godfrey Phillips India, Inox India, Kansai Nerolac Paints, Sona BLW Precision Forgings, Sun Pharma Advanced Research Company, TBO TEK, Triveni Turbine और Unichem Laboratories शामिल हैं।

Q1 Results

Q1 Results Live: आज 4 अगस्त को कई कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं।

Q1 Results Live Updates: FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज 4 अगस्त को कई कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। आज अपनी कमाई का ब्योरा देने वाली कंपनियों में Shree Cement, Aurobindo Pharma, DLF, Escorts Kubota, Aditya Birla Capital, Marico, Ather Energy, Bosch, Delta Corp और Siemens Energy शामिल हैं। आज 100 से अधिक कंपनियां तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली हैं।

इसके अलावा, आज तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली अन्य कंपनियों में Godfrey Phillips India, Inox India, Kansai Nerolac Paints, Sona BLW Precision Forgings, Sun Pharma Advanced Research Company, TBO TEK, Triveni Turbine और Unichem Laboratories शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी गई है।

06:00 PM: Sona BLW का मुनाफा 12% घटा

सोना बीएलडब्ल्यू का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12% घटकर ₹125 करोड़ रह गया। कंपनी का रेवेन्यू ₹891 करोड़ से घटकर ₹854 करोड़ पर आ गया, जिसमें सालाना आधार पर 4.15% की गिरावट आई।

कंपनी का EBITDA ₹250 करोड़ से घटकर ₹205 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.95% कम है। वहीं, EBITDA मार्जिन 28.06% से घटकर 24% पर आ गया।

05:55 PM: DLF का मुनाफा 18.3% बढ़ा

डीएलएफ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.3 फीसदी बढ़कर ₹763 करोड़ हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू ₹1362.35 करोड़ से बढ़कर ₹2716.70 करोड़ हो गया। इसमें सालाना आधार पर 99.41% की वृद्धि हुई है।

04:06 PM: Ramco Industries का मुनाफा 66.5% बढ़ा

रैम्को इंडस्ट्रीज ने आज तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 66.5% बढ़कर ₹66 करोड़ हो गया, जो पिछले साल 39.4 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू घटकर ₹526.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹543.2 करोड़ से 3% कम है। EBITDA ₹57 करोड़ से 19.5% बढ़कर ₹68 करोड़ हो गया।

02:55 PM: Escorts Kubota का मुनाफा बढ़कर ₹1397 करोड़ पर

Escorts Kubota के नेट प्रॉफिट में 362.58% का तगड़ा उछाल आया है। यह पिछले वित्त वर्ष के ₹302 करोड़ से बढ़कर ₹1397 करोड़ हो गया। हालांकि, इसका रेवेन्यू ₹2574 करोड़ से बढ़कर ₹2500 करोड़ पर आ गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 3% कम है। इसका EBITDA ₹322 करोड़ पर रहा, जो सालाना आधार पर स्थिर है। कंपनी का EBITDA मार्जिन 12.5% की तुलना में 13% रहा।

02:50 PM: Aditya Birla Capital का मुनाफा 12.4% उछला

आदित्य बिड़ला कैपिटल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.4% बढ़कर ₹851 करोड़ हो गया। वहीं, इसका रेवेन्यू ₹8672.6 करोड़ से बढ़कर ₹9502.6 करोड़ हो गया। यह सालाना आधार पर 9.6% अधिक है।

02:40 PM: Ather Energy को ₹178 करोड़ का नेट लॉस

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने रेवेन्यू में 78.8% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले ₹360.5 करोड़ की तुलना में ₹644.6 करोड़ हो गया। हालांकि, इसका नेट लॉस जून तिमाही में घटकर ₹178.2 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹182.9 करोड़ था।

02:32 PM: Marico का नेट प्रॉफिट 8.6% बढ़ा

FMCG कंपनी Marico ने आज 4 अगस्त को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.6% बढ़कर ₹504 करोड़ रहा। वित्तीय वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹464 करोड़ था।

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में इसका रेवेन्यू ₹3259 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के ₹2643 करोड़ से 23% बढ़ा है। मैरिको का EBITDA 4.6% बढ़कर ₹655 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह ₹626 करोड़ था।

12:25 PM: Marico के शेयरों में भी बढ़त

Marico के शेयरों में नतीजों से पहले मामूली बढ़त है। यह स्टॉक BSE पर 0.15 फीसदी बढ़कर 711.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

12:20 PM: नतीजों से पहले DLF के शेयर उछले

DLF के शेयरों में नतीजों से पहले बढ़त नजर आ रही है। यह स्टॉक इस समय BSE पर करीब एक फीसदी बढ़कर 784.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

12:20 PM: Bosch के शेयरों में 2% की तेजी

Bosch के शेयरों में आज 4 अगस्त को करीब दो फीसदी की तेजी है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.91 फीसदी उछलकर 41,150 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

12:18 PM: Ather Energy का शेयर 6% उछला

Ather Energy के शेयरों में आज तिमाही नतीजों से पहले जमकर खरीदारी हो रही है। आज के कारोबार में यह स्टॉक 6 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 368.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।