return to news
  1. Q1 Results Highlights (July 29): Asian Paints का रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा, L&T समेत कई कंपनियों के नतीजे जल्द

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (July 29): Asian Paints का रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा, L&T समेत कई कंपनियों के नतीजे जल्द

Shubham Singh Thakur

6 min read | अपडेटेड July 29, 2025, 18:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली कंपनियों में Piramal Enterprises, New India Assurance Company, Amber Enterprises India, Star Health & Allied Insurance Company, Welspun Corp और V-Guard Industries भी शामिल हैं।

Q1 Results

आज Asian Paints, GMR Airports, Varun Beverages और Larsen & Toubro अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी।

Q1 Results: वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों का सीजन जारी है। आज 29 जुलाई को कई दिग्गज कंपनियों ने नतीजों का ऐलान किया है। इनमें Asian Paints, GMR Airports, Varun Beverages, Larsen & Toubro, NTPC,GE Vernova TD India, Bank of India और Apar Industries जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

इसके अलावा, आज Piramal Enterprises, New India Assurance Company, Amber Enterprises India, Star Health & Allied Insurance Company, Welspun Corp, V-Guard Industries, International Gemmological Institute India, Deepak Fertilisers And Petrochemicals Corporation और Jubilant Pharmova भी जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। यहां हमने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी है।

04:08 PM: Strides Pharma Science का PAT 81% बढ़ा

स्ट्राइड्स फार्मा साइंस के शेयर NSE पर 3% से अधिक बढ़कर ₹953.95 प्रति शेयर पर पहुंच गए। 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 81% बढ़कर ₹114 करोड़ हो गया।

03:05 PM: NSE का मुनाफा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू घटा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14% की वृद्धि दर्ज की, जो 2924 करोड़ रुपये रहा। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 11% वार्षिक गिरावट के साथ 4,032 करोड़ रुपये रहा। लेनदेन शुल्क में वृद्धि के कारण रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 7% की वृद्धि हुई।

03:04 PM: Welspun Corp का मुनाफा 41% बढ़ा
विवरणQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलाव
शुद्ध लाभ₹350.4 करोड़₹248 करोड़↑ 41.2%
रेवेन्यू₹3,551.5 करोड़₹3,137.2 करोड़↑ 13.2%
EBITDA₹526 करोड़₹374.4 करोड़↑ 40.4%
EBITDA मार्जिन15%12%वृद्धि
02:55 PM: Deepak Fertilizers का PAT 24% उछला

दीपक फर्टिलाइजर्स का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 24% बढ़कर ₹243 करोड़ हो गया। कंपनी ने पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹195.55 करोड़ का लाभ कमाया था।

02:35 PM: Asian Paints के MD और CEO ने Q1 नतीजों पर क्या कहा?

एशियन पेंट्स के MD और CEO अमित सिंगले ने कहा, "इस तिमाही में पेंट इंडस्ट्री में मामूली तेजी देखी गई, जो शहर से डिमांड में मामूली सुधार के कारण संभव हुआ। हालांकि जून में मानसून के कारण गति धीमी पड़ गई थी। भारत में कोटिंग्स व्यवसाय से हमारा रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 0.2% कम रहा। घरेलू सजावटी पेंट्स बिजनेस ने पिछली तिमाहियों की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें 3.9% की वॉल्यूम ग्रोथ और 1.2% की रेवेन्यू गिरावट दर्ज की गई। ऑटो और प्रोटेक्टिव कोटिंग सेगमेंट में अच्छे प्रदर्शन के कारण औद्योगिक कोटिंग्स बिजनेस से रेवेन्यू में 8.8% की वृद्धि हुई। अधिक बिक्री और मार्केटिंग निवेश के कारण तिमाही के लिए ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर थोड़ा कम रहा।"

02:30 PM: Asian Paints के शेयर नतीजों के बाद उछले

Asian Paints का शेयर लगभग 2% की बढ़त के साथ 2402.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। यह कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद हुआ है।

02:25 PM: Asian Paints का मुनाफा-रेवेन्यू घटा

एशियन पेंट्स ने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1100 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 1170 करोड़ रुपये के मुनाफे से 6% कम है। कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू मामूली घटकर 8939 करोड़ रुपये रह गया, हालांकि यह अनुमान से अधिक है।

02:20 PM: Amber Enterprises का नेट प्रॉफिट-रेवेन्यू बढ़ा

अंबर एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 104 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 72.33 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 44% अधिक है। कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़कर 3449 करोड़ रुपये हो गया।

02:15PM: V-Guard Industries का PAT 25% घटा

इलेक्ट्रिकल और घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनी वी-गार्ड इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 25.38% घटकर ₹73.85 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹98.97 करोड़ था।

02:10 PM: Jubilant Pharmova का नेट प्रॉफिट 79% घटा
विवरणQ1 FY26Q1 FY25YoY बदलाव
नेट प्रॉफिट₹103 करोड़₹482 करोड़↓ 79%
रेवेन्यू₹1,878 करोड़₹1,720 करोड़↑ 9.2%
EBITDA₹267.1 करोड़₹240.7 करोड़↑ 11%
EBITDA मार्जिन14.2%14%वृद्धि
02:05 PM: Gabriel India के PAT में 8% की बढ़ोतरी

गेब्रियल इंडिया का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 7.65% बढ़कर ₹61.9 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹57.5 करोड़ था।

02:00 PM: Arvind का नेट प्रॉफिट 35% बढ़ा

टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर अरविंद लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 35.43% बढ़कर ₹53.24 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹39.31 करोड़ था।

01:57 PM: Happiest Minds का मुनाफा 12% उछला

हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट एक साल पहले के ₹51.03 करोड़ की तुलना में 11.95% बढ़कर ₹57.13 करोड़ हो गया।

12:30 PM: Asian Paints के शेयर लुढ़के

तिमाही नतीजों से पहले एशियन पेंट्स के शेयरों में बिकवाली हो रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 2,342.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

12:26 PM: कैसे रहेंगे Asian Paints के नतीजे?

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि शहरी मार्केट्स में लगातार कमजोर डिमांड और गिरते कारोबारी रुझान के कारण Asian Paints का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 3% की गिरावट से लेकर 1% की मामूली बढ़ोतरी के बीच रहने की उम्मीद है। दूसरी ओर, कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 5 फीसदी की गिरावट आने की संभावना है।

12:21 PM: Varun Beverages का नेट प्रॉफिट 5% बढ़ा

वरुण बेवरेजेज ने कैलेंडर ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 5.14% की वृद्धि दर्ज की, जो एक वर्ष पहले के ₹1,252 करोड़ की तुलना में ₹1,317 करोड़ हो गया।

विवरणQ2 CY25Q2 CY24YoY बदलाव
नेट प्रॉफिट₹1,317 करोड़₹1,252 करोड़↑ 5.14%
रेवेन्यू₹7,163 करोड़₹7,334 करोड़↓ 2.33%
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.