return to news
  1. Q1 Results Highlights (July 22): Dixon Tech का मुनाफा 68% उछला, Paytm समेत इन कंपनियों के नतीजे जारी

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (July 22): Dixon Tech का मुनाफा 68% उछला, Paytm समेत इन कंपनियों के नतीजे जारी

Upstox

4 min read | अपडेटेड July 22, 2025, 17:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q1 Results: आज नतीजे घोषित करने वाली कंपनियों में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC), Dixon Technologies, JSW Infrastructure, Colgate Palmolive (India), Paytm ऑपरेटर One97 Communications, United Breweries, Dalmia Bharat और KEI Industries शामिल हैं।

Q1 Results

Q1 Results: 22 जुलाई की बात करें तो आज 50 से ज्यादा कंपनियां जून तिमाही का रिजल्ट घोषित करेंगी।

Q1 Results Live Updates: FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का सिलसिला जारी है। कई दिग्गज कंपनियों ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। वहीं, कई ऐसी कंपनियां भी हैं, जिनके नतीजे आना बाकी है। 22 जुलाई की बात करें तो आज 50 से ज्यादा कंपनियां जून तिमाही का रिजल्ट घोषित करेंगी।

इनमें इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC), Dixon Technologies, JSW Infrastructure, Colgate Palmolive (India), Paytm ऑपरेटर One97 Communications, United Breweries, Dalmia Bharat और KEI Industries शामिल हैं।

इसके अलावा, Mahindra and Mahindra Financial Services, Shyam Metalics & Energy, CreditAccess Grameen, Kajaria Ceramics, Zensar Technologies, Blue Jet Healthcare, Schloss Bangalore, Mahanagar Gas, Zee Entertainment Enterprises, Vardhman Textiles और Kirloskar Pneumatic Company जैसी कंपनियां भी आज नतीजे घोषित करेंगी। यहां हमने आज के तिमाही नतीजों की पूरी जानकारी दी है।

04:51 PM: Q1 Results: Dixon Tech का मुनाफा 68% उछला
डिटेलआंकड़े / बदलाव
नेट प्रॉफिट₹225 करोड़ (↑ 68% YoY)
रेवेन्यू फ्रॉम आपरेशन₹12,836 करोड़ (↑ 95% YoY)
प्रति शेयर आय (EPS)₹46.47
04: 22 PM: Q1 Results: मुनाफे में लौटी फिनटेक कंपनी Paytm

FY26 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी मुनाफे में लौट आई है। तिमाही के दौरान इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 123 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में इसका घाटा ₹838.9 करोड़ था। वहीं, पिछली मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा ₹539.8 करोड़ था।

तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना 28% की बढ़त के साथ ₹1918 करोड़ हो गया। यह वृद्धि ज्यादा सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स, बढ़े हुए GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू), और फाइनेंशियल सर्विसेज के डिस्ट्रीब्यूशन से हुई।

02:45 PM: Q1 Results: Mahindra & Mahindra Financial Services के नतीजे जारी

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में ₹528.96 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह ₹497.01 करोड़ था।

02:34 PM: Q1 Results: Schloss Bangalore के नतीजे जारी

लीला होटल्स चलाने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर ने जून तिमाही में ₹8.76 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले उसे ₹74.9 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।

02:17 PM: Q1 Results: Mahanagar Gas का मुनाफा 10% बढ़ा
डिटेलQ1 FY26Q1 FY25बदलाव
नेट प्रॉफिट (PAT)₹317.89 करोड़₹288.78 करोड़↑ 10% बढ़ोतरी
रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन₹2,282.07 करोड़₹1,832.15 करोड़↑ 24.55% बढ़ोतरी
01:42 PM: Q1 Results: Vardhman Textiles के नतीजे जारी
डिटेलQ1 FY26Q1 FY25परिवर्तन
रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन₹2,385.66 करोड़₹2,308.59 करोड़↑ 3.3% वृद्धि
नेट प्रॉफिट (कंसोलिडेटेड)₹207.17 करोड़₹238.50 करोड़↓ 13.13% गिरावट
01:36 PM: Q1 Results: CRISIL का नेट प्रॉफिट 14% उछला

क्रिसिल ने अप्रैल-जून तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14.29% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले ₹150.11 करोड़ की तुलना में ₹171.57 करोड़ हो गया।

01:27 PM: Q1 Results: Colgate Palmolive का मुनाफा 12% घटा

कोलगेट पामोलिव इंडिया ने जून 2025 को समाप्त तीन महीने की अवधि के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं।

डिटेलजून तिमाही FY26 (2025)जून तिमाही FY25 (2024)बदलाव (%)
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT)₹320.62 करोड़₹363.98 करोड़-11.9% गिरावट
रेवेन्यू (राजस्व)₹1,421 करोड़₹1,486 करोड़-4.3% गिरावट
11:32 AM: Paytm के शेयरों में तेजी

पेटीएम के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली और यह स्टॉक BSE पर 2.96 फीसदी बढ़कर 1,047.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 66,899.16 करोड़ रुपये हो गया है।

11:30 AM: कैसे रहेंगे Paytm के नतीजे?

ब्लूमबर्ग का अनुमान है कि पेटीएम का एडजस्टेड नेट लॉस सालाना आधार पर औसतन ₹126.63 करोड़ रह जाएगा। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में इसका घाटा ₹838.9 करोड़ था। वहीं, पिछली मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा ₹539.8 करोड़ था।

जून तिमाही में पेटीएम का रेवेन्यू औसतन 31 फीसदी बढ़कर ₹1,968.15 करोड़ होने की उम्मीद है, जबकि एक साल पहले यह ₹1,501.6 करोड़ था। हालांकि, तिमाही आधार पर रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के ₹1911.5 करोड़ से 2.9 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।