मार्केट न्यूज़
6 min read | अपडेटेड August 13, 2025, 18:05 IST
सारांश
Q1 Results Live Updates: आज नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Jubilant Foodworks, IRCTC, Vishal Mega Mart, FACT, ITI, AIA Engineering, Deepak Nitrite, Brigade Enterprises, Brainbees Solutions और Anupam Rasayan शामिल हैं।
आज Bharat Petroleum (BPCL), Max Healthcare, Muthoot Finance, Samvardhana Motherson जैसी कंपनियां नतीजे जारी कर रही हैं।।
आज नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में Jubilant Foodworks, IRCTC, Vishal Mega Mart, FACT, ITI, AIA Engineering, Deepak Nitrite, Brigade Enterprises, Brainbees Solutions, Anupam Rasayan, Astra Microwave, Aditya Birla Fashion & Retail, Shilpa Medicare और Campus Activewear भी शामिल हैं। यहां इन कंपनियों के नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी गई है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़कर 330.5 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 308 करोड़ रुपये था।
गोल्ड लोन फाइनेंसर Muthoot Finance ने 13 अगस्त को बताया कि 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 90% बढ़कर 2,046 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि गोल्ड की कीमतों में उछाल के कारण बढ़ी लोन डिमांड के कारण हुई। पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी को 1,079 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 54% बढ़कर 5,703 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 3,704 करोड़ रुपये था।
**04:30 PM: Vishal Mega Mart का मुनाफा 37.3% बढ़ा **
Vishal Mega Mart का शुद्ध लाभ 37.3% बढ़कर ₹206 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹150 करोड़ था। इसका रेवेन्यू 21% बढ़कर ₹3140.3 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹2596.2 करोड़ था। EBITDA 25.6% बढ़कर ₹459 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹365.4 करोड़ था। इसका मार्जिन 14.6% रहा।
कैंपस एक्टिववियर ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही की तुलना में 12.5% की वार्षिक गिरावट है।
जुबिलेंट फूडवर्क्स ने 13 अगस्त को वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 67 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 51.5 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 29 फीसदी की वार्षिक वृद्धि है।
कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 1702 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 1,440 करोड़ रुपये था।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में अपने स्टैंडअलोन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 103.13% की वृद्धि दर्ज की, जो एक वर्ष पूर्व के ₹3014.77 करोड़ की तुलना में ₹6,123.93 करोड़ हो गया। इसका रेवेन्यू 1.17% बढ़कर ₹1,29,577.89 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹1,28,072.8 करोड़ था।
कंपनी का EBITDA जून तिमाही में 71.94% बढ़कर ₹9,663 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह ₹5,620 करोड़ थी। EBITDA मार्जिन 4.39% की तुलना में 7.46% रहा।
CSB Bank का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 4.7% बढ़कर 118.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 113.3 करोड़ रुपये था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4.6% बढ़कर 378.5 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 362 करोड़ रुपये थी। ग्रॉस NPA 1.84% रहा, जो पिछली दिसंबर तिमाही में 1.57% था। नेट NPA 0.66% रहा, जो दिसंबर तिमाही में 0.52% था।
आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 4.4% बढ़कर 24 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 23 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू 3% बढ़कर 1840.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 1784.5 करोड़ रुपये था।
EBITDA 2.3% घटकर 262.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 269 करोड़ रुपये था। मार्जिन 14.3% रहा, जबकि पिछले साल यह 15.1% था।
Godrej Industries ने आज अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.2 फीसदी बढ़कर 349 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 322.5 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू भी 5 फीसदी बढ़कर 4,459 करोड़ रुपये हो गया।
इसका EBITDA 18% बढ़कर 395.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 334.9 करोड़ रुपये था। मार्जिन 8.9% रहा, जबकि पिछले साल यह 7.9% था।
झींगा निर्यातक अवंती फीड्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹178.28 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के ₹128.18 करोड़ से 39% अधिक है।
ऑटोमोटिव कंपोनेंट कंपनी Samvardhana Motherson ने जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 48.51% घटकर ₹511.84 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹994.17 करोड़ था।
जून तिमाही के नतीजों से पहले IRCTC के शेयरों में मामूली बढ़त नजर आ रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 0.38 फीसदी बढ़कर 723.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
Gujarat Pipavav का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 4.8% घटकर 104.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 109.6 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू 1.8% बढ़कर 250.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 246 करोड़ रुपये था। EBITDA 1% घटकर 148 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 150 करोड़ रुपये था। मार्जिन 59.1% रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 60.8% था।
Max Healthcare का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 17% बढ़कर 345 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 295 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू 27% बढ़कर 2460 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA 23% बढ़कर 613 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 499 करोड़ रुपये था।
KFC और Pizza Hut ऑपरेटर देवयानी इंटरनेशनल ने जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 88 फीसदी घटकर 3.6 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 30 करोड़ रुपये था।
कंपनी का रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़कर 1,357 करोड़ रुपये हो गया है। इसका EBITDA 4.6% घटकर 206 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 216 करोड़ रुपये था। मार्जिन 15.2% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 17.7% था।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।