return to news
  1. Q1 Results Highlights (Aug 12): Suzlon Energy का PAT 7% बढ़ा, HAL समेत इन कंपनियों के नतीजे जारी

मार्केट न्यूज़

Q1 Results Highlights (Aug 12): Suzlon Energy का PAT 7% बढ़ा, HAL समेत इन कंपनियों के नतीजे जारी

Upstox

4 min read | अपडेटेड August 13, 2025, 08:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q1 Results: Apollo Hospitals Enterprises, Jindal Steel & Power, Zydus Lifesciences, NHPC, Lloyds Metals & Energy, Oil India, MRF, Bharat Dynamics, Cochin Shipyard और Granules India ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए।

Q1 Results Live

Q1 Results Live Updates: यह अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का आखिरी हफ्ता है।

Q1 Results Live Updates: FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का सीजन अब खत्म होने वाला है। यह अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का आखिरी हफ्ता है। आज 12 अगस्त को कई कंपनियां नतीजों का ऐलान कर रही हैं। आज की लिस्ट में HAL, ONGC, Hindalco, NSDL, Nykaa, RVNL, MRF, Suzlon Energy जैसी जानी मानी कंपनियां शामिल हैं।

इसके अलावा, आज Apollo Hospitals Enterprises, Jindal Steel & Power, Zydus Lifesciences, NHPC, Lloyds Metals & Energy, Oil India, MRF, Bharat Dynamics, Cochin Shipyard और Granules India भी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही हैं यहां हमने आज के तिमाही नतीजों की पूरी और लेटेस्ट जानकारी दी है।

04:30 PM: Suzlon Energy का PAT 7% बढ़ा

सुजलॉन एनर्जी ने मंगलवार को बताया कि 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 7.28% बढ़कर ₹324.32 करोड़ हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में ₹302.29 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

02:38 PM: HAL का नेट प्रॉफिट 4% घटा

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 1,377 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 1436 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 4% कम है। इस बीच, कंपनी का रेवेन्यू सालाना 11% बढ़कर 4,819 करोड़ रुपये हो गया।

02:36 PM: Hindalco Industries का मुनाफा 30% बढ़ा

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 4,004 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 3074 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 30% की वार्षिक वृद्धि है। इस बीच, कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 64,232 करोड़ रुपये हो गया।

02:20 PM: Alkem Labs के नेट प्रॉफिट में 22% का इजाफा

Alkem Labs ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 664 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 545 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 22% की वार्षिक वृद्धि है। इस बीच, कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 3371 करोड़ रुपये हो गया।

02:20 PM: Zydus Life का नेट प्रॉफिट 3% उछला

Zydus Life ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 1467 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 1419.90 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 3.3% अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6% बढ़कर 6573.7 करोड़ रुपये हो गया।

02:15 PM: Natco Pharma का मुनाफा 28% घटा

Natco Pharma ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 481 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 668.5 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 28% कम है। कंपनी का रेवेन्यू 2.5% घटकर 1328.9 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने अपने पात्र शेयरधारकों के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। इसके लिए 19 अगस्त को रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया है।

02:15 PM: PN Gadgil Jewellers का लाभ 96% बढ़ा

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स ने वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 96.31% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले ₹35.32 करोड़ की तुलना में ₹69.34 करोड़ रहा।

02:10 PM: Abbott India का शुद्ध लाभ 11.5% उछला

दवा निर्माता कंपनी एबॉट इंडिया का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) जून तिमाही में 11.53% बढ़कर ₹365.86 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹328.01 करोड़ था।

02:05 PM: MRF का नेट प्रॉफिट 12% लुढ़का

टायर कंपनी MRF का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड PAT 12.35% घटकर 500.47 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹571.02 करोड़ था। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹7675.69 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹7,196.45 करोड़ से 6.65% अधिक है।

02:00 PM: Kirloskar Industries का PAT 54% बढ़ा

किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 53.64 फीसदी बढ़कर ₹43.85 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹28.54 करोड़ था। किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू सालाना (YoY) 9.39% बढ़कर ₹1,705.48 करोड़ हो गया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।