return to news
  1. PVR INOX समेत कई शेयर 5% तक लुढ़के, ट्रंप ने अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर लगाया है 100% टैरिफ

मार्केट न्यूज़

PVR INOX समेत कई शेयर 5% तक लुढ़के, ट्रंप ने अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर लगाया है 100% टैरिफ

Shubham Singh Thakur

2 min read | अपडेटेड September 30, 2025, 13:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

निफ्टी मीडिया इंडेक्स आज करीब 1.25 फीसदी टूट गया है। रिपोर्ट लिखे जाने के समय इंडेक्स में शामिल 10 में से 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। Nazara Technologies में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट है, जबकि Tips Music और Sun Tv के शेयर भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

शेयर सूची

PVRINOX
--
PVR INOX

PVR INOX के शेयर आज के कारोबार में करीब 3 फीसदी तक लुढ़ककर 1068 रुपये के भाव पर आ गए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसका असर आज 30 सितंबर को मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में दिख रहा है। PVR INOX के शेयर आज के कारोबार में करीब 3 फीसदी तक लुढ़ककर 1068 रुपये के भाव पर आ गए। इसके अलावा, Prime Focus के शेयरों में भी 5 फीसदी की कमजोरी है और यह 175.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

इन शेयरों में भी गिरावट

इसका असर निफ्टी मीडिया इंडेक्स पर भी दिख रहा है और यह करीब 1.25 फीसदी टूट गया है। रिपोर्ट लिखे जाने के समय इंडेक्स में शामिल 10 में से 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। Nazara Technologies में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट है, जबकि Tips Music और Sun Tv के शेयर भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

डोनाल्ड ट्रंप ने फिल्म-मेकिंग पर लगाया है टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर कहा, "दूसरे देशों ने अमेरिका से हमारा मूवी-मेकिंग बिजनेस चुरा लिया है, ठीक वैसे ही जैसे किसी बच्चे से कैंडी चुराई जाती है।" उन्होंने आगे कहा, "इस लंबे समय से चली आ रही, कभी न खत्म होने वाली समस्या के समाधान के लिए मैं अमेरिका के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाऊंगा।"

डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से भारतीय फिल्म उद्योग पर असर पड़ने की संभावना है। भारतीय फिल्म उद्योग अमेरिका में कई भाषाओं में फिल्में निर्यात करता है, जहां प्रवासी भारतीयों के बीच इनकी काफी लोकप्रियता है। ट्रंप ने पहली बार मई में टैरिफ की धमकी दी थी। हालांकि, इसके लागू होने की कोई समय-सीमा नहीं बताई गई है।

एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि ये टैरिफ कैसे लागू किए जाएंगे, क्योंकि फिल्में और टेलीविजन शो भी डिजिटल माध्यम से वितरित किए जाते हैं। यह भी सवाल बना हुआ है कि यह उपाय विदेशी फिल्मों पर कैसे लागू होगा। यह घोषणा ट्रंप प्रशासन द्वारा फार्मा प्रोडक्ट्स पर नए टैरिफ लगाए जाने के तुरंत बाद की गई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख