return to news
  1. Prostarm Info Systems IPO subscription: आईपीओ खुलते ही टूट पड़े निवेशक, एक घंटे में ही पूरी तरह सब्सक्राइब

मार्केट न्यूज़

Prostarm Info Systems IPO subscription: आईपीओ खुलते ही टूट पड़े निवेशक, एक घंटे में ही पूरी तरह सब्सक्राइब

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 27, 2025, 12:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Prostarm Info Systems IPO subscription status day 1: कंपनी इश्यू के जरिए 168 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके तहत 1.60 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए गए। इसके लिए 95-105 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। लॉट साइज 142 शेयरों का है।

Prostarm Info Systems IPO

Prostarm Info Systems IPO: सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 मई को होने की उम्मीद है।

Prostarm Info Systems IPO: प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह आईपीओ आज 27 मई को पहले दिन कुछ घंटों में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। इसे रिपोर्ट लिखे जाने के समय तक कुल 134 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। पब्लिक इश्यू को 1.49 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 1.12 करोड़ शेयर हैं। निवेशकों के पास इसमें 29 मई तक निवेश का मौका रहेगा।

Prostarm Info Systems IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.01 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 2.09 गुना
  • रिटेल इनवेस्टर्स- 1.77 गुना
  • टोटल - 1.34 गुना
  • (BSE, 27 May 2025 | 12:09:00 PM)

Prostarm Info Systems IPO के बारे में

Prostarm Info Systems इश्यू के जरिए 168 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके तहत 1.60 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए गए। इसके लिए 95-105 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। लॉट साइज 142 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,910 रुपये का निवेश करना होगा।

सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 मई को होने की उम्मीद है। वहीं, BSE, NSE पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 3 जून तय की गई है। कंपनी के प्रमोटर राम अग्रवाल, सोनू राम अग्रवाल और विकास श्यामसुंदर अग्रवाल हैं।

Prostarm Info Systems का बिजनेस

प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड की शुरुआत जनवरी 2008 में हुई थी। यह एक भारतीय कंपनी है जो "पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स" यानी बिजली से जुड़े उपकरण डिज़ाइन करने, बनाने और बेचने का काम करती है। यह कंपनी कई तरह के पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाती है, जैसे कि UPS सिस्टम, इन्वर्टर सिस्टम, सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर सिस्टम, लिथियम-आयन बैटरी पैक और वोल्टेज स्टेबलाइज़र।

कंपनी अपने प्रोडक्ट्स खुद भी बनाती है और कुछ को कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स की मदद से तैयार करवाती है। इसके अलावा, यह कंपनी दूसरी कंपनियों की बैटरियां भी बेचती है और पुराने UPS और बैटरियों को इकट्ठा करने और नष्ट करने की सेवा भी देती है। यह भारत में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट्स के प्रोजेक्ट भी EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) के आधार पर पूरा करती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।