return to news
  1. Paradeep Parivahan IPO लॉन्च आज, कब तक निवेश का मौका, शेयर प्राइस, हर डीटेल यहां

मार्केट न्यूज़

Paradeep Parivahan IPO लॉन्च आज, कब तक निवेश का मौका, शेयर प्राइस, हर डीटेल यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 17, 2025, 09:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Paradeep Parivahan IPO आज पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कार्गो-ट्रांसपोर्टेशन सेवाएं देने वाली कंपनी के इशू पर बोली बुधवार तक लगेगी। अगले सोमवार 24 मार्च को कंपनी के शेयर्स BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं। Paradeep Parivahan Ltd. गोपालपुर, पारादीप, हल्दिया, विशाखापत्नम, जयपुर जैसे कई लोकेशन्स पर ऑपरेट करती है।

Paradeep Parivahan पोर्ट पर कार्गो हैंडलिंग से लेकर रेलवे को सेवाएं देने जैसी सर्विसेज देती है।

Paradeep Parivahan पोर्ट पर कार्गो हैंडलिंग से लेकर रेलवे को सेवाएं देने जैसी सर्विसेज देती है।

लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर कंपनी Paradeep Parivahan Ltd का आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) आज, सोमवार 17 मार्च को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो रहा है। ₹44 करोड़ के इस इशू पर बुधवार 19 मार्च तक बोली लगेगी। अगले सोमवार 24 मार्च को कंपनी के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं।

IPO डीटेल्स

Paradeep Parivahan IPO में 45.78 लाख नए शेयर्स की सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। इसके लिए प्राइस बैंड ₹93-98 का तय किया गया है। इस पर निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 1200 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1.12 लाख है।

Paradeep Parivahan IPO में बुकिंग के लिए योग्य-संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) के लिए 50% हिस्सा, खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors, NIIs) के लिए 15% का हिस्सा रिजर्व किया है।

इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Share India Capital Services Pvt Ltd है और Bigshare Services Ltd. रजिस्ट्रार हैं।

अहम तारीखें

सोमवार को लॉन्च होने के बाद बुधवार 19 मार्च तक Paradeep Parivahan IPO पर बोली लगेगी। इसके अगले दिन गुरुवार 20 मार्च को शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल होगा। शुक्रवार 21 मार्च को रीफंड और डीमैट अकाउंट में शेयर्स के ट्रांसफर के बाद अगले सोमवार 24 मार्च को कंपनी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।

IPO कैपिटल का क्या होगा?

इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी। वर्किंग कैपिटल के लिए कंपनी आईपीओ से आने वाले कैपिटल में से ₹35 करोड़ लगाए जाने का प्लान है।

क्या करती है कंपनी?

Paradeep Parivahan Ltd. पारादीप पोर्ट पर आधारित लॉजिस्टिक्स प्रवाइडर कंपनी है। यह कार्गो को हैंडल करने, पोर्ट ऑपरेट करने और पोर्ट्स के अंदर ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विसेज देने का काम करती है।

ये बड़ी मात्रा में मटीरियल के अलावा खतरनाक कार्गो तक हैंडल करती है और रेलवे को भी सेवाएं देती है। ये कस्टम हाउस क्लियरेंस जैसी सेवा भी देती है।

ये गोपालपुर, पारादीप, हल्दिया, विशाखापत्नम, जयपुर जैसे कई लोकेशन्स पर ऑपरेट करती है और सीमेंट, स्टील समेत कई सेक्टर्स को सर्विसेज देती है। मार्च 2025 तक कंपनी के 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
वित्त वर्षFY22FY23FY24
आमदनी₹187.97 करोड़₹202.47 करोड़₹211.26 करोड़
EBITDA₹20.94 करोड़₹25.12 करोड़₹34.29 करोड़
PAT₹2.84 करोड़₹6.55 करोड़₹15.02 करोड़

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख