मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 15, 2025, 07:14 IST
सारांश
Kabra Jewels Ltd का SME IPO ₹40 करोड़ का बुक बिल्डिंग इशू है। Rikhav Securities IPO ₹88.82 करोड़ का बुक बिल्डिंग इशू है।
दोनों ही बुधवार को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद शुक्रवार 17 जनवरी को बंद हो जाएंगे।
बुधवार, 15 जनवरी को दो SME IPO लॉन्च होने जा रहे हैं। Rikhav Securities IPO बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर और Kabra Jewels IPO नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लॉन्च होगा। दोनों ही बुधवार को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद शुक्रवार 17 जनवरी को बंद हो जाएंगे। इनके शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट सोमवार, 20 जनवरी को होगा जबकि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग अगले बुधवार, 22 जनवरी को होगी। यहां जानते हैं, दोनों से जुड़ी अहम बातें-
Kabra Jewels Ltd का SME IPO ₹40 करोड़ का बुक बिल्डिंग इशू है। इसमें 31.25 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड ₹121-₹128 तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 1000 शेयर्स के एक लॉट की है जिसकी कुल कीमत ₹1,28,000 है।
इस आईपीओ के लिए ऑफिशल रजिस्ट्रार है Cameo Corporate Services Ltd। Kabra Jewels का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अपने बकाये चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में निवेश करने का है। साल 2010 में बनी Kabra Jewels रीटेल ज्वेलरी बिजनेस कंपनी है। यह हीरे ले लेकर सोने-चांदी तक के जेवर बनाती है। इसके अहमदाबाद में 6 शोरूम हैं।
Rikhav Securities IPO ₹88.82 करोड़ का बुक बिल्डिंग इशू है। इसमें नए शेयर्स और ऑफर फॉर सेल, दोनों हिस्से हैं। ₹71.62 करोड़ के 83.28 नए लाख शेयर हैं जबकि ₹17.20 करोड़ के 20 लाख शेयर्स OFS पर हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹82- ₹86 का तय किया गया है।
खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 1600 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कीमत ₹1,37,600 है। इस आईपीओ का ऑफिशल रजिस्ट्रार है Link Intime India Private Ltd।
Rikhav Securities Ltd. 1995 में बनी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है। यह ब्रोकरेज, निवेश और बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं देती है। यह इक्विटी ब्रोकिंग, कैश डिलिवरी, इंट्रा-डे ट्रेडिंग, फ्यूचर और ऑप्शन में ऑपरेट करती है।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आए कैपिटल को वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में लगाने का है। इसके अलावा इससे आईटी सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर जैसे कैपिटल खर्च किए जाएंगे। बची हुई राशि को सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा।
15 जनवरी को ही Laxmi Dental IPO और Barflex Polyfilms के पब्लिक सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है। Laxmi Dental IPO पर जहां सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन के आखिर तक 16 गुना बोली लग चुकी थी, वहीं Barflex Polyfilms SME IPO में ऑफर किए गए 20,347 शेयर्स के बदले 5,31,50,000 शेयर्स पर बोली लग गई थी।
लेखकों के बारे में
अगला लेख