मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड December 11, 2024, 11:46 IST
सारांश
साल 2001 में बनी कंपनी भारत में मिडिल और लोअर मिडिल इनकम क्लास ग्रुप्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन रही है। देशभर में 28 राज्यों, 2 UTs में इसके 645 स्टोर्स हैं।
विशाल मेगा मार्ट का ₹8000 करोड़ का IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है
सुपमार्केट चेन Vishal Mega Mart का IPO 11 दिसंबर, बुधवार को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। पहले दिन इस पर 10% सब्सक्रिप्शन आ गया है। बाजार में ₹8000 करोड़ के इस IPO को लेकर गहमागहमी बनी हुई है। ये IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है और इसमें नए शेयर्स शामिल नहीं हैं।
इससे पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में कंपनी ने ₹2,400 करोड़ जुटा लिए। BSE के मुताबिक ऐंकर इन्वेस्टर्स में SBI म्यूचुअल फंड, सिंगापुर सरकार, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड, ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (MF), HDFC MF और ICICI प्रूडेंशियल MF शामिल हैं।
कुल मिलाकर 18 घरेलू MFs ने 44 योजनाओं के जरिये हिस्सा लिया, जिनकी सामूहिक हिस्सेदारी बड़े (एंकर) हिस्से की 53.33% थी। Vishal Mega Mart ने 89 फंड्स को ₹78/ शेयर के भाव पर 30.76 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं।
विशाल मेगा मार्ट को Kedaar Capital का सपॉर्ट मिला हुआ है। इसके IPO के लिए ₹74-₹78 का प्राइस बैंड तय हुआ है। IPO के लिए लॉट साइज 190 शेयर्स का रखा गया है जिनकी कुल कीमत ₹14,820 होगी। इतना न्यूनतम निवेश निवेशकों को करना ही होगा।
इस बुक बिल्डिंग ऑफर में 50% qualified institutional buyers (QIBs) के लिए, 35% खुदरा निवेशकों और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। Morgan Stanley India, ICICI Securities, Jefferies India, JP Morgan India, Intensive Fiscal Services और Kotak Mahindra Capital Company इशू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं जबकि रजिस्ट्रार है KFin Technologies Ltd।
इसमें 102.56 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। यानी इनकी बिक्री से आया कैपिटल कंपनी के खाते में नहीं जाएगा। कंपनी की विजिबिलटी और ब्रांड इमेज को इससे जरूर फायदा पहुंचेगा। कंपनी के प्रमोटर Samayat Services LLP के शेयर्स सेल पर जा रहे हैं।
सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद 16 दिसंबर को अलॉटमेंट स्टेटस फाइनल होगा और अगले दिन, 17 दिसंबर को शेयर्स डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे। इसके बाद 18 दिसंबर को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर्स की लिस्टिंग होगी। तभी लिस्टिंग प्राइस भी पता चलेगा।
साल 2001 में बनी कंपनी भारत में मिडिल और लोअर मिडिल इनकम क्लास ग्रुप्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन रही है। देशभर में 28 राज्यों, 2 UTs में इसके 645 स्टोर्स हैं। साथ ही मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी फेमस हैं। ये खुद के और थर्ड पार्टी ब्रांड्स के प्रॉडक्ट्स, जैसे कपड़े, FMCG वगैरह उपलब्ध कराती है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख