return to news
  1. PhysicsWallah IPO: ₹3,820 करोड़ जुटाने के लिए फिजिक्सवाला ने SEBI में दाखिल किए अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स, यहां जानें हर एक डीटेल

मार्केट न्यूज़

PhysicsWallah IPO: ₹3,820 करोड़ जुटाने के लिए फिजिक्सवाला ने SEBI में दाखिल किए अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स, यहां जानें हर एक डीटेल

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 08, 2025, 07:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Physicswallah IPO: एजुकेशन टेक कंपनी फिजिक्सवाला अपना आईपीओ ला रहा है और इसके लिए उसने सेबी में अपने अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर दिए हैं। कितने रुपये जुटाने का इरादा है, उस फंड से क्या करने का प्लान है? यहां जानें इन सवालों के जवाब।

फिजिक्सवाला

फिजिक्सवाला लेकर आ रहा है 3,820 करोड़ रुपये का आईपीओ

एजुकेशन टेक यानी कि शिक्षा प्रौद्योगिकी यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला ने एक्सपेंशन और विकास पहल के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) यानी कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये 3,820 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं। शनिवार को दाखिल किए गए अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स के मसौदे (यूडीआरएचपी) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर्स द्वारा कुल 720 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

दोनों प्रमोटर्स के पास है कितनी हिस्सेदारी?

दोनों प्रमोटर्स अलख पांडेय और प्रतीक बूब, ओएफएस के जरिये 360-360 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयर बेचेंगे। मौजूदा समय में, दोनों के पास कंपनी की 40.35-40.35 % हिस्सेदारी है। नोएडा स्थित फिजिक्सवाला ने कॉन्फिडेंशियल प्रि-फाइलिंग रूट के जरिए मार्च में आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे और जुलाई में बाजार नियामक की मंजूरी हासिल की थी। इसके बाद, कंपनियों को आरएचपी दाखिल करने से पहले एक अपडेटेड डीआरएचपी दाखिल करना जरूरी है।

आईपीओ से मिले फंड का कैसे होगा इस्तेमाल?

फिजिक्सवाला ने कहा कि नए शेयरों से मिले फंड में से 460.5 करोड़ रुपये नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटरों की स्थापना पर खर्च किए जाएंगे, और 548.3 करोड़ रुपये मौजूदा केंद्रों के पट्टे के भुगतान के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। कंपनी अपनी अनुषंगी कंपनी जाइलम लर्निंग में 47.2 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें नए केंद्रों के लिए 31.6 करोड़ रुपये और पट्टे के भुगतान और छात्रावासों के लिए 15.5 करोड़ रुपये शामिल हैं। इसके अलावा 33.7 करोड़ रुपये उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक को उसके केंद्रों के पट्टे के भुगतान के लिए दिए जाएंगे। 200.1 करोड़ रुपये सर्वर और क्लाउड ढांचे के लिए, 710 करोड़ रुपये मार्केटिंग पहल के लिए और 26.5 करोड़ रुपये उत्कर्ष क्लासेस में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निर्धारित किए गए हैं।

क्या-क्या करती है फिजिक्सवाला?

फिजिक्सवाला जेईई, नीट, गेट और यूपीएससी पर केंद्रित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षा तैयारी पाठ्यक्रम देती है। साथ ही यह ऑनलाइन प्लैटफॉर्म (यूट्यूब, वेबसाइट और ऐप), तकनीक-सक्षम ऑफलाइन केंद्रों और हाइब्रिड केंद्रों के जरिए कौशल विकास कार्यक्रम भी प्रदान करती है, जो ऑनलाइन शिक्षण को व्यक्तिगत सहायता के साथ जोड़ते हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।