return to news
  1. IPO लाने की तैयारी में PhonePe, जुटाएगी ₹12,000 करोड़, SEBI के पास जमा की डीटेल

मार्केट न्यूज़

IPO लाने की तैयारी में PhonePe, जुटाएगी ₹12,000 करोड़, SEBI के पास जमा की डीटेल

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 24, 2025, 14:46 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

फिनटेक दिग्गज PhonePe ने भारतीय बाजार में आईपीओ लाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास प्री-फाइलिंग रूट से दस्तावेज जमा किए हैं। वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली यह कंपनी केवल OFS के जरिए ₹12,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में है।

phonepe-ipo-walmart-owned-fintech-company

क्यों आईपीओ ला रही है कंपनी

PhonePe IPO: भारतीय फिनटेक सेक्टर की सबसे चर्चित कंपनी PhonePe अब आईपीओ के जरिए ₹12,000 करोड़ जुटाने की तैयारी कर रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के पास प्री-फाइलिंग रूट से कागजात जमा किए हैं। यह इश्यू पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) के जरिए होगा। यानी मौजूदा निवेशक ही अपनी हिस्सेदारी बेचकर पूंजी जुटाएंगे, कंपनी की तरफ से कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा।

कौन बेचेगा अपनी हिस्सेदारी?

सूत्रों के मुताबिक, इस आईपीओ में Tiger Global, Walmart और Microsoft मिलकर करीब 10% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। वॉलमार्ट पहले से PhonePe की पेरेंट कंपनी है और इस कदम को कंपनी की लिस्टिंग की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

RBI से मिली बड़ी मंजूरी

हाल ही में PhonePe को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की अंतिम मंजूरी भी मिल गई है। इसका मतलब है कि अब कंपनी छोटे और मझोले कारोबारियों (SMEs) तक अपनी सेवाएं आसानी से पहुंचा सकेगी। PhonePe ने कहा कि इस अनुमति से वह वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और उन व्यवसायों तक डिजिटल पेमेंट्स की सुविधा पहुंचाने में सक्षम होगा, जिन्हें अब तक ज्यादा सुविधा नहीं मिली थी।

कमाई के मोर्चे पर कैसी है कंपनी?

PhonePe के लिए वित्त वर्ष 2025 (FY25) काफी अहम रहा। कंपनी का घाटा घटकर ₹1,727.4 करोड़ रह गया, जो FY24 में ₹1,996.1 करोड़ था। वहीं, इसका ऑपरेटिंग रेवेन्यू 40.5% बढ़कर ₹7,115 करोड़ हो गया। खास बात यह रही कि कंपनी ने तीन गुना बढ़त के साथ टैक्स के बाद समायोजित मुनाफा ₹197 करोड़ से बढ़ाकर ₹630 करोड़ कर लिया। साथ ही, FY25 में कंपनी ने पहली बार फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव प्रदर्शन किया और ऑपरेशंस से नेट कैश फ्लो ₹1,202 करोड़ दर्ज किया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख