मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 13, 2025, 08:45 IST
सारांश
PDP Shipping IPO Allotment Status: अगर आपने पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स के आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए दो तरीके हैं- पहला तो BSE की वेबसाइट और दूसरा केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइट।
PDP Shipping & Projects के IPO को अंतिम दिन तक 1.06 गुना बुक किया गया।
शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज 13 मार्च को होगा। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर 18 मार्च 2025 को होने की उम्मीद है।
अगर आपने पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स के आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए दो तरीके हैं- पहला तो BSE की वेबसाइट और दूसरा केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइट। आप इन वेबसाइट्स पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स के आईपीओ को अंतिम दिन तक 1.06 गुना बुक किया गया। इसमें 8.9 लाख शेयर ऑफर किए गए थे, जबकि बोलियां 9.47 लाख शेयरों के लिए आईं। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से को 24 फीसदी ही सब्सक्रिप्शन मिल सका।
पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स का आईपीओ 10 मार्च से 12 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 135 रुपये तय किया गया था। कंपनी का इरादा 12.65 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत 9.37 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए इसमें कोई बिक्री नहीं हुई।
पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स एक लॉजिस्टिक कंपनी है, जो एंड टू एंड लॉजिस्टिक सॉल्यूशंस देती है, जिसमें समुद्री/हवाई माल ढुलाई, कस्टम क्लीयरेंस और प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स शामिल हैं। यह कंपनी 2009 में स्थापित हुई थी। कंपनी ग्लोबल कार्गो ट्रांसपोर्टेशन में स्पेशलिस्ट है।
अगर कंपनी के फाइनेंसेज की बात करें तो PDP Shipping and Projects ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में टोटल रेवेन्यू 20.58 करोड़ रुपये का हासिल किया था, जिसमें नेट प्रॉफिट 2.31 करोड़ रुपये का था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख