return to news
  1. PDP Shipping IPO Allotment Status: 13 मार्च को शेयरों का अलॉटमेंट, BSE, Kfin Tech पर ऐसे चेक करें स्टेटस

मार्केट न्यूज़

PDP Shipping IPO Allotment Status: 13 मार्च को शेयरों का अलॉटमेंट, BSE, Kfin Tech पर ऐसे चेक करें स्टेटस

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 13, 2025, 08:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PDP Shipping IPO Allotment Status: अगर आपने पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स के आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए दो तरीके हैं- पहला तो BSE की वेबसाइट और दूसरा केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइट।

PDP Shipping & Projects के IPO को अंतिम दिन तक 1.06 गुना बुक किया गया।

PDP Shipping & Projects के IPO को अंतिम दिन तक 1.06 गुना बुक किया गया।

PDP Shipping IPO Allotment Status: लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है।

शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज 13 मार्च को होगा। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर 18 मार्च 2025 को होने की उम्मीद है।

दो तरीकों से चेक कर सकते हैं PDP Shipping IPO का Allotment Status

अगर आपने पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स के आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए दो तरीके हैं- पहला तो BSE की वेबसाइट और दूसरा केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइट। आप इन वेबसाइट्स पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

PDP Shipping IPO allotment status: Kfin Tech की वेबसाइट चेक करने का तरीका

  • Kfin Technologies की वेबसाइट पर IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं: https://ipostatus.kfintech.com/
  • ‘Select IPO’ में ड्रॉपडाउन में से 'PDP Shipping & Projects Ltd' सेलेक्ट करें।
  • अपना PAN, ऐप्लिकेशन नंबर या डीमैट अकाउंट नंबर एंटर करें।
  • वेरिफिकेशन के लिए मांगी गई जानकारी एंटर करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

PDP Shipping IPO allotment status: BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें

  • BSE की वेबसाइट (https://www.bseindia.com) पर जाएं।
  • 'Public Issues' लिंक पर क्लिक करें।
  • राइट कॉलम पर 'Status of Issue Application' लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर, दो विकल्पों में से इक्विटी चुनें।
  • इश्यू नाम में PDP Shipping & Projects Ltd सेलेक्ट करें।
  • PAN डिटेल या एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • डिटेल चेक करने के लिए Submit पर करें।

PDP Shipping IPO कितना हुआ सब्सक्राइब?

पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स के आईपीओ को अंतिम दिन तक 1.06 गुना बुक किया गया। इसमें 8.9 लाख शेयर ऑफर किए गए थे, जबकि बोलियां 9.47 लाख शेयरों के लिए आईं। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से को 24 फीसदी ही सब्सक्रिप्शन मिल सका।

PDP Shipping IPO के बारे में

पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स का आईपीओ 10 मार्च से 12 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 135 रुपये तय किया गया था। कंपनी का इरादा 12.65 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत 9.37 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए इसमें कोई बिक्री नहीं हुई।

PDP Shipping and Projects का बिजनेस

पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स एक लॉजिस्टिक कंपनी है, जो एंड टू एंड लॉजिस्टिक सॉल्यूशंस देती है, जिसमें समुद्री/हवाई माल ढुलाई, कस्टम क्लीयरेंस और प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स शामिल हैं। यह कंपनी 2009 में स्थापित हुई थी। कंपनी ग्लोबल कार्गो ट्रांसपोर्टेशन में स्पेशलिस्ट है।

अगर कंपनी के फाइनेंसेज की बात करें तो PDP Shipping and Projects ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में टोटल रेवेन्यू 20.58 करोड़ रुपये का हासिल किया था, जिसमें नेट प्रॉफिट 2.31 करोड़ रुपये का था।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख