return to news
  1. ₹1,722 करोड़ की ब्लॉक डील के बाद क्यों लुढ़के Paytm के शेयर? यहां जानें हर डीटेल

मार्केट न्यूज़

₹1,722 करोड़ की ब्लॉक डील के बाद क्यों लुढ़के Paytm के शेयर? यहां जानें हर डीटेल

Namita Shukla

2 min read | अपडेटेड November 18, 2025, 12:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। पेटीएम के शेयर करीब 30 रुपये लुढ़क गए हैं। इस गिरावट की वजह 1,722 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील को माना जा रहा है।

शेयर सूची

PAYTM
--
पेटीएम शेयर प्राइस

पेटीएम के शेयरों में आज क्यों आई गिरावट?

Paytm Share Price: पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड के शेयरों में आज काफी गिरावट देखने को मिली। पेटीएम के शेयरों में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली, 11:50 बजे पेटीएम के शेयर 2.12% गिरकर 1,304 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे। प्रति शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इसके पीछे की वजह एक बड़ी ब्लॉक डील है, जिसमें 1.32 करोड़ शेयर, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 2.07% हैं, हाथों-हाथ बदले गए। ब्लॉक डील में शेयरों का लेनदेन 1,307 रुपये प्रति शेयर पर हुआ, जिससे डील की वैल्यू लगभग 1,722 करोड़ रुपये हो गई।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज की ब्लॉक डील ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही सूत्रों से मिली खबरों में बताया गया था कि सैफ III मॉरीशस, सैफ पार्टनर्स और एलिवेशन कैपिटल ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम की बकाया इक्विटी का 2% तक बेच सकते हैं। बिक्री के लिए मिनिमम वैल्यू 1,281 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई थी, जो पिछले बंद भाव से 3.9% कम थी और 60 दिन के लॉक-अप पीरियड के कारण इन निवेशकों द्वारा आगे हिस्सेदारी की बिक्री प्रतिबंधित थी।

मिनिमम वैल्यू और दर्शाई गई शेयर मात्रा के आधार पर, इस ट्रांजैक्शन का प्राइस 1,639.7 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद थी। आज पूरी हुई डील की वैल्यू 1,722 करोड़ रुपये है, जो दर्शाता है कि शेयरों की पूरी मात्रा उम्मीदों के अनुरूप ही रही। सितंबर तिमाही तक, SAIF III मॉरीशस के पास पेटीएम में 10.76% हिस्सेदारी थी, जबकि SAIF पार्टनर्स इंडिया IV लिमिटेड के पास 4.57% हिस्सेदारी थी, जिससे वे कंपनी के प्रमुख शुरुआती इन्वेस्टरों में से एक बन गए।

पेटीएम के शेयर 2024 में अपने ऑल-टाइम लोएस्ट लेवल लगभग 300 रुपये से चार गुना से भी अधिक बढ़ गए हैं, हालांकि शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 2,150 रुपये से नीचे ट्रेड हो रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Namita Shukla
Namita Shukla is a seasoned journalist with over 15 years of experience in Hindi media. She has worked with some of the most reputed news organizations, including Navbharat Times, Dainik Jagran, Aaj Tak, and Hindustan Times Hindi. Throughout her career, Namita has reported on a wide range of beats such as national affairs, sports, business, and entertainment, bringing clarity and depth to her reporting. In addition to her journalistic work, she is a certified fact-checker by both Google and Meta, underscoring her commitment to accuracy and ethical journalism in the digital age.

अगला लेख