return to news
  1. Park Medi World IPO: दिल्ली से पंजाब तक हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, निवेश से पहले समझें हर जरूरी बात

मार्केट न्यूज़

Park Medi World IPO: दिल्ली से पंजाब तक हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, निवेश से पहले समझें हर जरूरी बात

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड December 10, 2025, 11:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Park Medi World IPO: इस आईपीओ के तहत 770 करोड़ रुपये के 4.75 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं प्रमोटर अजीत गुप्ता द्वारा 150 करोड़ रुपये के 0.93 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जा रही है।

Park Medi World IPO

Park Medi World IPO: आईपीओ का प्राइस बैंड 154-162 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Park Medi World IPO: पार्क मेडी वर्ल्ड का आईपीओ आज 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 12 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 154-162 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 2011 में शुरू हुई पार्क मेडी वर्ल्ड लिमिटेड एक प्राइवेट हॉस्पिटल चेन है जो मुख्य रूप से उत्तर भारत में काम करती है। यहां हमने इस आईपीओ की पूरी जानकारी दी है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Park Medi World IPO का स्ट्रक्चर

पार्क मेडी वर्ल्ड के आईपीओ के तहत 770 करोड़ रुपये के 4.75 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं प्रमोटर अजीत गुप्ता द्वारा 150 करोड़ रुपये के 0.93 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जा रही है। सब्सक्रिप्शन के बाद IPO का शेयर अलॉटमेंट 15 दिसंबर 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है। BSE और NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 17 दिसंबर 2025 है।

पार्क मेडी वर्ल्ड के आईपीओ का लॉट साइज 92 शेयरों का है। एक रिटेल इन्वेस्टर को इसमें मिनिमम ₹14904 का निवेश करना होगा। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Park Medi World ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹276 करोड़

IPO से पहले पार्क मेडी वर्ल्ड ने एंकर बुक के जरिए 23 इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से ₹276 करोड़ जुटा लिए हैं। कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स को अपर प्राइस बैंड पर 1.7 करोड़ शेयर अलॉट किए।

कोटक महिंद्रा AMC, हेलिओस MF, ITI MF, टॉरस MF, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी, अबाकस एसेट मैनेजर, कार्नेलियन भारत अमृतकाल फंड, SBI जनरल इंश्योरेंस, विनरो कमर्शियल, सोसाइटे जेनरल और एल्केमी वेंचर्स फंड जैसे बड़े निवेशकों ने एंकर बुक में हिस्सा लिया।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार कंपनी नेट फ्रेश इश्यू से मिले ₹380 करोड़ का इस्तेमाल कुछ बकाया कर्ज चुकाने के लिए करेगी। ₹60.5 करोड़ का इस्तेमाल सब्सिडियरी पार्क मेडिसिटी (NCR) द्वारा नए हॉस्पिटल के डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा। ₹27.4 करोड़ कंपनी और उसकी सब्सिडियरीज द्वारा मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, बाकी फंड का इस्तेमाल इनऑर्गेनिक एक्विजिशन और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए करने की योजना है।

Park Medi World का GMP

पार्क मेडी वर्ल्ड के आईपीओ को ग्रे मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स और इनवेस्टरगेन डॉट कॉम के मुताबिक आज यह इश्यू 20.5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को 12.65 फीसदी मुनाफा होने की उम्मीद है।

ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी आईपीओ को लेकर बाजार की भावना (sentiment) का एक अनौपचारिक संकेत है। इसे स्टॉक एक्सचेंज या SEBI द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता। Upstox न तो ग्रे मार्केट ट्रेडिंग को समर्थन देता है और न ही उसे प्रोत्साहित करता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे खुद अच्छी तरह से रिसर्च करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, और तभी कोई निवेश निर्णय लें।

Park Medi World का बिजनेस

2011 में शुरू हुई पार्क मेडी वर्ल्ड लिमिटेड एक प्राइवेट हॉस्पिटल चेन है जो मुख्य रूप से उत्तर भारत में काम करती है। 31 मार्च 2025 तक इसकी कुल बेड कैपिसिटी 3000 बेड है। कंपनी 'पार्क' ब्रांड के तहत 14 मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चलाती है। सभी हॉस्पिटल नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NABH) से मान्यता प्राप्त हैं। इसके 8 हॉस्पिटल नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (NABL) से भी मान्यता प्राप्त हैं। इस नेटवर्क में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में हॉस्पिटल्स शामिल हैं।

Park Medi World का फाइनेंशियल

विवरण30 सितम्बर 202531 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स2,320.932,133.701,912.101,592.82
टोटल इनकम823.391,425.971,263.081,272.18
PAT139.14213.22152.01228.19
EBITDA217.14372.17310.30390.34
नेट वर्थ1,153.051,021.86815.98667.55
रिजर्व एंड सरप्लस1,187.771,049.40858.63653.09
कुल उधारी733.91682.07686.71575.68
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख