return to news
  1. Pace Digitek Share Price: आज क्यों उछले शेयर के दाम, कहां से मिला इतना बड़ा ऑर्डर?

मार्केट न्यूज़

Pace Digitek Share Price: आज क्यों उछले शेयर के दाम, कहां से मिला इतना बड़ा ऑर्डर?

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 23, 2025, 14:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Pace Digitek Share Price: पेस डिजिटेड को एक भारी भरकम ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयरों में तेजी देखने को मिली। पेस डिजिटेक लिमिटेड ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) से GST समेत 1,159.31 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।

शेयर सूची

PACEDIGITK
--
पेस डिजिटेक

पेस डिजिटेक के शेयरों में क्यों दिखी आज तेजी?

Pace Digitek Share Price: पेस डिजिटेक के शेयरों में आज हलचल देखने को मिली। 2-3% की तेजी के साथ पेज डिजिटेक के शेयर आज 221-222 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे थे, इनमें 4-5 रुपये की तेजी देखने को मिली। दरअसल पेस डिजिटेड को एक भारी भरकम ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयरों में तेजी देखने को मिली। पेस डिजिटेक लिमिटेड ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) से GST समेत 1,159.31 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है। पेस डिजिटेक ने शेयर मार्केट को आज इसकी जानकारी दी। इस कॉन्ट्रैक्ट में 600 मेगावाट/1200 मेगावाट घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (Battery Energy Storage System, BESS) की आपूर्ति और स्थापना के साथ-साथ DC पैकेज के लिए 10 साल की सर्विस और रखरखाव समझौता शामिल है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इस टर्नकी प्रोजेक्ट के तहत, पेस डिजिटेक कंप्लीट सिस्टम की डिजाइन और इंजीनियरिंग का काम संभालेगा, HVAC और अग्नि सुरक्षा प्रणालियों, पावर कन्वर्जन सिस्टम, बैटरी प्रबंधन प्रणाली और ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली के साथ BESS DC ब्लॉक की आपूर्ति करेगा। कंपनी PCS के साथ BMS और EMS के एकीकरण, कंप्लीट केबलिंग, टेस्टिंग, कमीशनिंग और कंप्लीट सिस्टम के ट्रायल ऑपरेशन को भी मैनेज करेगी। प्रोजेक्ट की टाइमलाइन 50% क्षमता देने के लिए 11 महीने और पूर्ण आपूर्ति के लिए 13 महीने निर्धारित की गई है। इसके बाद परीक्षण और कमीशनिंग शुरू होगी, जिसका 50% काम 14 महीनों में पूरा हो जाएगा और 16 महीनों में पूरी क्षमता से कमीशनिंग हो जाएगी।

यह ऑर्डर भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी के रूप में पेस डिजिटेक की स्थिति को और मजबूत करता है, और उच्च क्षमता वाले, तकनीकी रूप से उन्नत ऊर्जा भंडारण समाधान प्रदान करने की इसकी क्षमता को प्रदर्शित करता है। पेस डिजिटेक की लिस्टिंग 6 अक्टूबर को हुई थी। मामूली प्रीमियम के साथ पेस डिजिटेक के शेयर 225 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख