return to news
  1. Pace Digitek को मिला टाटा ग्रुप की कंपनी से ₹185.87 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों पर भी दिखा असर

मार्केट न्यूज़

Pace Digitek को मिला टाटा ग्रुप की कंपनी से ₹185.87 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों पर भी दिखा असर

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 09, 2025, 13:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Pace Digitek Share Price: पेस डिजिटेक लिमिटेड को टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड से 185.87 करोड़ रुपये का एक अहम संचालन और रखरखाव (Operation and Maintenance, O&M) कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2025 से शुरू होगा।

शेयर सूची

PACEDIGITK
--
PACEDIGITK
--
पेस डिजिटेक

पेस डिजिटेक को मिला टाटा ग्रुप की इस कंपनी से बड़ा ऑर्डर

Pace Digitek Share Price: टेलिकॉम टावर इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क समेत टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर पेस डिजिटेक लिमिटेड को टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड से 185.87 करोड़ रुपये का एक अहम संचालन और रखरखाव (Operation and Maintenance, O&M) कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। इसके तहत पेस डिजिटेक को पांच भारतीय राज्यों - आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु - में आउटसाइड प्लांट (OSP) फाइबर नेटवर्क फील्ड ऑपरेशन्स और इंसाइड प्लांट (ISP) संचालन सहित संपूर्ण प्रबंधित सेवाओं के लिए पूर्ण संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

यह कॉन्ट्रैक्ट 3.5 सालों की प्रारंभिक पीरियड के लिए है, जिसे आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकता है। निर्माण, स्थापना, कमीशनिंग, टावर निर्माण और ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने जैसी संपूर्ण टर्नकी सर्विसेज देने के लिए जानी जाने वाली इस कंपनी ने हाल ही में बैंगलोर में एक बैटरी ऊर्जा स्टोरेज प्लांट चालू किया है और अपने टर्नकी प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार जारी रखे हुए है। पेस डिजिटेक लिमिटेड के डायरेक्टर, श्री राजीव मड्डीसेट्टी ने कहा, ‘हमें बेहद गर्व और सम्मान का अनुभव हो रहा है कि टाटा टेलीसर्विसेज ने हमें यह महत्वपूर्ण संचालन और रखरखाव अनुबंध सौंपा है। यह उस विश्वास का प्रमाण है जो हमने बनाया है और दूरसंचार अवसंरचना क्षेत्र में हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले मूल्य का प्रमाण है। पेस डिजिटेक में हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और टाटा टेलीसर्विसेज के साथ इस शानदार सहयोग को अपना पूर्ण समर्थन सुनिश्चित करते हैं और बेस्ट सेवाएं प्रदान करते हैं। कुल ऑर्डर बुक 8500 करोड़ रुपये की है।’

क्या पड़ा शेयरों पर असर?

इस ऑर्डर का असर पेस डिजिटेक के शेयरों पर भी देखने को मिला है। इस खबर के बाद पेस डिजिटेड के शेयरों में करीब 1.17% की बढ़त देखने को मिली। पेस डिजिटेक के शेयर 218 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं। 6 अक्टूबर को ही पेस डिजिटेक के शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हुए थे। पेस डिजिटेक आईपीओ का इश्यू प्राइस 219 रुपये था, जबकि शेयर 225 रुपये प्रति यूनिट पर लिस्ट हुए थे।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख