return to news
  1. OYO IPO से जुड़ा आया लेटेस्ट अपडेट, किस वैल्यूएशन पर कंपनी दाखिल कर सकती है DRHP?

मार्केट न्यूज़

OYO IPO से जुड़ा आया लेटेस्ट अपडेट, किस वैल्यूएशन पर कंपनी दाखिल कर सकती है DRHP?

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 25, 2025, 12:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

OYO IPO News: ओयो अपना आईपीओ लाने की तैयारी में जोर-शोर से जुटा हुआ है। ओयो आईपीओ को लेकर कुछ लेटेस्ट अपडेट्स आए हैं। कंपनी किस वैल्यूएशन पर नजर गड़ाए हुए है, चलिए एक नजर डालते हैं हर एक डीटेल पर।

ओयो आईपीओ

ओयो आईपीओ को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है

ट्रैवल टेक कंपनी Oyo अपना आईपीओ लाने के लिए नवंबर में प्राथमिकी दस्तावेज (Draft Red Herring Prospectus, DRHP) दाखिल करने का प्लान बना रही है। कंपनी अपने आईपीओ के लिए 7 से 8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर नजर गड़ाए हुए है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। मामले से वाकिफ सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि कंपनी अगले हफ्ते अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सामने इस संबंध में प्रस्ताव रख सकती है। ओयो के आईपीओ का इंतजार इन्वेस्टर्स लंबे समय से कर रहे हैं। बजट होटल बिजनेस में ओयो का रोल काफी अहम माना जाता है।

संपर्क करने पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम ओयो की आईपीओ से जुड़े प्लान्स से संबंधित किसी भी टाइमलाइन पर टिप्पणी नहीं कर सकते, क्योंकि यह एक ऐसा फैसला है जो ओयो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा निर्देशित होगा और पूरी तरह से उनके विवेक पर निर्भर करता है। फिलहाल, ओयो अपने हितधारकों के लिए वैल्यू बढ़ाने के लिए कई रणनीतिक विकल्पों का मूल्यांकन जारी रखे हुए है।’ सूत्रों के अनुसार, प्रमुख बैंकिंग साझेदारों के साथ चर्चा हाल के सप्ताहों में तेज हो गई है। वैल्यूएशन मार्गदर्शन अब 7 से 8 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 70 रुपये प्रति शेयर) आंका गया है, जो संभावित रूप से कर पूर्व आय के 25-30 गुना के दायरे में होगा।

नवंबर में ओयो दाखिल कर सकता है DRHP

घटनाक्रम से परिचित एक व्यक्ति ने कहा, ‘नियामकों के समक्ष नवंबर में दस्तावेज दाखिल करने पर विचार किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में, सॉफ्टबैंक ने बाजार की धारणा का आकलन करने के लिए लंदन स्थित एक्सिस, सिटी, गोल्डमैन सैक्स, आईसीआईसीआई, जेएम फाइनेंशियल और जेफरीज जैसे बैंकों के साथ बातचीत की है। बाजार की प्रतिक्रिया का आकलन करने के बाद अब वे अपने फैसले को लेकर आश्वस्त हैं। कंपनी अगले सप्ताह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से संपर्क करेगी क्योंकि कंपनी विवरण तैयार कर रही है और प्रमुख रणनीतिक तत्वों को अंतिम रूप दे रही है।’

कौन है ओयो का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर?

सॉफ्टबैंक, ओयो के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक बना हुआ है। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि दाखिल किए जाने वाले संभावित दस्तावेजों में ओयो के नवीनतम पहली तिमाही के वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाया जाएगा। ओयो एक नई मूल ब्रांड पहचान शुरू करने पर काम कर रहा है जो उसके बढ़ते सेगमेंट्स को एकीकृत करेगी। इस साल की शुरुआत में, ओयो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया मंच के माध्यम से अपनी मूल इकाई ओरावेल स्टेज लिमिटेड के लिए नाम के सुझाव मांगे थे। इस प्रक्रिया के जरिए चुना गया नाम ग्रुप का नया नाम हो सकता है। ओयो अपने प्रीमियम होटल और मध्यम-बाजार से लेकर प्रीमियम कंपनी-सेवा वाले होटल के लिए एक अलग ऐप पेश करने पर भी एक्टिव रूप से विचार कर रहा है, क्योंकि इस सेगमेंट ने भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केटों में भी तेजी से वृद्धि देखी है।

भाषा इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख