return to news
  1. Oswal Pumps IPO: निवेशकों को लिस्टिंग पर 3% का मामूली मुनाफा, हर शेयर पर ₹18 का फायदा

मार्केट न्यूज़

Oswal Pumps IPO: निवेशकों को लिस्टिंग पर 3% का मामूली मुनाफा, हर शेयर पर ₹18 का फायदा

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 20, 2025, 09:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Oswal Pumps IPO: NSE के आंकड़ों के अनुसार इस IPO को 1,62,12,980 शेयरों के मुकाबले 55,80,29,976 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को 88.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी 36.70 गुना सब्सक्राइब हो गई।

Oswal Pumps ipo

Oswal Pumps के आईपीओ का इश्यू साइज 1387.34 करोड़ रुपये था।

Oswal Pumps IPO: ओसवाल पंप्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग आज 20 जून को हो गई है। कंपनी के शेयर BSE पर मामूली बढ़त के साथ खुले। इसके शेयरों की लिस्टिंग 632 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जबकि इसका ऑफर प्राइस 614 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इसके अलावा, NSE पर इसकी लिस्टिंग 634 रुपये के भाव पर हुई। निवेशकों को हर शेयर पर 18-20 रुपये यानी करीब 3 फीसदी का मामूली मुनाफा हुआ।

Oswal Pumps IPO को मिला था 34 गुना सब्सक्रिप्शन

इस आईपीओ की मार्केट में जबरदस्त डिमांड देखी गई और यह कुल 34 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹416.2 करोड़ जुटाए थे। NSE के आंकड़ों के अनुसार इस IPO को 1,62,12,980 शेयरों के मुकाबले 55,80,29,976 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को 88.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी 36.70 गुना सब्सक्राइब हो गई। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 3.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Oswal Pumps IPO के बारे में

ओसवाल पंप्स लिमिटेड के आईपीओ का इश्यू साइज 1387.34 करोड़ रुपये था। इसमें 890 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। वहीं, 497.34 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की गई। OFS में प्रमोटर विवेक गुप्ता ने शेयर बेचे।

नए इश्यू से प्राप्त फंड का उपयोग कंपनी के कुछ कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी की डेट या इक्विटी के रूप में पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ओसवाल सोलर में निवेश करने की भी योजना है। कंपनी हरियाणा के करनाल में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करेगी। इसके अलावा, कर्ज का भुगतान करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

Oswal Pumps का बिजनेस

Oswal Pumps भारत में वर्टिकली इंटिग्रेटेड सोलर पंप्स की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक है। FY22-FY25 के बीच इसका CAGR 45.07% रहा। इसे खासकर केंद्र सरकार की PM-KUSUM योजना का काफी फायदा हुआ है और 30 अप्रैल 2025 तक कंपनी ने 45 हजार से ज्यादा सोलर पंपिंग सिस्टम इस योजना के तहत सप्लाई कर दिए थे।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।