मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड November 04, 2025, 08:47 IST
सारांश
Orkla India IPO Allotment: ओरकला इंडिया आईपीओ का अलॉटमेंट 3 नवंबर को फाइनल हो गया है। इश्यू 48.74 गुना भरा था। इसकी लिस्टिंग 6 नवंबर को होनी है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 72 रुपये चल रहा है, जो 10 परसेंट मुनाफे का इशारा कर रहा है।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
Orkla India IPO Allotment: शेयर बाजार में आईपीओ का सीजन जारी है और इसी कडी में ओरकला इंडिया आईपीओ (Orkla India IPO) को लेकर बडी खबर आई है। अगर आपने भी इस आईपीओ में पैसा लगाया है, तो बडी खबर यह है कि 3 नवंबर को इसका अलॉटमेंट फाइनल हो गया है। इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। अब सबकी नजरें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हैं, जो इसी हफ्ते होने वाली है। आइए जानते हैं कि इस आईपीओ को कैसा रिस्पांस मिला और लिस्टिंग पर आपको कितना फायदा हो सकता है।
ओरकला इंडिया आईपीओ के शेयरों का बंटवारा कल यानी 3 नवंबर को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिन निवेशकों ने बोली लगाई थी, वे अब अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह जानकारी आईपीओ के रजिस्ट्रार 'केफिन टेक्नोलाजीस' (KFin Technologies) की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा, निवेशक बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना स्टेटस देख सकते हैं। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, उनके पैसे वापस आने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
यह आईपीओ 29 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 31 अक्टूबर को बंद हुआ। इन तीन दिनों में इसे निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। आंकडों के मुताबिक, 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक यह इश्यू कुल 48.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
हालांकि, इस बार रिटेल यानी छोटे निवेशकों का हिस्सा थोडा ठंडा रहा। रिटेल कैटेगरी सिर्फ 7.06 गुना ही भर पाई। असली धूम बडे निवेशकों ने मचाई। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) यानी बडे संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 117.63 गुना भरा। इसी तरह, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी भी 54.42 गुना सब्सक्राइब हुई। यह दिखाता है कि बडे निवेशकों को इस कंपनी के भविष्य पर कितना भरोसा है।
आपको बता दें कि ओरकला इंडिया का यह आईपीओ 1,667.54 करोड रुपये का था। यह एक बुक बिल्ड इश्यू था और यह पूरी तरह से आफर फार सेल (OFS) था। इसका मतलब है कि कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और निवेशक अपने 2.28 करोड शेयर बेच रहे हैं। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 695 से 730 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था।
आईपीओ में एक लाट साइज 20 शेयरों का रखा गया था। इसका मतलब है कि एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,600 रुपये (730 रुपये के ऊपरी भाव पर) का निवेश करना जरूरी था। इस इश्यू में कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी 30,000 शेयर रिजर्व रखे गए थे, जिन्हें इश्यू प्राइस पर 69 रुपये की छूट भी मिली।
अब सबसे बडा सवाल कि लिस्टिंग पर कितना मुनाफा मिल सकता है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद ग्रे मार्केट में इस शेयर को लेकर हलचल तेज है। आज, 4 नवंबर की सुबह 7 बजे के करीब, ओरकला इंडिया का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 72 रुपये पर चल रहा है।
यह जीएमपी 730 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर करीब 9.86 परसेंट के मुनाफे का संकेत दे रहा है। अगर जीएमपी का यह ट्रेंड जारी रहता है, तो ओरकला इंडिया आईपीओ की लिस्टिंग 802 रुपये (730 + 72) के आसपास हो सकती है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम केवल एक संकेत होता है और असली कीमत लिस्टिंग वाले दिन ही पता चलेगी। इस आईपीओ की संभावित लिस्टिंग डेट 6 नवंबर, 2025 तय की गई है, जब यह बीएसई और एनएसई पर ट्रेड होना शुरू होगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।