return to news
  1. OnePlus से पार्टनरशिप करते ही Optiemus Infracom के शेयरों को लगे पंख, 15% तक दिखी छलांग

मार्केट न्यूज़

OnePlus से पार्टनरशिप करते ही Optiemus Infracom के शेयरों को लगे पंख, 15% तक दिखी छलांग

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 18, 2025, 16:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एक समय Optiemus Infracom Ltd. के शेयर 15% से ज्यादा की उछाल के साथ 706.50 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, हालांकि शेयर मार्केट क्लोजिंग के समय इसके शेयर 9.03% की उछाल यानी कि 55.50 रुपये की छलांग के साथ 670.15 रुपये पर बंद हुए। ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का पूरा मालिकाना हक ऑप्टिमस इफ्राकॉम लिमिटेड के पास है।

वनप्लस

वनप्लस से साझेदारी कर Optiemus Infracom के शेयर चढ़े

चीन की स्मार्टफोन मैनुफैक्चरिंग कंपनी OnePlus ने भारत में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) बनाने के लिए Optiemus Electronics Ltd. (OEL) के साथ साझेदारी की है। इसके बाद से Optiemus Infracom Ltd. के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। एक समय Optiemus Infracom Ltd. के शेयर 15% से ज्यादा की उछाल के साथ 706.50 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, हालांकि शेयर मार्केट क्लोजिंग के समय इसके शेयर 9.03% की उछाल यानी कि 55.50 रुपये की छलांग के साथ 670.15 रुपये पर बंद हुए। ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का पूरा मालिकाना हक ऑप्टिमस इफ्राकॉम लिमिटेड के पास है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

वनप्लस के आईओटी प्रोडक्ट्स में टीडब्ल्यूएस (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) प्रोडक्ट और वायरलेस नेकबैंड (गले में पहनने वाला हीयरिंग एड) शामिल हैं। बयान के अनुसार, वनप्लस बुलेट्स वायरलेस जेड3 नेकबैंड का स्थानीय लेवल पर प्रोडक्शन शुरू हो गया है। वनप्लस ने बुधवार को बयान में कहा, ‘यह रणनीतिक साझेदारी भारत के लिए वनप्लस के लॉन्ग-टर्म दृष्टिकोण और क्षेत्र में स्थानीयकरण प्रयासों को मजबूत करने के लिए हालिया परियोजना स्टारलाइट की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’

बयान के अनुसार, ‘वनप्लस अपनी स्थानीय मैनुफैक्चरिंग क्षमताओं का विस्तार करने की दिशा में कोशिश कर रही है और अब उसने भारत में विनिर्मित अपने मौजूदा स्मार्टफोन सीरीज के अलावा नोएडा स्थित सुविधा में अपने आईओटी पोर्टफोलियो के प्रोडक्ट्स की मैनुफैक्चरिंग शुरू कर दी है।’ ओईएल बिल ऑफ मैटेरियल्स (बीओएम) के स्थानीयकरण को बढ़ाने, खर्चों को कम करने और ब्रांड की आपूर्ति सीरीज को मजबूत करने में मदद करेगा। ऑप्टिमस इंफ्राकॉम के शेयरों में पिछले एक साल में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है।

पिछले एक साल की बात करें तो शेयर 111% उछले हैं और इनमें करीब 360 रुपये की जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। ऑप्टिमस इंफ्राकॉम के शेयर ज्यादा से ज्यादा 873.80 रुपये तक पहुंचे हैं, जबकि उनका ऑलटाइम लो 14.40 रुपये है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख