मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 03, 2025, 08:47 IST
सारांश
Shreenath Paper Products IPO Allotment: ₹23.36 करोड़ के आईपीओ पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन के पहले दो दिन खास रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला था लेकिन बुकिंग बंद होने तक करीब दोगुने शेयर्स नीलामी हो गई थी। इस आईपीओ में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। BSE के SME प्लेटफॉर्म पर शेयर्स की लिस्टिंग बुधवार, 5 मार्च को हो सकती है।
Shreenath Paper Products फार्मासूटिकल से लेकर टेक्सटाइल तक कई कंपनियों को सप्लाई करती है प्रॉडक्ट्स।
जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी उन्हें मेसेज और ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd की वेबसाइट पर भी शेयर्स के अलॉटमेंट का फाइनल स्टेटस चेक किया जा सकता है।
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक Shreenath Paper Products IPO पर दोगुना बोली लग चुकी थी। इसमें सबसे आगे रहे खुदरा निवेशक जिन्होंने 3.18 गुना बुकिंग की। इस हिस्से के लिए 25.14 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बुकिंग 80 लाख शेयर्स के लिए की गई।
वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 63% ही बुक हुआ। यहां भी 24.14 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली सिर्फ 16 लाख शेयर्स के लिए लगी। इस इशू पर कुल 50.28 लाख शेयर्स के बदले 96 लाख शेयर्स के लिए सब्सक्रिप्शन आया।
दिए गए विकल्पों में से ‘इक्विटी’ सिलेक्ट करें।
इशू के नामों की लिस्ट में से Shreenath Paper Products Ltd सिलेक्ट करें।
अपना ऐप्लिकेशन नंबर या PAN डीटेल्स एंटर करें
सबमिट पर क्लिक करें और अलॉटमेंट स्टेटस देखें।
दिए गए तीन विकल्पों में से एक सर्वर लिंक चुनें।
कंपनी के नामों के ड्रॉपडाउन में से Shreenath Paper Products Ltd सिलेक्ट करें।
वेरिफिकेशन के लिए PAN, ऐप्लिकेशन नंबर या बेनिफिशरी आईडी में से एक सिलेक्ट करें और डीटेल्स एंटर करें।
सबमिट करें।
Shreenath Paper Products IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद डीमैट अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर और रीफंड मंगलवार, 4 मार्च को हो जाएगा। वहीं, बुधवार 5 मार्च को कंपनी की BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हो सकती है।
इस आईपीओ में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को जाएगा, प्रमोटर्स को नहीं। इस आईपीओ के लिए ₹44 प्रति शेयर का प्राइस फिक्स किया गया है।
खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 3,000 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1,32,000 है। Shreenath Paper Products IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Galactico Corporate Services Ltd हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख