return to news
  1. ONGC और Oil India के शेयरों में 10% तक का तगड़ा उछाल, क्रूड ऑयल में तेजी का असर

मार्केट न्यूज़

ONGC और Oil India के शेयरों में 10% तक का तगड़ा उछाल, क्रूड ऑयल में तेजी का असर

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 28, 2026, 12:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ONGC और Oil India के शेयरों में इस तेजी की वजह क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में Brent crude $67.90 प्रति बैरल और WTI crude $62.81 प्रति बैरल तक पहुंच गया है। तेल की कीमतें इसलिए बढ़ीं क्योंकि अमेरिका में आई भीषण सर्दी (winter storm) की वजह से वहां तेल उत्पादन और निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

शेयर सूची

ONGC

ONGC और Oil India के शेयरों में इस तेजी की वजह क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी है।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) और Oil India के शेयरों में आज 28 जनवरी को जमकर खरीदारी हो रही है। ONGC की बात करें तो इसमें 6.33 फीसदी की शानदार रैली नजर आ रही है और यह स्टॉक BSE पर 263.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा Oil India का शेयर तो आज करीब 10 फीसदी तक उछल गया। रिपोर्ट लिखे जाने के समय इसमें 8.34 फीसदी की बढ़त थी और यह 485.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था। इन दोनों शेयरों ने आज इंट्राडे में अपना नया ऑल-टाइम हाई छू लिया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल की क्या है वजह

ONGC और Oil India के शेयरों में इस तेजी की वजह क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में Brent crude $67.90 प्रति बैरल और WTI crude $62.81 प्रति बैरल तक पहुंच गया है। तेल की कीमतें इसलिए बढ़ीं क्योंकि अमेरिका में आई भीषण सर्दी (winter storm) की वजह से वहां तेल उत्पादन और निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अमेरिका में करीब 20 लाख बैरल प्रतिदिन (यानी कुल उत्पादन का लगभग 15%) तेल उत्पादन बंद हो गया। इतना ही नहीं, रविवार को US Gulf Coast से crude oil और LNG exports लगभग शून्य हो गए। इसका मतलब है कि दुनिया के बाजार में अचानक तेल की सप्लाई कम हो गई और जब सप्लाई घटती है, तो कीमतें बढ़ जाती हैं।

इसके अलावा कजाकिस्तान में भी उत्पादन घटने की खबर आई है, जिसने तेल की कीमतों को और सहारा दिया। साथ ही मिडिल ईस्ट में बढ़ता तनाव, खासकर अमेरिका और ईरान के बीच, भी तेल को महंगा बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर और युद्धपोत मिडिल ईस्ट पहुंच चुके हैं। इससे डर बढ़ गया है कि हालात और बिगड़ सकते हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब सप्लाई की चिंता कम होगी, तो फिर बिकवाली आ सकती है। उनका मानना है कि इस साल दुनिया में कच्चे तेल की सप्लाई ज्यादा रह सकती है।

ONGC को मिला नया कॉन्ट्रैक्ट

ONGC ने बताया कि उसने South Korea की Samsung Heavy Industries के साथ दो बड़े जहाज (Very Large Ethane Carriers – VLEC) बनाने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। ONGC ने कहा कि उसने जापान की Mitsui O.S.K. Lines (MOL) के साथ मिलकर बनाई गई अपनी जॉइंट वेंचर कंपनियों के जरिए Samsung Heavy Industries के साथ दो Very Large Ethane Carrier (VLEC) जहाजों के लिए Ship Building Contract साइन किया है। ये समझौते 27 जनवरी 2026 को पूरे हुए। कंपनी ने कहा कि यह डील भारत, जापान और साउथ कोरिया के बीच मजबूत सहयोग को दिखाती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख