return to news
  1. FY25 Q4 रिजल्ट्स के बाद फोकस में One MobiKwik Systems के शेयर, घाटे ने बढ़ाई टेंशन

मार्केट न्यूज़

FY25 Q4 रिजल्ट्स के बाद फोकस में One MobiKwik Systems के शेयर, घाटे ने बढ़ाई टेंशन

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 20, 2025, 10:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4FY25 में MobiKwik का भुगतान GMV 2.3x साल दर साल बढ़कर 331 बिलियन रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह, पेमेंट्स GMV का रेवेन्यू 2x साल दर साल बढ़कर ₹211 करोड़ हो गया। हालांकि, कंपनी ने कम योगदान मार्जिन के कारण ₹45.8 करोड़ का EBITDA घाटा दर्ज किया।

शेयर सूची

मोबीक्विक

मोबीक्विक के शेयरों पर गड़ी इन्वेस्टर्स की नजर

भारत की टॉप फिनटेक प्लैटफॉर्म में शुमार One MobiKwik Systems Ltd ने 20 मई यानी कि आज सुबह-सुबह फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के अपने आखिरी क्वार्टर के नतीजे घोषित कर दिए। MobiKwik के नतीजे कुछ खास नहीं रहे और इसका असर शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। शेयर मार्केट जब खुला तो MobiKwik के शेयर लाल निशान पर नजर आए। सुबह 10 बजे MobiKwik के शेयर 1.31% डाउन दिखे इस तरह से शेयरों के दाम में करीब 4 रुपये की गिरावट देखने को मिली। हालांकि इसके बाद इसमें कुछ सुधार भी देखने को मिला। कंपनी ने Q4FY25 के लिए रेवेन्यू में मामूली वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही में 271 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.6% बढ़कर 278 करोड़ रुपये हो गई।

Q4FY25 में कंपनी का भुगतान GMV 2.3x साल दर साल बढ़कर 331 बिलियन रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह, पेमेंट्स GMV का रेवेन्यू 2x साल दर साल बढ़कर ₹211 करोड़ हो गया। हालांकि, कंपनी ने कम योगदान मार्जिन के कारण ₹45.8 करोड़ का EBITDA घाटा दर्ज किया, निश्चित लागत में कमी के बावजूद, कंपनी घाटे में चल रही है।

कंपनी की सीएफओ, को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर उपासना टाकू ने कहा, ‘हमारे पेमेंट बिजनेस ने उल्लेखनीय मजबूती दिखाई है, जो साल-दर-साल तीन गुना बढ़ रहा है। इस साल हमारा फोकस ग्रोथ उत्प्रेरक के रूप में एआई का फायदा उठाने पर होगा। बाजार में जाने में तेजी लाने, रेवेन्यू वृद्धि को बढ़ावा देने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए मार्जिन का विस्तार करने के लिए।’ फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए, नेट इनकम बढ़कर 119.2 करोड़ रुपये हो गई, जो कि सालाना आधार पर 34% अधिक है, जो कि मुख्य रूप से 142% पर पेमेंट रेवेन्यू में मजबूत वृद्धि से प्रेरित है। योगदान मार्जिन कम रहा। रेवेन्यू मिक्स पेमेंट्स की ओर झुका, जिससे सीएम 30% कम हो गया; फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के वितरण से रेवेन्यू लेंडिंग के लिए सेक्टर की बाधाओं के बीच कम है। MobiKwik आईपीओ दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।