मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 17, 2025, 11:52 IST
सारांश
Ola Electric Mobility के शेयरों का 52-वीक हाई 157.53 रुपये और 52-वीक लो 46.94 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 70 फीसदी नीचे आ चुका है। अब कंपनी पर एक और आफत आ गई है, जिसके चलते इसमें बिकवाली हो रही है।
शेयर सूची
Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक ने खुलासा किया है कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ दिवालियापन याचिका दायर की गई है।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों का 52-वीक हाई 157.53 रुपये और 52-वीक लो 46.94 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 70 फीसदी नीचे आ चुका है।
ओला इलेक्ट्रिक ने खुलासा किया है कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ दिवालियापन याचिका दायर की गई है। यह याचिका रोस्मर्टा डिजिटल सर्विसेज द्वारा दायर की गई है। ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज, ओला की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर बिकवाली हो रही है।
Rosmerta Digital ओला की एक ऑपरेशनल क्रेडिटर है। उसने यह याचिका नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), बेंगलुरु बेंच में दाखिल की है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि ओला ने उसकी सर्विसेज के भुगतान में चूक की है, जिसके कारण कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) शुरू करने की मांग की गई है।
ओला इलेक्ट्रिक ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि रोस्मर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड, जो कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की ऑपरेशनल क्रेडिटर (ऋणदाता) है, ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 (IBC) की धारा 9 के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), बेंगलुरु में एक याचिका दायर की है।
हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने इन आरोपों को सख्ती से खारिज किया है और अपने स्टेकहोल्डर्स को भरोसा दिलाया है कि वह कानूनी सलाह लेकर इन दावों को चुनौती देगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपने हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख