return to news
  1. Ola Electric के शेयर 2 दिन में 24% क्यों भागे? भाविश अग्रवाल से समझिए कंपनी का फ्यूचर प्लान

मार्केट न्यूज़

Ola Electric के शेयर 2 दिन में 24% क्यों भागे? भाविश अग्रवाल से समझिए कंपनी का फ्यूचर प्लान

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 20, 2025, 11:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ola Electric के फाउंडर और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने भारत के कंपटीटिव ईवी सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल करने और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार के लिए एक अग्रेसिव प्लान तैयार किया है। इसे उन्होंने कंपनी के एनुअल संकल्प इवेंट में प्रस्तुत किया। इसके बाद से निवेशकों का स्टॉक पर भरोसा बढ़ा है।

शेयर सूची

Ola Electric

Ola Electric: दो दिन में इसके शेयर प्राइस में 24 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Ola Electric के शेयरों में आज 20 अगस्त को 14 फीसदी की तेजी है। यह लगातार दूसरा दिन है जब कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इसके पहले 19 अगस्त को भी यह स्टॉक करीब 9 फीसदी चढ़ गया था। इस तरह दो दिन में इसके शेयर प्राइस में 24 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। आज क तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 22115.90 करोड़ रुपये हो गया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

भाविश अग्रवाल ने बताया आगे का प्लान

Ola Electric के फाउंडर और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने भारत के कंपटीटिव ईवी सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल करने और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार के लिए एक अग्रेसिव प्लान तैयार किया है। इसे उन्होंने कंपनी के एनुअल संकल्प इवेंट में प्रस्तुत किया। इसके बाद से निवेशकों का स्टॉक पर भरोसा बढ़ा है।

मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में भाविश अग्रवाल ने कहा कि उनकी नई 4680 Bharat Cell बैटरी से लैस प्रोडक्ट्स नवरात्रि तक ग्राहकों तक पहुंच जाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 15 साल तक चल सकती है, बाकी कंपनियों की तुलना में 5 गुना ज्यादा क्षमता रखती है और केवल 15 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही Ola Electric भारत के टू-व्हीलर EV मार्केट में 25-30% हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखती है।

सप्लाई चेन और होगी मजबूत: अग्रवाल

कंपनी ने यह भी बताया कि बैटरी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की सप्लाई फिलहाल चीन से होती है, लेकिन अब जापान और कोरिया भी नए स्रोत बन रहे हैं। चूंकि भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) है और ऑस्ट्रेलिया लिथियम व मैंगनीज जैसे बैटरी मटेरियल का सबसे बड़ा सप्लायर है, इसलिए भारत अपनी सप्लाई चेन को और मजबूत कर सकता है।

Ola की मोटरबाइक को देशभर में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अभी यह 200 स्टोर्स में उपलब्ध है और कंपनी नवरात्रि तक इसे देशभर में विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही Ola ने नया Ola Pro Sport Scooter भी लॉन्च किया है, जिसमें Bharat Cell बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Ferrite Motor Technology विकसित करने पर जोर

एक और बड़ी उपलब्धि यह है कि Ola ने Ferrite Motor Technology विकसित करनी शुरू कर दी है, जो Rare Earth Magnets का विकल्प साबित होगी। कंपनी का मानना है कि भविष्य में यह तकनीक पूरी EV इंडस्ट्री के लिए Rare Earth Magnets पर निर्भरता को खत्म कर देगी।

इसके अलावा Ola ने अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Diamond Head भी पेश की है। यह बाइक केवल 2 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है और इसमें Self-Driving (Remote Summon) जैसी एडवांस्ड फीचर्स होंगे। कंपनी इसे 2027 के मध्य तक लॉन्च करने की योजना बना रही है और कीमत ₹5 लाख से कम रखने का लक्ष्य है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख