return to news
  1. Ola Electric का शेयर रिकॉर्ड हाई से 64% टूटा, गिरावट की क्या है वजह? अब कंपनी का ये है प्लान

मार्केट न्यूज़

Ola Electric का शेयर रिकॉर्ड हाई से 64% टूटा, गिरावट की क्या है वजह? अब कंपनी का ये है प्लान

Upstox

4 min read | अपडेटेड March 06, 2025, 11:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ अगस्त 2024 में 76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। आईपीओ प्राइस से तुलना करें तो स्टॉक में 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

शेयर सूची

Ola Electric के शेयरों का 52-वीक हाई 157.53 रुपये है, जिसे इसने 20 अगस्त 2024 को छू लिया था।

Ola Electric के शेयरों का 52-वीक हाई 157.53 रुपये है, जिसे इसने 20 अगस्त 2024 को छू लिया था।

Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर लंबे समय से दबाव में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 6 मार्च को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। हालांकि, यह बढ़त बरकरार नहीं रह सकी। इस समय यह स्टॉक BSE पर 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 56.84 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 25,053 करोड़ रुपये है।

Ola Electric का शेयर ऑल टाइम हाई से 64% नीचे

Ola Electric के शेयरों का 52-वीक हाई 157.53 रुपये है, जिसे इसने 20 अगस्त 2024 को छू लिया था। हालांकि, इसके बाद शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई। अब यह स्टॉक अपने 52-वीक हाई से करीब 64 फीसदी नीचे आ चुका है।

IPO प्राइस से 25% टूट चुका है Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ अगस्त 2024 में 76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। आईपीओ प्राइस से तुलना करें तो स्टॉक में 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

फोकस में हैं Ola Electric के शेयर

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर हाल ही में चर्चा में रहे हैं। कंपनी ने घोषणा की कि उसने 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने 5 मार्च को देर रात खुलासा किया कि भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय ने इसकी सब्सिडियरी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत इंसेंटिव को मंजूरी दे दी है।

क्या है Ola Electric में गिरावट की वजह?

Ola Electric का कमजोर प्रदर्शन

ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक 2W स्पेस में अच्छी बाजार हिस्सेदारी होने के बावजूद अपनी वित्तीय स्थिति में भारी गिरावट देखी है। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 13 फीसदी घटकर ₹1,045 करोड़ रह गया।

मजबूत सेल्स वॉल्यूम के बावजूद कंपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी डिलीवर करने और ऑपरेशनल प्रॉफिट जनरेट करने में विफल रही। Q3FY25 तक, कंपनी ₹460 करोड़ के ऑपरेशनल लॉस पर काम कर रही है। नतीजतन, तिमाही में शुद्ध घाटा 564 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q3FY24 में यह ₹376 करोड़ था।

Ola Electric की बिक्री में लगातार गिरावट

भले ही कंपनी की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में 25 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है, लेकिन FY25 में इसकी बिक्री तेजी से घटी है। मार्च 2024 में कंपनी ने करीब 50000 यूनिट्स बेची। जुलाई 2024 में यह घटकर 41624 पर आ गई। सितंबर 2024 में और गिरकर 24,665 यूनिट्स हो गई। फरवरी 2025 में यह सिर्फ 8,674 यूनिट्स रह गई। बिक्री में लगातार गिरावट से कंपनी के निवेशकों के लिए चिंता बढ़ गई है।

Ola Electric को मिल रहा तगड़ा कंपटीशन

ओला इलेक्ट्रिक को मजबूत कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जिनका नेटवर्क बड़ा है और बिक्री के बाद की सेवा भी बेहतर है। इन कंपनियों ने ओला से ज्यादा बिक्री हासिल की है।

फरवरी में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में सालाना आधार पर 74% की गिरावट आई, जबकि बजाज ऑटो की बिक्री 81.8% बढ़ी, हीरो मोटोकॉर्प की 52.4% बढ़ी, टीवीएस मोटर्स की 28%, एथर एनर्जी की 29% और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की 42.7% बढ़ी।

बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प जैसी स्थापित कंपनियों ने फरवरी में लगभग 43,000 गाड़ियां बेचीं, जबकि ओला इलेक्ट्रिक, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसी नई कंपनियों की कुल बिक्री लगभग 24,200 यूनिट रही।

Ola Electric के सामने और भी हैं दिक्कतें

ओला इलेक्ट्रिक को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें खराब कॉर्पोरेट गवर्नेंस भी शामिल है। इसके सीटीओ और सीएमओ, लिस्टिंग के एक साल के अंदर ही इस्तीफा दे चुके हैं। ग्राहकों में बिक्री के बाद की सेवाओं को लेकर भी असंतोष है, जिससे शेयर कीमत पर नेगेटिव असर पड़ रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने लागत कम करने के लिए करीब 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की, जो संचालन में कमजोर मैनेजमेंट को दिखाता है।

क्या है Ola Electric का आगे का प्लान

कंपनी अपने नए स्टोर्स के जरिए पूरे देश में विस्तार करने की योजना बना रही है। साथ ही, इसका लक्ष्य अगले कुछ तिमाहियों में 50,000 यूनिट्स की मासिक बिक्री हासिल कर EBITDA पॉजिटिव बनना है। हालांकि, बाजार में बढ़ते कंपटीशन के कारण कंपनी के लिए अपनी हिस्सेदारी बनाए रखना चैलेंजिंग रहेगा।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख