मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 18, 2025, 13:22 IST
सारांश
Ola Electric Share Price: निवेशक ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तेज गिरावट का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। आज ट्रेडिंग वॉल्यूम अधिक है, जिससे स्टॉक में उछाल आया है। आज BSE पर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कुल 40.32 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिससे टोटल टर्नओवर 20.29 करोड़ रुपये हो गया।
शेयर सूची
Ola Electric ने हाल ही में खुलासा किया कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ दिवालियापन याचिका दायर की गई है।
इससे पहले शेयर ने आज ही 46.32 रुपये के अपने नए 52-वीक लो को छू लिया। हालांकि, इसके बाद स्टॉक में वापसी हुई और यह 13 फीसदी चढ़ गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 157.53 रुपये है। शेयर अपने 52-वीक हाई से अभी भी 66 फीसदी नीचे है।
निवेशक ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तेज गिरावट का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। आज ट्रेडिंग वॉल्यूम अधिक है, जिससे स्टॉक में उछाल आया है। आज BSE पर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कुल 40.32 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिससे टोटल टर्नओवर 20.29 करोड़ रुपये हो गया।
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में खुलासा किया कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ दिवालियापन याचिका दायर की गई है। यह याचिका रोस्मर्टा डिजिटल सर्विसेज द्वारा दायर की गई है। ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज, ओला की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में सोमवार को जमकर बिकवाली हुई।
Rosmerta Digital ओला की एक ऑपरेशनल क्रेडिटर है। उसने यह याचिका नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), बेंगलुरु बेंच में दाखिल की है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि ओला ने उसकी सर्विसेज के भुगतान में चूक की है, जिसके कारण कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) शुरू करने की मांग की गई है।
हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने इन आरोपों को सख्ती से खारिज किया है और अपने स्टेकहोल्डर्स को भरोसा दिलाया है कि वह कानूनी सलाह लेकर इन दावों को चुनौती देगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपने हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख