मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 06:21 IST
सारांश
Ola Electric share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने मार्च में व्हीकल रजिस्ट्रेशन पर ताजा अपडेट जारी किया है। इस खबर के बाद से कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। वाहन पोर्टल के आंकड़ों के हवाले से EV कंपनी ने कहा कि मार्च में कुल 23,430 व्हीकल रजिस्टर किए गए।
शेयर सूची
Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप बढ़कर 23,399.45 करोड़ रुपये हो गया है।
दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने मार्च में व्हीकल रजिस्ट्रेशन पर ताजा अपडेट जारी किया है। इस खबर के बाद से कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। वाहन पोर्टल के आंकड़ों के हवाले से EV कंपनी ने कहा कि मार्च में कुल 23,430 व्हीकल रजिस्टर किए गए।
कंपनी के बयान के अनुसार डेली रजिस्ट्रेशन की संख्या और लंबित आपूर्ति निपटान में लगातार सुधार हो रहा है। कंपनी ने कहा, "हमने फरवरी की लंबित आपूर्ति का लगभग निपटान कर दिया है। उम्मीद है कि फरवरी-मार्च में पंजीकृत अन्य वाहनों की आपूर्ति अप्रैल 2025 तक कर दी जाएगी।"
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने मार्च 2025 में अपने ‘जेन-3’ पोर्टफोलियो की सप्लाई भी शुरू कर दी है। मार्च में उत्पादन बढ़ा दिया था। तेज आपूर्ति और बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए अप्रैल में इसे और बढ़ाना जारी रखेंगे।
फरवरी में दर्ज बिक्री में हुए अंतर के लिए ओला इलेक्ट्रिक को नया कारण बताओ नोटिस मिला है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक यह नोटिस भारत के परिवहन मंत्रालय ने जारी किया है। EV कंपनी से यह पूछा गया है कि क्या फरवरी में बेचे गए ओला स्कूटर बिना रजिस्ट्रेशन के सड़क पर हैं, क्या ओला स्कूटर बिना नंबर प्लेट के ग्राहकों को डिलीवर किए गए हैं, क्या ओला स्कूटर बिना ट्रेड के स्टोर से बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने फरवरी में बेचे और पंजीकृत किए गए कई मॉडलों के ओला स्कूटरों का डिटेल मांगा है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख