return to news
  1. Ola Electric: खराब नतीजों के बाद 6% तक लुढ़के शेयर, मैनेजमेंट बोला- अब प्रॉफिट-मार्जिन पर होगा फोकस

मार्केट न्यूज़

Ola Electric: खराब नतीजों के बाद 6% तक लुढ़के शेयर, मैनेजमेंट बोला- अब प्रॉफिट-मार्जिन पर होगा फोकस

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 30, 2025, 14:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ola Electric share price: ओला इलेक्ट्रिक का जनवरी-मार्च तिमाही में घाटा बढ़कर 870 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 416 करोड़ रुपये था। भारी डिस्काउंट और बिक्री में गिरावट के कारण कंपनी को घाटा हुआ है।

शेयर सूची

Ola Electric

Ola Electric: FY25 की मार्च तिमाही में खराब नतीजों के चलते निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है।

Ola Electric share: EV कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 30 मई को 6 फीसदी तक की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5.15 फीसदी टूटकर 50.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, FY25 की मार्च तिमाही में खराब नतीजों के चलते निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है। यही वजह है कि आज स्टॉक में बिकवाली हो रही है।

आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 22,274.69 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 157.53 रुपये और 52-वीक लो 45.55 रुपये है।

कैसे रहे Ola Electric के तिमाही नतीजे?

ओला इलेक्ट्रिक का जनवरी-मार्च तिमाही में घाटा बढ़कर 870 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 416 करोड़ रुपये था। भारी डिस्काउंट और बिक्री में गिरावट के कारण कंपनी को घाटा हुआ है। कंपनी का रेवेन्यू Q4FY25 में 62 फीसदी घटकर 611 करोड़ रुपये रह गया, जबकि Q4FY24 में यह 1598 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान व्हीकल रजिस्ट्रेशन 52 फीसदी घटकर 56,760 यूनिट रह गया। फर्म का EBITDA मार्जिन Q4FY24 में -16.4% से Q4FY25 में -101.4% तक खराब हो गया। डिलीवरी की संख्या लगभग आधी होकर 51,375 यूनिट रह गई।

Ola Electric का अब प्रॉफिट-मार्जिन पर होगा फोकस

ओला इलेक्ट्रिक के मैनेजमेंट का कहना है कि इस साल उसका फोकस प्रॉफिटेबिलिटी के साथ-साथ मार्जिन में सुधार पर होगा। कंपनी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि FY26 की पहली तिमाही के अंत तक डिलीवरी बढ़कर 65000 यूनिट हो जाएगी। इसके अलाना, फर्म को उम्मीद है कि उसका कंसोलिडेटेड EBITDA मार्जिन Q4FY25 के -101.4% से Q1FY26 में सुधरकर -25% तक हो जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।