मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 10, 2025, 13:53 IST
सारांश
Ola Electric के शेयर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की कि उसने 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। वहीं, भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय ने कंपनी को ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत इंसेंटिव को मंजूरी दे दी है।
शेयर सूची
Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का 52-वीक हाई 157.53 रुपये और 52-वीक लो 53.57 रुपये है।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का 52-वीक हाई 157.53 रुपये और 52-वीक लो 53.57 रुपये है। आज की गिरावट के साथ यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 65 फीसदी नीचे आ चुका है।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में बिकवाली की वजह छापेमारी, वाहन जब्त करने और शोरूम बंद होने की रिपोर्ट है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी रेगुलेटरी संकट में है, जिससे भारत के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों का उल्लंघन करने के लिए सरकार से वार्निंग लेटर मिल रहे हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कस्टमर्स की शिकायतों के आधार पर भारतीय राज्यों में ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज ने कंपनी पर छापेमारी की है, शोरूम बंद किए हैं, व्हीकल्स को जब्त किया है और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कंपनी के लगभग 3400 शो-रूम में से सिर्फ 100 से थोड़े ज्यादा के पास वह ट्रेड सर्टिफिकेट थे, जो मोटर वाहन अधिनियम के तहत जरूरी हैं। इसका मतलब है कि 95% से ज्यादा शो-रूम के पास गाड़ियां दिखाने, बेचने, टेस्ट राइड देने या बिना रजिस्ट्रेशन वाले दोपहिया वाहन ट्रांसपोर्ट करने के लिए जरूरी सर्टिफिकेट नहीं थे।
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया कि कम से कम छह लोकल ट्रांसपोर्ट अधिकारी ओला की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उस पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। हालांकि, ओला के प्रवक्ता ने इन रिपोर्टों को "गलत" और "पक्षपाती" बताया।
ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ अगस्त 2024 में 76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। आईपीओ प्राइस से तुलना करें तो स्टॉक में करीब 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख