मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड November 27, 2024, 17:32 IST
सारांश
Ola Electric Mobility Ltd के शेयर्स 13% से ज्यादा की बढ़त लेते दिखे। कंपनी को कमर्शल सेग्मेंट में ई-स्कूटर लॉन्च करने का फायदा मिला है।
ईवी सेक्टर में कदम आगे बढ़ाएगी कंपनी
Ola Electric Mobility के शेयर्स बुधवार को 13% के उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे। कंपनी ने मंगलवार को ₹39,999 की कीमत का ई-स्कूटर लॉन्च किया था। इसके बाद शेयर्स NSE पर 12.25% की बढ़त के साथ ₹83.15 पर और BSE पर 12.63% की बढ़त के साथ ₹82.75 की कीमत पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹36,742.21 था।
ओला ने मंगलवार को गिग वर्कर्स के लिए लंबी और छोटी, दोनों दूरी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। स्कूटर के दो वेरियंट हैं Gig+ और Gig। इनकी 50 हजार और 40 हजार रुपये है। ओला ने एक बयान में कहा था कि ये गिग रेंज बिजनेस-टू-बिजनेस पर्चेज और रेंटल्स के लिए उपलब्ध होगी।
एक बार चार्ज करने के बाद Gig स्कूटर 112 किमी चल सकते हैं। इसकी स्पीड 25 किमी/ प्रतिघंटा तक जा सकती है और इसकी 1.5kWh की बैटरी निकाली भी जा सकती है। Gig+ ज्यादा लंबी दूर तक और भारी पेलोड ले जा सकता है। इसमें 45 किमी / घंटा की टॉप-स्पीड है और सिंगल/डुअल बैटरी वाले स्कूटर की रेंज 81 किमी है।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अगरवाल ने बताया है कि इन स्कूटर्स को लॉन्च करने के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इस्तेमाल करने की प्रैक्टिस बढ़ाई जाएगी। इनकी कम कीमत हो, भरोसेमंद और सुरक्षित हों, इस पर ध्यान दिया जाएगा।
कंपनी ने Ola S1Z और S1Z+ मॉडल भी लॉन्च किए जिनकी कीमत 60 हजार और 65000 रुपये है। दोनों स्कूटर्स में 1.5kWh की डुअल बैटरी है और दोनों की रेंज 75 किमी की है। ये 70 mph की टॉप स्पीड तक जा सकते हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख