return to news
  1. Ola Electric Mobility Ltd Block Deal: ₹731 करोड़ के लेन-देन के बाद शेयर हुए धड़ाम

मार्केट न्यूज़

Ola Electric Mobility Ltd Block Deal: ₹731 करोड़ के लेन-देन के बाद शेयर हुए धड़ाम

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 03, 2025, 11:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ola Electric Block Deal: उपलब्ध डेटा के अनुसार, ब्लॉक डील में कंपनी के 14.22 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है। जिन शेयरों को बेचा गया है, उनके नंबर्स ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की कुल बकाया इक्विटी का 3.23% है।

शेयर सूची

ओला इलेक्ट्रिक शेयर प्राइस

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ब्लॉक डील

Ola Electric Mobility Ltd Block Deal: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार यानी कि आज शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिली। 11 बजे करीब ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर 6-7% गिरकर 50 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे थे। दरअसल ट्रेडिंग सेशन के शुरुआती मिनटों में 731 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में यह गिरावट देखने को मिली।

CNBC-TV18 की खबर के मुताबिक, उपलब्ध डेटा के अनुसार, ब्लॉक डील में कंपनी के 14.22 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है। जिन शेयरों को बेचा गया है, उनके नंबर्स ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की कुल बकाया इक्विटी का 3.23% है। सूत्रों ने बताया कि इस लेन-देन में हुंडई मोटर कंपनी के विक्रेता (Seller) होने की संभावना है। शेयरों का लेन-देन औसतन 51.4 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ, जो सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से कम है।

मार्च तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, हुंडई मोटर कंपनी के पास ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में 2.47% हिस्सेदारी थी। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजों की रिपोर्ट की, जहां इसका शुद्ध घाटा पिछले साल से बढ़ा, जबकि साल-दर-साल आधार पर इसके रेवेन्यू में 62% की गिरावट आई। हालांकि, कंपनी ने चालू तिमाही के लिए आशावादी मार्गदर्शन साझा किया है, जिसमें रेवेन्यू ग्रोथ के साथ-साथ अपने ग्रॉस मार्जिन में विस्तार की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक पर अपने टारगेट प्राइस को 50 रुपये से घटाकर 30 रुपये कर दिया है, जबकि स्टॉक को अपनी पिछली रेटिंग ‘कम करें’ (reduce) से घटाकर ‘बेचें’ (sell) कर दिया है।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ओला इलेक्ट्रिक ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) के मोर्चे पर इनकम में घाटे की रिपोर्ट करती रहेगी। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर था। जबकि ऑल-टाइम हाई की बात करें तो यह 157.40 रुपये प्रति शेयर तक जा चुका है। हालांकि ओला इलेक्ट्रिक का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में लगातार गिरा है और इस ब्लॉक डील का असर भी ओला शेयरों पर देखने को मिल रहा है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।