मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 27, 2025, 08:20 IST
सारांश
Nvidia Earnings: Nvidia ने तिमाही के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि $0.01 प्रति शेयर डिविडेंड 2 अप्रैल 2025 को दिया जाएगा।
Nvidia CEO जेनसेन ह्वांग का कहना है कि AI लाइट की स्पीड से आगे बढ़ रहा है।
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia ने चौथी तिमाही में अपनी आमदनी में 78% का इजाफा हासिल किया है। 26 जनवरी को खत्म हुए Nvidia के वित्त वर्ष के साथ चौथी तिमाही में कंपनी की आमदनी $39.3 अरब रही। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की आमदनी $22.1 अरब थी।
वहीं, FY25 की आमदनी पिछले साल की तुलना में 114% ज्यादा $130.5 अरब रही। पिछले साल यह $60.9 अरब थी। Q4 FY25 में GAAP कमाई प्रति डाइल्यूटेड शेयर (Generally Accepted Accounting Principles) 82% बढ़कर $0.89 पर पहुंच गई। यह पिछले साल $0.49 थी।
Nvidia के संस्थापक और सीईओ जेनसेन ह्वांग का कहना है कि Blackwell के लिए डिमांड अद्भुत है। ट्रेनिंग के लिए कम्प्यूट जोड़ने से मॉडल ज्यादा स्मार्ट बनता है और ज्यादा थिंकिंग के लिए कम्प्यूट जोड़ने से इसके जवाब स्मार्ट होते हैं।
जेनसेन ने बताया कि Blackwell AI सुपरकंप्यूटर का बड़े स्तर पर उत्पदान सफलतापूर्वक बढ़ाया गया है जिससे पहली तिमाही में अरबों डॉलर की सेल हुई है।
उनका कहना है कि AI लाइट की स्पीड से आगे बढ़ रहा है। एजेंटिक और फिजिकल AI बड़ी उद्योगों में भारी बदलाव करने के लिए नई AI लहर का रास्ता तैयार कर रहै हैं।
अपनी आमदनी का ब्योरा देने के अलावा Nvidia ने तिमाही के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि $0.01 प्रति शेयर डिविडेंड 2 अप्रैल 2025 को दिया जाएगा। इसके लिए रेकॉर्ड डेट 12 मार्च 2025 तय की गई है।
Nvidia को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में आमदनी $43 अरब के आसपास हो सकती है। GAAP और नॉन-GAAP ग्रोस मार्जिन 70.6% और 71.0% के आसपास हो सकते हैं।
GAAP ऑपरेटिंग एक्सपेंस $5.2 अरब के करीब होने की संभावना है जबकि नॉन-GAAP ऑपरेटिंग एक्सपेंस $3.6 अरब हो सकता है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख